विश्व हृदय दिवस पर Koo App और मेट्रो हॉस्पिटल्स ने शुरू की मुहिम, लोग शेयर करेंगे अपने* *दिल को सेहतमंद रखने का सीक्रेट* Koo पर बताइए अपने स्वस्थ दिल का सीक्रेट और आप जीत सकते हैं एक शानदार फिटनेस बैंड



नई दिल्ली: डॉ पुरुषोत्तम लाल को उनके इस क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान के लिबार विश्व हृदय दिवस (World Heart Day 2021) पर स्वदेशी माइक्रोब्लॉगिंग ऐप Koo ने मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स (Metro Group of Hospitals) के साथ एक मुहिम शुरू की है. इस मुहिम का उद्देश्य है पूरे देश के लोगों को दिल की गंभीर बीमारियों के बारे में जागरूक करना. आम लोगों को ये बताना कि कैसे वो अपने दिल को यंग और फिट रख सकते हैं. मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल इस मौके पर Koo App के यूजर्स को तमाम ऐसे सुझाव और जानकारी देगा जिनसे दिल को स्वस्थ रखा जा सकता है.


आपको बता दें मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ पुरुषोत्तम लाल हैं, जो देश के जाने माने हृदय रोग विशेषज्ञए पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया है.  Koo पर चल रही इस मुहिम में आम लोगों की भागीदारी को बढ़ाने और स्वस्थ हृदय के जागरूक करने के उद्देश्य से एक कॉन्टैस्ट भी चलाया जा रहा है. इस कॉन्टैस्ट में यूजर्स अपने हेल्दी दिल का

सीक्रेट लोगों से शेयर करेंगे. जिन लोगों के सीक्रेट्स या सुझाव सबसे अच्छे होंगे उनमें से 5 लोगों को एक-एक फिटनेस बैंड इनाम के तौर पर दिया जाएगा. आपको बता दें कि स्वदेशी माइक्रोब्लॉगिंग ऐप Koo पर सामाजिक सरोकार से जुड़े ऐसे मुद्दों को लेकर मुहिम (Social Campaigns on Koo App) चलती ही रहती है. इसी साल 15 अगस्त पर Koo App ने #SayNoToPlasticTiranga नाम से एक मुहिम चलाई थी. तिरंगे के सम्मान और प्लास्टिक से होने वाले नुकसान को लेकर जागरूक करने वाली इस मुहिम को देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्री, कई केन्द्रीय मंत्री, तमाम अन्य नेता, खेल व मनोरंजन जगत के तमाम जाने माने लोगों से समर्थन मिला था.


*Koo App पर क्यों चल रही है मुहिम?*  -

Koo App पर शुरू हो रही इस मुहिम पर Koo App के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि

“आज के मौजूदा हालातों को देखें तो हमारा कर्त्तव्य बनता है कि हम लोगों के बीच जितना

हो सके हृदय और स्वास्थ्य संभंधित विभिन्न विषयों पर ज़्यादा से ज़्यादा चर्चा करें | और

हमें चर्चा भी लोगों से उनकी अपनी भाषा में करनी होगी जिससे कि लोग जागरूक बने

और लाभान्वित भी | हमें यकीन है इस बार वर्ल्ड हार्ट डे (विश्व हृदय दिवस) पर Koo

और मेट्रो हॉस्पिटल की ये नई मुहिम डिजिटल रूप प्रत्येक नागरिक तक पहुंचेगा और

उनको अपने स्वस्थ को लेकर जागरूक करने में समर्थ रहेगा”


*मेट्रो हॉस्पिटल्स ने क्यों शुरू की जागरुकता मुहिम?*

मेट्रो हॉस्पिटल ने अपने ऑफिशियल Koo अकाउंट से इस जागरुकता अभियान के शुरू होने की जानकारी दी. इस मुहिम के लॉन्च के बाद मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ ज्ञांती आर बी सिंह ने कहा कि, “एक स्वस्थ दिल का कोई मुकाबला नहीं है. इस विश्व हृदय दिवस पर आइए एक संकल्प लें हेल्दी खाने का, संकल्प रोज व्यायाम करने का, एक संकल्प स्मोकिंग छोड़ने का और एक संकल्प अपने दिल को स्वस्थ रखने का”.


