शमी ने मुंबई के मैच से पहले खिलाई गेंदों की बिरयानी

 



टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं। और  सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस से हमेशा जुड़े रहते हैं। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया माइक्रोब्लॉगिंग ऐप कू के माध्यम से बेहद दिलचस्प पिक्चर शेयर की है, जिसका कैप्शन है 'बिरयानी हाउस'। वे इस पिक्चर में एक कुक की वेशभूषा में नज़र आ रहे हैं, और उनके हाथों में एक प्लेट है, जिसमें ढेर सारी बॉल्स दिखाई दे रही हैं। उनके पीछे दीवार पर एक बैनर भी नज़र आ रहा है, जिस पर 'शमी बिरयानी सेंटर' लिखा हुआ है। वहीं इसका मेन्यू भी बेहद दिलचस्प नज़र आ रहा है। इसमें टुडेज़ स्पेशल में डॉट-बॉल बिरयानी, इनस्विंगिंग यॉर्कर और स्पीड बाउंस डिशेज़ हैं।  


फैंस को उम्मीद है कि कल होने वाले मुकाबले में शमी मुंबई के बल्लेबाज़ों को यही गेंदों की बिरयानी खिलाएंगे। अपने टेस्ट करियर में शमी ने कुल 54 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 195 विकेट गिराए हैं। वहीं आईपीएल में उन्होंने 10 मैच में 13 विकेट्स गिराए हैं। 


आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के दूसरे डबल हेडर के बाद पॉइंट टेबल में काफी बदलाव हुए हैं। दूसरे डबल हेडर के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स पर 2 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स 10 मैच में कुल 16 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुँच गई है। वहीं रन रेट में मामूली अंतर से दिल्ली कैपिटल्स दूसरे नंबर पर है। दिल्ली के भी 16 अंक ही हैं। दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस पर 54 रन से बड़ी जीत हासिल की है। 


पॉइंट टेबल में शुरुआती 3 स्थानों पर चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्थान लगभग तय माना जा रहा है। लेकिन असली मुकाबला चौथे पायदान पर नजर आ सकता है, जिस दौड़ में कोलकाता, पंजाब किंग्स, राजस्थान और मुंबई शामिल हैं। चारों टीमों के 8-8 अंक हैं। चौथे स्थान पर फिलहाल कोलकाता है। इसके बाद पंजाब, राजस्थान और मुंबई इंडियंस है। यह देखना दिलचस्प होगा कि मुंबई आखिरी मुकाबले तक बाकियों को पीछे छोड़ कैसे अपनी जगह बनाती है।

Popular posts
जितेन्द्र न्यू ईवी टेक अब बिहार में भी; नालंदा और रोहतास में नए डीलरशिप्स की शुरुआत
Image
ज़नपल्स (ज़नरूफ टेक प्राइवेट लिमिटेड) ने एनर्जी सेक्टर में स्टार्टअप इंडिया द्वारा नेशनल स्टार्टअप अवॉर्ड 2021 किया अपने नाम
Image
नर्मदा परिक्रमा पथ को सर्व सुविधा युक्त बनाया जाएगा-- मंत्री श्री वर्मा
भारती एक्साा लाइफ इंश्योरेंस ने राष्ट्रीनय पुरस्कारर विजेता अभिनेत्री विद्या बालन को अपना ब्राण्ड एम्बेेसेडर बनाया इस सहयोग के माध्य म से, भारती एक्सार लाइफ ने ग्राहक से जुड़ाव मजबूत करने और जीवन बीमा के मामले में सोच-समझकर ज्या दा स्मावर्ट तरीके से आर्थिक फैसले लेने की जरूरत पर जोर देने का लक्ष्य तय किया है
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image