गायक जुबिन नौटियाल ने अपनी फैन और केबीसी 13 की विजेता, हिमानी बुंदेला को आगरा में उनके घर जाकर चौंका दिया।



_अपनी आवाज से सभी की प्लेलिस्ट में जगह बनाने वाले सिंगर अब उनके दिलों में भी जगह बना रहे हैं_


आगरा की एक दृष्टिबाधित युवा शिक्षिका हिमानी बुंदेला 1 सितंबर 2021 को केबीसी 13 की पहली करोड़पति बनीं। कौन बनेगा करोड़पति 13 के होस्ट अमिताभ बच्चन ने हिमानी बुंदेला की उनके पसंदीदा गायक जुबिन नौटियाल से बात करने की इच्छा को पूरा किया, जो वर्तमान में लाखों दिलों को अपनी दिलखुश आवाज से जीत रहे हैं। जुबिन नौटियाल से मिलना उनका सपना  था और उन्होंने शो जीतने के बाद उन्हें एक वॉयस मैसेज भी भेजा। उनकी मासूमियत से  प्रभावित होकर, गायक जुबिन नौटियाल ने उन्हें सरप्राइज़ करने का फैसला किया। हिमानी की  बहन की मदद से सरप्राइज देने की योजना बनाई गई और जुबिन की टीम ने आगे बढ़कर सभी जरूरी इंतजाम किए।


जुबिन ने एक पत्रकार के रूप में आगरा में उनके घर का दौरा किया। बातों के दौरान जब उन्होंने जुबिन से मिलने की इच्छा जाहिर की और अपने पसंदीदा गीतों में से एक ‘खुशी जब भी तेरी’ गाया, तो गायक ने उस सॉन्ग को इंटरव्यू के बीच गा दिया और हिमानी ने महसूस किया कि उनके पसंदीदा कलाकार उनके ठीक बगल में बैठें हैं। उसके बाद पूरा माहौल भावनात्मक हो गया और फिर जब जुबिन ने ‘खुशी जब भी तेरी’ सॉन्ग गाया तो हिमानी को विश्वास नहीं हो रहा था। वीडियो क्लिप देख कर आपको मानवता पर विश्वास हो जाएगा और उससे यह भी दिखता है कि जुबिन कितने विनम्र और जिंदादिल इंसान हैं!


जुबिन ने कहा, 'जब हिमानी ने मुझे शो के बाद एक वॉयस नोट भेजा तो ये वास्तव में मेरे दिल को छू गया था और फिर मैंने हिमानी से मिलने की ठान ली था। जब मैं हिमानी से मिलने उनके घर पहुंचा, तो वहाँ का माहौल इतना प्यार भरा था और उन्होंने व उनके परिवार वालों ने बहुत दिल से मेरा स्वागत किया था। उनके जैसे प्रशंसकों से मिलने और बातचीत करके मुझे बहुत खुशी हो रही है जिसका मैं बयान नहीं कर सकता। वे हमारे देश का भविष्य हैं और मुझे भारत के सभी हिस्सों से ऐसे प्रतिभाशाली लोगों को आगे आता देखकर बहूत खुशी होती है। उनका स्नेह और प्यार ही मुझे और अच्छा करने और लोगों के बीच प्यार बांटने के लिए प्रेरित करता है।


एक छोटे शहर से आयी हुई लड़की के लिए यह सपने के पूरा होने जैसा था। हिमानी अपने पसंदीदा कलाकार से मिलकर और उनके एक वॉयस नोट को क्विज़ शो में दिखा देने से बेहद उत्साहित थी। जुबिन नौटियाल का उन्हें घर जा कर मिलना परिवार के लिए गर्व और सम्मान का क्षण है, जो दिलों में हमेशा के लिए एक यादगार छाप छोड़ गया है और साथ ही आगरा में उनके घर का वीडियो जहाँ हमें दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंग की झलक दिखाई दे रही है। जुबिन नौटियाल के बेहद सदय, विनम्र और दिल को छू लेने वाले व्यवहार ने फिर से साबित कर दिया है कि मशहूर हस्तियां वास्तव में अपने प्रशंसकों की परवाह करती हैं।


केबीसी प्रतियोगी और जुबिन नौटियाल की खुशी साझा करते हुए यह वीडियो देखें:


देहरादून जैसे छोटे शहर और बड़े सपने लेकर आया लड़का, जुबिन की आज बॉलीवुड में सबसे ज्यादा मांग और पसंद किया जाने वाला गायक है। वह हाल के दिनों में उन कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज और बेहतरीन म्यूजिक से सभी का दिल जीत लिया है। देश-विदेश में लाखों में फैन फॉलोइंग और पहुंच के साथ, जुबिन को अपने उम्दा तरीकों और बेहतरीन लाइव परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है।


आज उन्हें घर-घर में जाना जाता है।

Popular posts
जितेन्द्र न्यू ईवी टेक अब बिहार में भी; नालंदा और रोहतास में नए डीलरशिप्स की शुरुआत
Image
ज़नपल्स (ज़नरूफ टेक प्राइवेट लिमिटेड) ने एनर्जी सेक्टर में स्टार्टअप इंडिया द्वारा नेशनल स्टार्टअप अवॉर्ड 2021 किया अपने नाम
Image
नर्मदा परिक्रमा पथ को सर्व सुविधा युक्त बनाया जाएगा-- मंत्री श्री वर्मा
भारती एक्साा लाइफ इंश्योरेंस ने राष्ट्रीनय पुरस्कारर विजेता अभिनेत्री विद्या बालन को अपना ब्राण्ड एम्बेेसेडर बनाया इस सहयोग के माध्य म से, भारती एक्सार लाइफ ने ग्राहक से जुड़ाव मजबूत करने और जीवन बीमा के मामले में सोच-समझकर ज्या दा स्मावर्ट तरीके से आर्थिक फैसले लेने की जरूरत पर जोर देने का लक्ष्य तय किया है
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image