अपने राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार के हिस्से के रूप में जेएसडब्ल्यू पेंट्स ने मध्य प्रदेश के बाजार में ली एंट्री



भोपाल, इंदौर और जबलपुर में प्रॉडक्ट रोल-आउट शुरू हुआ

मध्य प्रदेश के हर घर के लिए कोई भी कलर, कीमत एक, ऑफर का वादा 

मार्च 2022 तक पूरे मध्य प्रदेश के सभी लोकल मार्केट्स में उपस्थिति बनाने की उम्मीद है



इंदौर 18 अगस्त, 2021: भारत की पर्यावरण-अनुकूल पेंट बनाने वाली कंपनी और 13 बिलियन अमेरिकी डॉलर के जेएसडब्ल्यू समूह का हिस्सा जेएसडब्ल्यू पेंट्स ने मध्य प्रदेश के बाजार में प्रवेश किया है। 2019 में लॉन्च किए गए, जेएसडब्ल्यू पेंट्स ने दक्षिण और पश्चिम के बाजारों में पहले ही मजबूत उपस्थिति दर्ज करा ली है। अब एक पैन-इंडिया प्लेयर बनने के लिए यह उत्तर, मध्य और पूर्वी क्षेत्रों में अपने ऑपरेशन को बढ़ा रहा है। मध्य प्रदेश में इसकी एंट्री इसी राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार का हिस्सा है। जेएसडब्ल्यू पेंट्स ने भोपाल, इंदौर और जबलपुर में 1808 रंगों वाले पेंट्स के अपने ऑल वाटर-बेस्ड पोर्टफोलियो को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। कंपनी का लक्ष्य मार्च 2022 तक मध्य प्रदेश के सभी स्थानीय बाजारों में अपनी मजबूत उपस्थिति स्थापित करना है। 


जेएसडब्ल्यू पेंट्स की उत्तर, मध्य और पूर्वी रीजन में अपने ऑपरेशन को बढ़ाने के लिए 750 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है। इन निवेशों का इस्तेमाल मध्य प्रदेश और अन्य नए बाजारों के ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए, मौजूदा पेंट-मैन्यूफैक्चरिंग कैपिसिटीज का विस्तार करने के साथ-साथ अन्य मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूटिंग पहलों में लिए किया जाएगा।


मध्य प्रदेश में अपनी एंट्री के बारे में बताते हुए, जेएसडब्ल्यू पेंट्स के मार्केटिंग की वाइस प्रेसिडेंट, सुश्री अनुराधा बोस कहा, “हमें इस खूबसूरत राज्य के बाजार में प्रवेश के हिस्से के रूप में मध्य प्रदेश के हर घर को, कोई भी रंग- कीमत एक का लाभ का ऑफर देते हुए खुशी हो रही है। भारत में पहली बार, हमारे ग्राहक, यहां अपने घर के लिए रंग चुनते समय मूल्य निर्धारण पारदर्शिता का लाभ उठाएंगे। पर्यावरण के अनुकूल होने पर फोकस करने के साथ, लकड़ी और मेटल सहित सभी सतहों के लिए पेंट की हमारी वाटर-बेस्ड रेंज यह सुनिश्चित करेगी कि हम मध्य प्रदेश के हर घर की पेंटिंग की जरूरतों को पूरा कर सकें।”


जेएसडब्ल्यू पेंट्स के वाइस प्रेसिडेंट सेल्स, श्री श्रीवत्सन विजयराघवन के अनुसार, “मध्य प्रदेश में, पेंट चुनने में ग्राहकों की भागीदारी बढ़ रही है। इस राज्य में हमारे कस्टमर्स खूब ट्रेवेल करते हैं और सबसे अच्छी गुणवत्ता वाले प्रॉडक्ट्स की तलाश में रहते हैं। हर प्रॉडक्ट बाजार में मौजूदा ऑफर्स की तुलना में ग्लोबल बेस्ट प्रैक्टिसेस और बेहतर फीचर्स से लैस होता है। हमारे उपभोक्ताओं की हमारे प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो तक आसान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए कि हम मध्य प्रदेश में खुदरा विक्रेताओं(रिटेलर्स) का एक मजबूत नेटवर्क तैयार कर रहे हैं। इसका मकसद हमारे उपभोक्ताओं को उनकी पेंट और पेंटिंग के सफर को सरल, तेज और पक्का बनाने में मदद करना है।



