*Karva Chauth on Ind Vs Pak T20 World Cup 2021 Memes: करवा चौथ पर आई मीम्स की बाढ़, इन्हें देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी*

 



करवा चौथ का दिन भारत में विवाहित महिलाओं के बीच सबसे लोकप्रिय दिनों में से एक है और आज महा मुकाबला है भारत और पाकिस्तनअब  इस खास दिन पर को लेकर सोशल मीडिया पर काफी मीम्स देखने को मिल रहे हैं. ये मीम्स इतने मजेदार हैं कि आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

 


करवा चौथ का दिन भारत में विवाहित महिलाओं के बीच सबसे लोकप्रिय दिनों में से एक है. इस दिन हर महिला अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है. इस खूबसूरत त्योहार के उत्साह में बाजारों में नए फैशन और ट्रेंड के मुताबिक दुकाने सजने लगती हैं. घरों से पकवानों की खुशबू आने लगती हैं और इन सबके साथ-साथ माहौल है आज भारत और पाकिस्तान का एक  बड़ा मुकाबला जिस पर आज सभी की नज़र भी है l अब इस बीच सोशल मीडिया पर मीम्स बनना तो तय था. इतना तो आप समझ ही गए होंगे कि करवा चौथ के दिन इंटरनेट पर काफी मीम्स देखने को मिल रहे हैं, जोकि बेहद ही मजेदार हैं.


ये मीम्स इतने मजेदार हैं की इन्हें देख कर निश्चित है की आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. दरअसल, ये वायरल हो रहे ये मीम्स कई लोगों को दर्शाते हैं. पहले वो पति जिनका कई महिलाओं से चक्कर चल रहा होता है, दूसरी वो लड़कियां जो शादी के बिना करवा चौथ का व्रत अपने फेवर्ट क्रिकेटेर के लिए रखती हैं. इस लिस्ट में दो तरीके की महिलाएं शामिल हैं पहली वो जिनका चांद का इंतजार करते-करते बुरा हाल हो जाता है और दूसरी वो महिलाएं जो व्रत के दौरान दिन में कई बार गिर जाती हैं.

Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
उद्यमिता के लिए सशक्तिकरण: कैसे तिरोदा की महिलाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था चला रही हैं
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image
Unlocking the Power of Homeopathy: Naturally Treat PCOS-Induced Hair Loss Without Side Effects
Image