*क्यों मनाया जाता है विश्व हृदय दिवस (World Heart Day)?*

दुनियाभर में हृदय यानि दिल से जुड़ी बीमारियों पर जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से विश्व हृदय दिवस को 29 सितंबर को मनाया जाता है. दरअसल, हार्ट अटैक और दिल से जुड़ी बीमारियों से हर साल पूरे विश्व में करीब 1.86 करोड़ लोगों की मृत्यु हो जाती है. इसके बावजूद दुनियाभर में इन बीमारियों को लेकर जागरूकता की बहुत कमी है. बहुत सारे लोगों को इसके बारे में पता नहीं कि कैसे वो हार्ट अटैक या दिल की बीमारी से बचने के लिए पहले से ही तैयारी कर सकते हैं? कौन से ऐसे फैक्टर्स हैं जो हार्ट अटैक का खतरा बढ़ा देते हैं? ऐसे कौन से व्यायाम या खान-पान की आदते हैं जिससे आप अपने दिल को हेल्दी व फिट रख सकते हैं. विश्व हृदय दिवस का मकसद इन सभी विषयों पर जागरूकता फैलाना है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को ये बताया जा सके की स्वस्थ दिल का सीक्रेट क्या है.


*कैसे जीत सकते हैं फिटनेस बैंड?*

Koo App पर इस मुहिम के साथ एक कॉन्टैस्ट भी चलाया जा रहा है. इस कॉन्टैस्ट में यूजर्स से उनके हेल्दी हार्ट का सीक्रेट बताने को कहा गया है. यूजर्स अपने हेल्दी खान-पान, एक्सरसाइज या आदतों के बारे में बता सकते हैं जिससे वो अपने हार्ट को यंग और हेल्दी (Young and Healthy Heart) रखते हैं. वैसे यूजर्स जिन्हें सबसे ज्यादा लाइक और री-कू (Re-Koo) में मिलेंगे उनमें से 5 सबसे शानदार पोस्ट करने वाले यूजर्स को विजेता घोषित किया जाएगा और उन्हें Koo की तरफ से एक फिटनेस बैंड उपहार के तौर पर भेजा जाएगा. ये फिटनेस बैंड उन यूजर्स को उनका हेल्थ मॉनिटर करने में मदद करेगा और स्वस्थ रहने में मदद करेगा. इस कॉन्टैस्ट में शामिल होने के लिए यूजर्स को #दिल_का_मामला_है और #MyHeartMySecret हैशटैग का उपयोग करना है.

