गौतम रोड़े ने अपनी आने वाली वेब सीरीज़ , 'नकाब' में बहादुर और ईमानदार पुलिस वाले की भूमिका निभाई!



बहादुर, खतरनाक और दृढ़ निश्चय:। यह कुछ शब्द है जो वास्तव में सीनियर इंस्पेक्टर पवन बिष्ट के चरित्र को दर्शाते हैं जो एक बहुत ही उम्दा एक्टर, गौतम रोड़े द्वारा निभाया गया है। गौतम रोड़े की  आने वाली वेब सीरीज 'नकाब' में।  


 अपने 'टफ कॉप और माचो लुक के लेकर अच्छा आचरण और दांतो तले नाखून चबा लेने वाला एक्शन। रोड़े हमेशा ही रोल  में अपना सर्वस्व देते है, इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है और इस वेब सीरीज़ में भी अपना शत प्रतिशत दिया है।  घेराबंदी के विषय पर आधारित यह वेब सीरीज़- 'टेम्पल अटैक', जिसमें उन्होंने एक आर्मी मेजर की भूमिका निभाई हैं। गौतम रोड़े आपको एक बार फिर यूनिफार्म में देखने मिलेंगे, जिससे हमें निश्चित तौर पर २ बातें पता चलती हैं- पहली तो यह हैं कि यूनिफार्म रोड़े को सूट करती हैं और दूसरी यह के रोड़े अपने किरदारों के लिए अपने फैंस द्वारा खूब पसंद किये जाते हैं, भले ही फिर वो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क्यों ना हों। 'नकाब' के ट्रेलर रिलीज़ हों जाने के बाद से ही रोड़े के फैंस इस वेब सीरीज़ के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे है। यह सीरीज़ ऍमएक्स प्लेयर पर 15 सितम्बर को देखने मिलेगी।      

 

इसी बीच गौतम एक रोमांटिक सिंगल में 'सुन ले ज़रा' में अपनी वाइफ पंखुड़ी रोड़े के साथ दिखाई दिए थे जिसमें उन्हें फैंस द्वारा काफ़ी पसंद किया गया था। 


खैर, एक बात पक्की है, ऐसा कुछ नहीं है जो गौतम नहीं कर सकते। 


https://www.instagram.com/p/CTjSpuRgBi2/?utm_medium=copy_link

Popular posts
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा • पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है • द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image