भारत की टी-20 जीत के 14 साल पुरे होने पर सोशल मीडिया पर लोगो ने पाकिस्तान टीम को याद दिलाया की #बापबापहोताहै एक महीने बाद होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले लोग बोले इस बार होगा मिशन 13 -0 .


 


पाकिस्तान पर भारत की जीत को आज 14 साल पुरे हो चुके है। आज ही के दिन यानि 24 सितम्बर को  भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान को परास्त कर पहले टी20 वर्ल्ड चैंपियन का ख़िताब जीता था। इस मौके पर लोगो ने पाकिस्तान पर भारत की ऐतिहासिक जीत को याद किया और #बापबापहोताहै , #मिशन 13-0 हैशटैग पर अपनी बात रखी 

.

 दरअसल अगले महीने की 24 तारिख को भारत बनाम पाकिस्तान टी-20 मैच मैच होने जा रहा है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लोगो में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और इसीलिए आज का दिन और भी खास हो जाता है क्योंकि आज ही के दिन 2007 में  भारत टी-20 वर्ल्ड कप जीता था।  

इसी कड़ी में सोशल मीडिया ऐप कू (KOO) पर #बापबापहोताहै और #मिशन13 -0 ट्रेंड कर रहा है।


अपनी बात कहते हुए एक यूजर लिखते है- पाकिस्तान वाले यह सीन तो भूले नहीं होंगे? और अगर भूले भी होंगे तो चलो हम फिर याद दिला देते है।  


<iframe src="https://embed.kooapp.com/embedKoo?kooId=9edea38d-5a57-40bd-81a3-d7180714454e" class="kooFrame"></iframe>



एक और यूजर लिखते है-बस एक महीना हो फिर होगी महा भिड़ंत , भारत बनाम पाकिस्तान । फिर एक बार जीत होगी भारत की ही । 


<iframe src="https://embed.kooapp.com/embedKoo?kooId=2ad2fc33-0daa-423e-a4e5-096aa8d0ead0" class="kooFrame"></iframe>


टीम इंडिया के साथ रहेगा कप्तान धोनी का साथ।  


यह पहला टी 20 वर्ल्ड कप है जिसमे महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी नहीं करेंगे। पिछले साल उनके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद उनकी वर्ल्ड कप खेलने की सम्भावनाये ख़त्म हो गयी लेकिन महेंद्र सिंह धोनी को आगामी वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का मेंटर नियुक्त किया गया है जिसके चलते वे टीम इंडिया के खेमे में नज़र आएंगे।  

इसी को लेकर एक यूजर लेकर एक यूजर लिखती है- 


 भारत बनाम पाकिस्तान का T-20  का फाइनल पाकिस्तान कभी नही भूलता। भारतीय टीम धोनी की कप्तानी में जीती थी और पूरा देश झूम उठा था।  


<iframe src="https://embed.kooapp.com/embedKoo?kooId=6452b1f8-e456-43d2-a0cf-2facaf981d74" class="kooFrame"></iframe>

Popular posts
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image
उद्यमिता के लिए सशक्तिकरण: कैसे तिरोदा की महिलाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था चला रही हैं
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
Unlocking the Power of Homeopathy: Naturally Treat PCOS-Induced Hair Loss Without Side Effects
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image