Popular posts
आईफा रॉक्स 2022 में इस वर्ष के सबसे बहुप्रतीक्षित म्यूजिकल प्रोग्राम का हिस्सा बनें यास द्वीप, अबू धाबी में आईफा के 22वें एडिशन में हनी सिंह, गुरु रंधावा, नेहा कक्कड़, देवी श्री प्रसाद, ध्वनि भानुशाली, तनिष्क बागची और कई अन्य सिंगर्स करेंगे परफॉर्म करण जौहर और परिणीति चोपड़ा इस वर्ष के आईफा रॉक्स को करेंगे होस्ट आईफा रॉक्स के टिकट की बिक्री आज यानि 20 अप्रैल, 2022 से शुरू! • इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) वीकेंड और अवॉर्ड्स यूएई की राजधानी में आयोजित किए जाएँगे, क्योंकि आईफा दुनिया को सिनेमेटिक एक्सीलेंस का प्रदर्शन करने के लिए एकजुट करता है • आईफा रॉक्स अपने 22वें एडिशन के साथ यास द्वीप, अबू धाबी में 20 मई, 2022 को यास द्वीप के नए स्टेट-ऑफ-द-आर्ट इनडोर एंटरटेनमेंट वैन्यू एतिहाद एरिना में फैंस को रोमांचित करने के लिए तैयार है • आईफा रॉक्स को करण जौहर और परिणीति चोपड़ा करेंगे होस्ट • आईफा रॉक्स में देवी श्री प्रसाद, ध्वनि भानुशाली, गुरु रंधावा, हनी सिंह, तनिष्क बागची और नेहा कक्कड़ होंगे परफॉर्मर्स • लेज़र बुक न्यूज़ आईफा रॉक्स को नेक्सा द्वारा सह-प्रस्तुत किया गया है • आज ही अपना टिकट खरीदने के लिए यहाँ (HERE) क्लिक करें! #IIFAYASISLANDABUDHABI2022 21 अप्रैल 2022, मुंबई: संगीत की दुनिया में सबसे बड़े नामों में से एक आईफा रॉक्स का मंचन 20 मई को एतिहाद एरिना में किया जाएगा, जो कि अबू धाबी में आईफा वीकेंड के आगाज़ की शाम है, और भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सेलिब्रेशन के 22वें एडिशन का प्रतीक है। इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) रॉक्स 20 और 21 मई, 2022 को यास द्वीप, अबू धाबी में अपनी वैश्विक ब्रांड उपस्थिति दर्ज कराते हुए, सिनेमेटिक एक्सीलेंस का प्रदर्शन करने हेतु दुनिया को एकजुट करने के लिए पूरी तरह तैयार है। सबसे प्रतिष्ठित और बहुप्रतीक्षित सेलिब्रेशन, ग्लैमरस आईफा स्टैच्यू के माध्यम से भारतीय सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ पहलू को सम्मानित करता है। आईफा रॉक्स हमेशा से ही स्टार-स्टडेड अफेयर रहा है, जो कि ग्लिट्ज़, ग्लैमर और स्टार पॉवर का खूबसूरत मेल है। यह हर वर्ष सेलिब्रेट किया जाने वाला ग्लोबल इवेंट है। बहुप्रतीक्षित आईफा रॉक्स को बॉलीवुड के सबसे बड़े प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करण जौहर और चहेती एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा द्वारा मध्य पूर्व के सबसे बड़े स्टेट-ऑफ-द-आर्ट इनडोर एंटरटेनमेंट वैन्यू, एतिहाद एरिना, यास द्वीप पर यास बे वॉटरफ्रंट के हिस्से पर, अबू धाबी में होस्ट किया जाएगा। इस वर्ष आईफा रॉक्स, आपके लिए सबसे बेहतरीन इंडियन म्यूजिकल एंटरटेनमेंट लेकर आया है। इसके साथ ही, इस वर्ष आईफा रॉक्स में कोई और नहीं, बल्कि कम्पोज़र-सिंगर-परफॉर्मर देवी श्री प्रसाद डेब्यू करने वाले हैं, जो पुष्पा: द राइज़ के म्यूजिकल मेस्ट्रो हैं, साथ ही फिल्म हाल के दिनों की सबसे बड़ी हिट होने के कारण फिल्म का म्यूजिक भी सम्पूर्ण भारत में सुपरहिट बन चुका है! इसके बाद संगीतज्ञ तनिष्क बागची की परफॉर्मेंसेस रहेंगी। सबसे सफल सिंगिंग सुपरस्टार्स में से एक- नेहा कक्कड़ और देश की सबसे तेजी से उभरती पॉप स्टार- ध्वनि भानुशाली इस वर्ष आईफा रॉक्स में मंच पर आकर्षण का केंद्र होंगी। गुरु रंधावा और हनी सिंह भी इस म्यूजिकल इवेंट में परफॉर्म करने जा रहे हैं, जो आईफा रॉक्स में अपने रिलीज़ होने वाले सॉन्ग 'डिज़ाइनर'पर परफॉर्म करने के लिए तैयार पूरी तरह तैयार हैं! आईफा रॉक्स के होस्ट, करण जौहर कहते हैं, "मैं इस वर्ष के आईफा रॉक्स को होस्ट करने के लिए बेहद रोमांचित हूँ। आईफा सिर्फ एक इवेंट ही नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा ब्रांड और मंच है, जहाँ फैशन शोज़ के साथ संगीत, कला और संस्कृति से प्रतिभा उजागर की जाती है, जो इसे एक अद्भुत वीकेंड बनाने योगदान देते हैं।" बहुप्रतिभाशाली परिणीति चोपड़ा इस वर्ष करण जौहर के साथ को-होस्ट कर रही हैं। इस पर वे कहती हैं, "मैं इस वर्ष आईफा रॉक्स को को-होस्ट करने को लेकर बेहद उत्साहित हूँ। करण जौहर के साथ होस्टिंग टीम का हिस्सा बनना बेहद सम्मान की बात है। आईफा हमेशा ग्लोबल फैंस को बॉलीवुड और हम सबके के करीब लाने में सहायक रहा है। इसलिए आईफा का हिस्सा बनना हमेशा ही खास रहा है, लेकिन इस बार यह और भी खास है, क्योंकि इसका आयोजन यास द्वीप, अबू धाबी में होने जा रहा है, और मैं वहाँ जाकर और सभी से मिलने के लिए बहुत उत्साहित हूँ।" दुनिया भर में उत्साह