जेएसडब्ल्यू पेंट्स के 'एनी कलर वन प्राइस' ऑफर के माध्यम से, कंपनी एक ही कीमत पर 1808 रंगों की पेशकश कर रही है। यह एक इंडस्ट्री-फर्स्ट ऑफरिंग है जिसने पूरे पेंट बाजार में हलचल मचा दी है। इस अनूठे ऑफर को एक इंटिग्रेटेड मार्केटिंग कैंपेन के साथ जीवंत बनाया जाएगा जो जल्द ही मध्य प्रदेश में शुरू किया जाएगा। मार्केटिंग कैंपेन का हमारे उपभोक्ताओं, चैनल पार्टनर्स और इंफ्लुएंसर्स के साथ एक मजबूत जमीनी जुड़ाव होगा।


जेएसडब्ल्यू पेंट्स, प्रॉडक्ट रेंज हैलो, ऑरस और पिक्सा के तहत वाटर बेस्ड पेंट्स ऑफर करता है। हैलो एक्वाग्लो लकड़ी और धातु की सतहों के लिए कंपनी की पेशकश है। इसके अलावा, यह अपनी आईब्लॉक(IBlok) रेंज के तहत वॉटरप्रूफिंग प्रॉडक्ट भी पेश करता है। ये कंप्लीट वाटर-बेस्ड प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो की पेशकश करने वाली भारत की एकमात्र कंपनी है। पर्यावरण के अनुकूल होने के कारण, ये पेंट प्रॉडक्ट्स सॉल्वैंट्स का इस्तेमाल नहीं करते हैं, वीओसी पर कम हैं और परिवार के अनुकूल हैं। मध्य प्रदेश के बाजार में अपनी सेवाओं के हिस्से के रूप में, उपभोक्ता जेएसडब्ल्यू पेंट्स बडी सर्विसेस की मदद ले सकते हैं, जहां कंपनी के प्रतिनिधि ग्राहकों को उनके घर पर पेंट से संबंधित प्रश्नों के संबंध में व्यक्तिगत तौर पर मदद करेंगे। कलरविस्टा टच(Colourvista Touch) मोबाइल ऐप को ग्राहक के घर पर में रंगों को विजुअलाइज (कल्पना) करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे उन्हें निर्णय लेने में आसानी होगी। 


जेएसडब्ल्यू पेंट्स के बारे में: जेएसडब्ल्यू पेंट्स, भारत की पर्यावरण-अनुकूल पेंट बनाने वाली कंपनी और डाइवर्सिफाइड 13 बिलियन अमेरिकी डॉलर वाले जेएसडब्ल्यू ग्रुप का हिस्सा है। जेएसडब्ल्यू ग्रुप स्टील, एनर्जी, इंफ्रास्ट्रक्चर, सीमेंट, स्पोर्ट्स और वेंचर कैपिटल जैसे सेक्टर्स में दखल रखने वाला भारत का प्रमुख बिजनेस ग्रुप है। मई 2019 में लॉन्च किए गए, जेएसडब्ल्यू पेंट्स का उद्देश्य उपभोक्ताओं को सुंदर सोचने के लिए प्रेरित करना है क्योंकि सुंदर विचार ही दुनिया को खूबसूरत बनाते हैं। यह कंपनी जिस तरह से अपने बिजनेस का संचालन करती है, उसके हर पहलू पर "थिंक ब्यूटीफुल" का विस्तार करती है। वाटर बेस्ड पेंट के एनवायरमेंट-फ्रेंडली पोर्टफोलियो की ऑफरिंग से लेकर पेंट्स के मूल्य निर्धारण में पारदर्शिता लाने वाली "एनी कलर वन प्राइस" जैसी अपनी क्रिएटिव पहल तक। जेएसडब्ल्यू पेंट्स बडी एक और ऐसी पहल है जिसमें उपभोक्ताओं को रंग और उत्पाद चयन में पर्सनल अटेंशन और सहायता की पेशकश की जाती है। कंपनी की वर्तमान में दो मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स हैं, पहली महाराष्ट्र के वासिंद में एक इंडस्ट्रियल कोटिंग फेसिलिटी और कर्नाटक के विजयनगर में प्रति वर्ष 115,000केएल की क्षमता के साथ डेकोरेटिव पेंट्स फेसिलिटी। बहुत कम समय में ही, यह भारत में सबसे बड़ी इंडस्ट्रियल कॉइल कोटिंग्स कंपनी बन गई है। बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर्स आयुष्मान खुराना और आलिया भट्ट, जेएसडब्ल्यू पेंट्स को एंडोर्स कर रहे हैं।

Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image
न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल और लॉस एंजिल्स फिल्म अवार्ड्स में प्रशंसा बटोरने के बाद, रजित कपूर, मानव विज और साहिल मेहता अभिनीत 'बिरहा-द जर्नी बैक होम' अब 'द ओटावा इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स' में चुनी गई है_
Image
The impact of stress on Psoriasis
Image