कैडबरी डेयरी मिल्क के फैन्स ने मैडबरी 2020 के जरिये अपनी पसंदीदा चॉकलेट के 1 मिलियन से ज्याकदा वर्जन तैयार किये



वर्तमान में अपने दूसरे एडिशन में , मैडबरी कैम्पेन को उनके कैडबरी डेयरी मिल्क के वर्जन पर ग्राहकों की तरफ  से शानदार 1.1 मिलियन एंट्रीज मिली हैं 

मैडबरी 2020 के परिणाम के अनुसार, कैडबरी डेयरी मिल्क ग्राहकों द्वारा तैयार किये गये दो वैरिएंट - सुसान साल्दान्हा का ‘गुलाब ए खास’ और साक्षी श्रीवास्तव के ‘चिली ऑरेंज’ के साथ मैडबरी 2021 लॉन्च कर रहा है



 



भारत-5 अक्टूबर, 2021- भारत के कुछ पसंदीदा स्नैकिंग ब्रांड्स- कैडबरी डेयरी मिल्क, बॉर्नविटा और ओरियो के मेकर्स और बेकर्स,  मॉन्डेनलीज इंडिया ने आज मैडबरी कैम्पेन के तीसरे एडिशन की घोषणा की। पिछले दो सफल सीजन के जरिये ग्राहकों को ‘कौन बनायेगा हमारी अगली कैडबरी’ के लिए प्रेरित करने से लेकर “कहाँ से आयेगी हमारी अगली कैडबरी?” पूछने तक, भारत के अगले ‘होम वाला’ फ्लेवर की यह जंग जारी रहेगी। मैडबरी 2021 का यह नया सीजन, “कैडबरी का नया फ्लेवर बनाओ, फेमस हो जाओ” के साथ ग्राहकों को लुभा रहा है। 


अनिल विश्वनाथन, सीनियर डायरेक्टर-मार्केटिंग, मॉन्डे लीज इंडिया का कहना है, “पिछले कुछ सालों में भारतीय चॉकलेट क्रांति में काफी उछाल आया है। हमने देखा है कि अनोखे और अलग तरह के चॉकलेट फ्लेवर को पसंद किया जा रहा है, क्योंकि भारतीयों को नये स्वाद और फ्लेवर्स  साथ प्रयोग करना अच्छा लगता है। 70 से अधिक सालों से पसंदीदा ब्रांड होने के साथ, हम लगातार अपने ग्राहकों से जुड़ने के नायाब तरीके तलाशते रहते हैं। इसके लिये हम मौजूदा ट्रेंड्स और पसंद का लाभ उठा रहे हैं। एक कैम्पेन के तौर पर तैयार किया गया मैडबरी, लोगों का, लोगों के द्वारा और लोगों के लिये है और यह लोगों से जुड़ने का बेहतरीन मंच साबित हुआ है। इससे हमारे ग्राहकों को अपना फेवरेट कैडबरी चॉकलेट का वर्जन तैयार करने का मौका मिल रहा है। इस कैम्पेन ने साल-दर-साल ग्राहकों के साथ हमारे रिश्तों को मजबूत किया है और ब्रांड के साथ जुड़ने के उनके रास्ते खोल दिये हैं, जिन्हें वे दिल से चाहते हैं। पिछले दो एडिशन में हमें जिस तरह की प्रतिक्रियाएं मिली हैं उससे हम बेहद खुश हैं। हमने मैडबरी2020 के दो विजेता फ्लेवर्स का लिमिटेड एडिशन बार लॉन्च किया है- कैडबरी डेयरी मिल्क गुलाब ए खास, जोकि गुलाब और बादाम का मेल है और कैडबरी डेयरी मिल्क चिली ऑरेंज, यह संतरे और मिर्च का फ्रूटी और स्पाइसी मिक्स है। इन्हें क्रमश: मैंगलोर के सुसान साल्दान्हा और लखनऊ की साक्षी श्रीवास्तव ने तैयार किया है। मैडबरी 2021 के जरिये आने वाले क्रिएटिव फ्लेवर्स का हमें बेसब्री से इंतजार है।


कैडबरी डेयरी मिल्क का मैडबरी कैम्पेन ग्राहकों को उनके पसंदीदा चॉकलेट को ट्विस्ट देने का मौका देता है। 2019 में सफल लॉन्च के बाद, 2020 एडिशन को 1200 मिलियन से भी ज्यादा इम्प्रेशन मिले। इसमें हमें 2.3 मिलियन से भी ज्यादा ग्राहकों से जुड़ने का मौका मिला, और 5000 से भी ज्यादा जगहों से आई एंट्रीज का स्वा गत किया गया। सबसे ज्यादा मशहूर फ्लेवर्स में चाय, कुल्फी , केला, फज़ और सॉल्टेड कैरेमल, देसी ‘होम-वाला’ क्रिएशन को दर्शाता है। विशेषज्ञों के पैनल और सेलिब्रिटी शेफ कुणाल कपूर द्वारा एक व्या पक शॉर्टलिस्ट करने की प्रक्रिया के बाद, ग्राहकों ने दो विजेता फ्लेवर्स चुने। जीतने वाले फ्लेवर्स को डिजिटल फिल्म्स, आउटडोर और प्रिंट के माध्यम से प्रचारित किया जायेगा। लिमिटेड-एडिशन बार्स पहले से ही दुकानों और कॉमर्स चैनल तक पहुँचने लगे हैं। 