बढ़ने के साथ, लोग अब आईफा रॉक्स के सबसे बड़े म्यूजिकल इवेंट के लिए https://www.etihadarena.ae/en/पर टिकट खरीद सकते हैं, जिसकी प्राइस रेंज 55 एईडी से शुरू है। अब आप https://www.etihadarena.ae/en/box-office (TBC) पर भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सेलिब्रेशन के टिकट खरीदने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.yasisland.aeपर जा सकते हैं, जहाँ फैंस यास द्वीप की अपनी यात्रा के लिए अपनी जरूरत की सभी चीजें जोड़ सकते हैं। प्राइज़ डिनॉमिनेशंस, एईडी कीमतों 110 से लेकर 220, 330, 440, 550, 1000 और 1350 तक हैं। (कृपया ध्यान दें कि अतिरिक्त शुल्क, नियम और शर्तें लागू हो सकती हैं)। इस विशाल ग्लोबल आईफा अवॉर्ड्स को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान, रितेश देशमुख और मनीष पॉल होस्ट करेंगे, साथ ही बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, वरुण धवन, अनन्या पांडे, दिव्या खोसला कुमार और नोरा फतेही भी शानदार परफॉर्मेंसेस देते दिखाई देंगे। यह इवेंट कल्चर और टूरिज्म डिपार्टमेंट- अबू धाबी (डीसीटी अबू धाबी), और मिरल, अबू धाबी के इमर्सिव डेस्टिनेशन और अनुभवों के अग्रणी निर्माता के सहयोग से मध्य पूर्व के सबसे बड़े स्टेट-ऑफ-द-आर्ट इनडोर एंटरटेनमेंट वैन्यू, एतिहाद एरिना, यास द्वीप, अबू धाबी पर यास बे वॉटरफ्रंट के एक हिस्से पर होगा। सबसे तेजी से बढ़ता हुआ न्यूज़ और ओपिनियंस प्लेटफॉर्म, लेज़र बुक न्यूज़ स्टार-स्टडेड आईफा वीकेंड प्रस्तुत करेगा, जिसकी मुख्य विशेषताएँ नेक्सा द्वारा सह-प्रस्तुत लेज़र बुक न्यूज़ आईफा रॉक्स और लेज़र बुक न्यूज़ द्वारा सह-प्रस्तुत नेक्सा आईफा अवॉर्ड्स हैं। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की ओर से नेक्सा,आईफा अवॉर्ड्स के टाइटल स्पॉन्सर के रूप में लगातार छठे एडिशन के लिए अपनी साझेदारी को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है। विश्व इस वर्ष म्यूजिक और फैशन के साथ एक और आकर्षक डेस्टिनेशन पर हिंदी सिनेमा के सेलिब्रेशन की प्रतीक्षा कर रहा है, जिसका कॉन्टेंट आकांक्षात्मक और मनोरंजक होने का वादा करता है। दुनियाभर में अपनी बढ़ती लोकप्रियता के साथ, आईफा को आज न केवल विश्व स्तर पर प्रसारित और स्ट्रीम किए जाने वाले इवेंट के रूप में पहचाना जाता है, बल्कि यह अपने आप में एक ऐसा इंस्टिट्यूशन और प्लेटफॉर्म है, जिसे भारतीय सिनेमा के सबसे आकर्षक सेलिब्रेशन के रूप में जाना जाता है। आधिकारिक ट्रैवल पार्टनर, ईज़ माई ट्रिप के रूप में, अबू धाबी के लिए अपनी फ्लाइट टिकट easemytrip.comपर बुक करें और मुफ्त आईफा अवॉर्ड्स पास जीतने का मौका पाएँ। यह भारत के अग्रणी ऑनलाइन ट्रैवल एग्रीगेटर्स में से एक है, जो जेंडर इक्वलिटी- वूश वॉशिंग एक्सपर्ट और एसोसिएट स्पॉन्सर क्रिसुमी कॉर्पोरेशन के लिए भागीदार है। निशांत पिट्टी, सीईओ और को-फाउंडर, EaseMyTrip.comइस इवेंट पर टिप्पणी करते हुए कहते हैं, "हम विश्व स्तर पर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक के साथ सहयोग करने के साथ ही इसे सेलिब्रेट करने को लेकर काफी रोमांचित हैं। आधिकारिक ट्रैवल पार्टनर के रूप में, हम हर उस व्यक्ति को एक बेजोड़ अनुभव प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं, जो अपने जीवन में पहली बार इस इवेंट का हिस्सा बनने जा रहा है।" यास द्वीप, अबू धाबी के सुनहरे तटों पर स्थित दुनिया के सबसे पसंदीदा लीज़र और एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशंस में से एक है। जादुई रोमांच और मनोरंजन के साथ-साथ तीन विश्व प्रसिद्ध थीम पार्क्स, उत्कृष्ट मोटरस्पोर्ट्स, एक अवॉर्ड विनिंग गोल्फ वैन्यू और वर्ल्ड-क्लास हॉस्पिटैलिटी सर्विसेस के लिए विख्यात, अबू धाबी का यास द्वीप विश्व में कहीं और नहीं है। फैंस और मीडिया का www.iifa.comपर लॉग इन करके या सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से आईफा और हिंदी सिनेमा पर लेटेस्ट न्यूज़ और डिटेल्स से रूबरू होने के लिए स्वागत है: अधिक जानकारी के लिए विजिट करें: ●आईफा वेबसाइट- www.iifa.com आईफा सोशल मीडिया हैंडल्स: ●इंस्टाग्राम- https://www.instagram.com/iifa ●ट्विटर- https://twitter.com/iifa ●फेसबुक- https://www.facebook.com/IIFA/ क्वेरी के लिए कृपया संपर्क करें: Wizspkकम्युनिकेशन्स | PRiifa@wizspk.com मीडिया एक्रेडिटेशन लिंक: https://www.iifa.com/news/news-details/media-accreditation-form-
Image
जड़ी-बूटियों का ही नहीं, बालों का भी राजा है भृंगराज*
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image