कृषि कानून वापस लिए जाने के फैसले के बाद सोशल मीडिया ऐप कू पर ट्रेंड हुआ #Jaijawanjaikisan

 



प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कृषि कानून के वापस लिए जाने की घोषणा के बाद सोशल मीडिया ऐप कू पर आम लोगों के रिएक्शन आने का सिलसिला शुरू हो गया और प्लेटफार्म पर #Jaijawanjaikisan ट्रेंड करने लग गया . 


आज सुबह 9 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम सम्बोधन देते हुए कृषि कानून वापस लिए जाने की घोसणा की. जहा विपक्ष इसे चुनाव के भय से लिया गया निर्णय बता रहा है तो भाजपा इस लोकतंत्र का सम्मान किये जाने वाला निर्णय बता रही है. हलाकि इसके तुरंत बाद विपक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा के लोकतंत्र का सम्मान किये जाने में सरकार ने इतना समय क्यों लगा दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रिया आने लगी और लोग प्रधानमंत्री मोदी के इस निर्णय पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देने लगे..एक यूजर सोशल मीडिया पर अपने विचार रखते हुए कहते है-

 आज दूसरी बार भारत में लोकतंत्र की विजय हुई। इंदिरा सरकार के बाद मोदी सरकार ने भी जाना की किसान है तो हम है।


तो वही खुशलीन कौर नाम से एक यूजर कू पर लिखती है- किसानों की मेहनत रंग लाई। आज उनकी बात सुनी गई और मोदी सरकार ने फार्म बिल वापस ले लिए। ये बेहद जरूरी है क्योंकि किसानों ने इसको हटाने के लिए काफी संघर्ष किया है पिछले 2 सालों से।आज भारत में फिर से किसानों की जीत हुई है आज भारत में फिर से लोकतंत्र की जीत हुई है

Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image
न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल और लॉस एंजिल्स फिल्म अवार्ड्स में प्रशंसा बटोरने के बाद, रजित कपूर, मानव विज और साहिल मेहता अभिनीत 'बिरहा-द जर्नी बैक होम' अब 'द ओटावा इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स' में चुनी गई है_
Image
The impact of stress on Psoriasis
Image