शिव सेना के दबाव में आके जावेद अख़्तर ने मेरे ख़िलाफ़ केस फाइल किया, कंगना रनौत ने कहा* कंगना मानहानि मामले में कोर्ट में पेश हुईं कंगना रनौत, सुनवाई 1 अक्‍टूबर तक टली




मुंबईः गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) द्वारा बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ दायर मानहानि केस में उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. इस मामले में एक्ट्रेस के लिए आज का दिन काफी अहम साबित हुआ है| . जावेद अख्तर मानहानि मामले में आज कंगना को मुंबई की अंधेरी कोर्ट में पेश हुई थी  और उनकी सुनवाई 1 अक्टूबर तक टाली गई.  कंगना ने ट्रांसफर ऑफ एप्लिकेशन दायर किया है इस पर सुनवाई 15 नवंबर को होगी.


इस पूरे मामले पर कंगना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल Koo शिव सेना पार्टी के खिलाफ सीधा निशाना साधा है और कहा है शिव सेना के दबाव में आके जावेद अख़्तर  ने उनके खिलाफ  ख़िलाफ़ केस फाइल किया गया था || इसी के साथ साथ वो ये भी कहती है की वो एक योद्धा हैं और  वे पूरी  आर्मी का सामना कर सकती है अपने अंदाज़ में | 


 

*पिछली सुनवाई में नहीं हुई थी कंगना हाज़िर* 

पिछली सुनवाई में कंगना कोर्ट में हाजिर नहीं हुईं थीं. उनके वकील ने उनके हाजिर ना होने की वजह उनकी खरतबीयत बताई थी. तब मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने अभिनेत्री की हेल्थ को ध्यान में रखते हुए गीतकार जावेद अख्तर द्वारा दायर मानहानि केस की सुनवाई में अभिनेत्री को पेश होने से छूट दे दी थी.



इसके, साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा था कि अगर वह अगली सुनवाई में पेश नहीं होती हैं तो उनके खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी किया जा सकता है. यानी गीतकार जावेद अख्तर पर गंभीर आरोप लगाने वाली कंगना रनौत अब इस मामले में फंसती नजर आ रही हैं. 14 सितंबर को हुई सुनवाई में कंगना के नहीं आने पर कोर्ट ने तीखी टिप्पणी की थी. जिसके तहत अगर आज कंगना नहीं पेश हुईं तो उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है.

Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
पीएम मोदी ने किया एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट का शिलान्यास, जाने इस एयरपोर्ट की खासियत....
Image
कल की सेहत के लिए स्वस्थ होने के लिए उपयुक्त हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image