गुजरात: मतदाता सूची में अपना नाम सुधार व पंजीकरण कराएं, मंत्री पूर्णेश मोदी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी



अहमदाबाद। गुजरात के सभी जिलों में मतदाता सूची सुधार कार्यक्रम जारी है।  1 जनवरी, 2022 को या उससे पहले 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी नागरिक पंजीकरण करा सकते हैं। ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप या वेबसाइट www.voterportal.eci.gov.in को दर्ज किया जा सकता है, हटाया या ठीक किया जा सकता है। ऑफलाइन नाम दर्ज करने के लिए फॉर्म 6 भरें, नाम हटाने के लिए फॉर्म 7, बदलाव करने के लिए फॉर्म 8 भरें। जरूरी साक्ष्य के साथ मतदाता सूधार अभियान14, 21, 27, 28 नवंबर को निकटतम मतदान केंद्रों पर प्रस्तुत किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1950 पर संपर्क करें। गुजरात सरकार के मंत्री पूर्णेश मोदी ने माइक्रोब्लागिंग एप koo पर पोस्ट कर विशेष रूप से सभी युवाओं से अनुरोध किया है कि वे अपना नाम दर्ज करने का प्रयास करें। उन्होंने लिखा है कि मतदाता सूची सुधार की तिथि 1 नवंबर से 30 नवंबर तक है।  आप अपने परिवार के साथ-साथ अपने समाज या समुदाय में सभी को सूचित करें। मतदाता सूची सुधार कार्यक्रम का लाभ उठाएं। 


बता दें कि विशेष अभियान के रूप में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) सभी मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर आवेदन स्वीकार करेंगे। इसलिए जिन नागरिकों की उम्र 1 जनवरी 2022 से पहले 18 वर्ष की हो वह मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए फोर्म 6 , मृत्यु और स्थानांतर के मामले में नाम कम करने के लिए फोर्म 7 और बदलाव सुधार करने के लिए फोर्म 8 एवं एक ही विधानसभा मतदार विभाग में स्थानांतरन के लिए फोर्म नं. 8 (क )  जरूरी साक्ष्य के साथ अपने नजदीक के मतदान केन्द्र पर पेश करे। 

18 वर्ष के युवा मतदाता अपना नाम दर्ज कराने के लिए अपने घर के आसपास के मतदान केन्द्रों पर जाकर मतदाता सूची सुधार अभियान का लाभ ले सकते है।

Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image
न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल और लॉस एंजिल्स फिल्म अवार्ड्स में प्रशंसा बटोरने के बाद, रजित कपूर, मानव विज और साहिल मेहता अभिनीत 'बिरहा-द जर्नी बैक होम' अब 'द ओटावा इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स' में चुनी गई है_
Image
The impact of stress on Psoriasis
Image