मैडबरी का तीसरा एडिशन पिछले दो से और बड़ा एवं बेहतर होने वाला है, जिसमें ग्राहकों को क्रिएटिव होने के लिये 25% अधिक सामग्री शामिल की जा रही हैं। मैडबरी वेबसाइट (www.madbury.in) और जियो एंगेज जैसे मौजूदा प्लेटफॉर्म के अलावा, मैडबरी 2021 को ग्राहकों के लिये अधिक सुलभ बनाना, प्रतियोगिता को दो अतिरिक्त प्लेटफॉर्म - व्हाट्सएप और एयरटेल थैंक्स एप्प पर एकीकृत किया गया है। अगस्त 2022 में घोषित किये जाने वाले विजेताओं के साथ ग्राहक सितंबर से नवंबर तक अपनी एंट्रीज भेज सकते हैं।



मॉन्डेलीज़ इंटरनेशनल के विषय में

मॉन्डेलीज़ इंटरनेशनल, इंक. (NASDAQ: MDLZ)  लोगों को दुनिया भर के 150 से अधिक देशों में सही स्नैडक लेने में सशक्तं बनाती है। मॉन्डेSलीज का 2020 में 27 बिलियन डॉलर से अधिक का शुद्ध राजस्व था। यह ओरियो, बेलविटा और एलयू बिस्किट्स; कैडबरी डेयरी मिल्क2, मिल्का  और टॉब्लेसरोन चॉकलेट; सोर पैच किड्स कैंडी और ट्राइडेट गम जैसे आइकॉनिक ग्लो बल एवं लोकल ब्रांडों के साथ स्नैलकिंग के भविष्यस में अग्रणी है। मॉन्डेलीज़ इंटरनेशनल स्टैंडर्ड एंड पूवर्स 500, नैस्डैंक 100 एवं डाउ जोन्स सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स का एक गर्वशील सदस्य है। www.mondelezinternational.com विजिट करें अथवा ट्विटर पर www.twitter.com/MDLZ फॉलो करें।  


मॉन्डेलीज इंडिया फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के विषय में

मॉन्डेलीज़ इंडिया फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (पूर्व में कैडबरी इंडिया लिमिटेड) भारत में 70 सालों से मौजूद है। कंपनी ने 1948 में भारत में कैडबरी डेयरी मिल्क् और बॉर्नविटा की पेशकश की थी और तब से देश में चॉकलेट श्रेणी में अग्रणी रही है। मॉन्डेलीज़ इंटरनेशनल का हिस्साक रही, कंपनी भारत में चॉकलेट, बेवरेज, बिस्किट और कैंडी श्रेणियों में परिचालन करती है। इसके ब्रांडों में कैडबरी डेयरी मिल्क , कैडबरी डेयरी मिल्कि सिल्कर, कैडबरी सेलिब्रेशंस, कैडबरी बोर्नविले, कैडबरी 5 स्टा‍र,कैडबरी पर्क, कैडबरी फ्यू्ज, कैडबरी जेम्सि, कैडबरी बोर्नविटा, कैडबरी स्प्रे डी, टैंग, कैडबरी ओरियो, बोर्नविटा बिस्किट्स, बॉर्नविटा  फिल्स‍, कैडबरी चोकोबेक्स,, हॉल्सै एवं कैडबरी चॉकलेयर्स गोल्डर आदि शामिल हैं। इसका मुख्यालय मुंबई में है। कंपनी के नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, और चेन्नई में विक्रय कार्यालय हैं और महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश एवं आंध्र प्रदेश में विनिर्माण संयंत्र हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र  में वैश्विक शोध एवं डेवलपमेंट टेक्निकल सेंटर और ग्लोेबल बिजनेस हब और देश भर में एक मजबूत वितरण नेटवर्क भी है।

Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image
न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल और लॉस एंजिल्स फिल्म अवार्ड्स में प्रशंसा बटोरने के बाद, रजित कपूर, मानव विज और साहिल मेहता अभिनीत 'बिरहा-द जर्नी बैक होम' अब 'द ओटावा इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स' में चुनी गई है_
Image
The impact of stress on Psoriasis
Image