शिव सेना के दबाव में आके जावेद अख़्तर ने मेरे ख़िलाफ़ केस फाइल किया, कंगना रनौत ने कहा* कंगना मानहानि मामले में कोर्ट में पेश हुईं कंगना रनौत, सुनवाई 1 अक्‍टूबर तक टली




मुंबईः गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) द्वारा बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ दायर मानहानि केस में उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. इस मामले में एक्ट्रेस के लिए आज का दिन काफी अहम साबित हुआ है| . जावेद अख्तर मानहानि मामले में आज कंगना को मुंबई की अंधेरी कोर्ट में पेश हुई थी  और उनकी सुनवाई 1 अक्टूबर तक टाली गई.  कंगना ने ट्रांसफर ऑफ एप्लिकेशन दायर किया है इस पर सुनवाई 15 नवंबर को होगी.


इस पूरे मामले पर कंगना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल Koo शिव सेना पार्टी के खिलाफ सीधा निशाना साधा है और कहा है शिव सेना के दबाव में आके जावेद अख़्तर  ने उनके खिलाफ  ख़िलाफ़ केस फाइल किया गया था || इसी के साथ साथ वो ये भी कहती है की वो एक योद्धा हैं और  वे पूरी  आर्मी का सामना कर सकती है अपने अंदाज़ में | 


 

*पिछली सुनवाई में नहीं हुई थी कंगना हाज़िर* 

पिछली सुनवाई में कंगना कोर्ट में हाजिर नहीं हुईं थीं. उनके वकील ने उनके हाजिर ना होने की वजह उनकी खरतबीयत बताई थी. तब मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने अभिनेत्री की हेल्थ को ध्यान में रखते हुए गीतकार जावेद अख्तर द्वारा दायर मानहानि केस की सुनवाई में अभिनेत्री को पेश होने से छूट दे दी थी.



इसके, साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा था कि अगर वह अगली सुनवाई में पेश नहीं होती हैं तो उनके खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी किया जा सकता है. यानी गीतकार जावेद अख्तर पर गंभीर आरोप लगाने वाली कंगना रनौत अब इस मामले में फंसती नजर आ रही हैं. 14 सितंबर को हुई सुनवाई में कंगना के नहीं आने पर कोर्ट ने तीखी टिप्पणी की थी. जिसके तहत अगर आज कंगना नहीं पेश हुईं तो उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है.

Popular posts
जितेन्द्र न्यू ईवी टेक अब बिहार में भी; नालंदा और रोहतास में नए डीलरशिप्स की शुरुआत
Image
ज़नपल्स (ज़नरूफ टेक प्राइवेट लिमिटेड) ने एनर्जी सेक्टर में स्टार्टअप इंडिया द्वारा नेशनल स्टार्टअप अवॉर्ड 2021 किया अपने नाम
Image
नर्मदा परिक्रमा पथ को सर्व सुविधा युक्त बनाया जाएगा-- मंत्री श्री वर्मा
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा • पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है • द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
Image
Unlocking the Power of Homeopathy: Naturally Treat PCOS-Induced Hair Loss Without Side Effects
Image