दिल्ली के प्रशंसको के लिए आकाश चोपड़ा का नया पोल, पूछा-हैदराबाद के खिलाफ कौन सा सलामी बल्लेबाज बनाएगा रन


आज के मुकाबले से पहले चोपड़ा ने सोशल साइट्स “कू” पर पूछा है कि आज के मैच में दिल्ली का कौन सा सलामी बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाएगा। उन्होंने इस सवाल के जवाब के लिए पृथ्वी शॉ और शिखर धवन का नाम दिया है। साथ ही उन्होंने सटीक जवाब देने वालों को एक आकर्षक इनाम भी देने की बात कही है।


गौरतलब है कि आईपीएल 2021 के पहले चरण में शिखर-पृथ्वी की जोड़ी मैदान पर भी हिट रही थी। शिखर ने 8 मैचों में 54.28 की औसत से 380 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे। शिखर फिलहाल इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर है। पृथ्वी शॉ ने भी 8 मैचों में 38.50 की औसत और 166.48 के स्ट्राइक रेट से 308 रन बना डाले। इस दौरान पृथ्वी के बल्ले से तीन अर्धशतक निकले।


दिल्ली कैपिटल्स की टीम आठ मुकाबले में छह जीत और दो हार के साथ अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है।

Popular posts
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
कल की सेहत के लिए स्वस्थ होने के लिए उपयुक्त हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा • पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है • द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
Image