[9/18, 2:13 PM] Ruchi gupta Indore: मोदी को बच्चों से है बहुत प्यार, जरा देखिये कैसे हुआ वीडियो सोशल मीडिया Koo सपर वायरल अब हो ट्विटर पर ट्रेंड*
*नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिवस पर नटखट अंदाज़ में मिले शुभकामनाएं*
*नेशनल 18 सितम्बर* भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक सख्त शख्सियत के रूप में पहचाना जाता है। और इसका कारण है उनका निरंतर काम करने व बेबाक बोलने की शैली और क्षमता । लेकिन यह बात बहुत कम ही लोग जानते हैं कि मोदी को बच्चों से बहुत प्यार है। इसीलिए वे अधिकतर कार्येक्रमों में वे बच्चों से घिरे देखे जाते हैं। और उनका ये बच्चों का प्यार उनके काम में भी दीखता है फिर चाहिए शिक्षा अभियान हो या उनकेआने वाली परीक्षा या फिर उनको खेलों के प्रति उनका रुझान हो, मोदी हमेशा से ही आगे रहे है
घिरे जाते है मोदी बच्चों के प्यार से
एक बार आयोजित कार्यक्रम के दौरान मोदी ने यह बात खुद कही थी कि उन्हें बच्चों के साथ मस्ती करना बहुत अच्छा लगता है। आमतौर पर कार्यक्रमों में जहां नेता अन्य स्थानीय नेताओं से घिरे हुए ही दिखाई देते हैं, वहीं मोदी अपना काफी समय बच्चों के साथ ही बिताते हैं।
*मोदी के बर्थडे पर सोशल मीडिया पर हुआ कुछ नया*
एक यूज़र ने Koo सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मोदी को बर्थडे की शुभकामनाएं देते हुए अपने बच्चे का वीडियो शेयर किया | कुछ देर में वंही वीडियो Koo से Twitter पर एक यूजर ने शेयर कर लिया | मज़्ज़ेदार बात ये है की ट्विटर यूज़र्स को प्रधानमंत्री मोदी और बॉलीवुड के शंहशाह के नाम से जानेमाने अभिनेता अमिताभ बच्चन भी फॉलो करते है |
*वीडियो के बाद क्या हुआ*
Koo यूज़र्स के एक वीडियो से कई और यूज़र्स ने अपने बच्चों के वीडियो शेयर करते चले गए और मोदी को सीधा बच्चों ने उन्ही के जन्मदिवस पर सोशल मीडिया पर घेरा बच्चों ने |
*Kid Pratishtha* - <iframe src="https://embed.kooapp.com/embedKoo?kooId=5eb012ed-f683-4eb4-9f7b-9147b4b06f5b" class="kooFrame"></iframe><script src="https://embed.kooapp.com/iframe.js"></script>
[9/18, 2:45 PM] Ruchi gupta Indore: *User Video on Koo* <iframe src="https://embed.kooapp.com/embedKoo?kooId=31d99748-b137-4aa4-b845-6abca38d23fc" class="kooFrame"></iframe><script src="https://embed.kooapp.com/iframe.js"></script>