कम वक़्त में कू ऐप पर कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर के फॉलोअर्स बढ़कर हुए 52 हज़ार



अपने जीवन और खेल के बेहतरीन पलों को हिंदी में शेयर करके प्रशंसकों से जुड़े रहते हैं ठाकुर


राष्ट्रीय, 23 दिसंबर 2021: पूर्व भारतीय कप्तान और भारत के सबसे लोकप्रिय कबड्डी खिलाड़ियों में से एक अजय ठाकुर ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। भारत के बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म कू ऐप से जुड़ने के कुछ ही वक़्त में उनके फॉलोअर्स की तादाद बेहद तेज़ी से बढ़ते हुए 52 हजार का आँकड़ा पार कर गई है। ठाकुर के इतने तेज़ी से फॉलोअर्स बढ़ने की वजह नियमित रूप से उनका प्लेटफ़ॉर्म पर सक्रिय रहना और अपने प्रशंसकों से संवाद करना है। 


वर्ष 2014 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता, पद्म श्री और अर्जुन पुरस्कार विजेता अजय ठाकुर ने बीते माह यानी 22 नवंबर को अपना पहला कू किया था। कू  पर आने के एक माह के भीतर ही उन्होंने 52 हज़ार से अधिक फॉलोअर्स हासिल कर लिए हैं। अजय कू  का इस्तेमाल हिंदी भाषा में प्रशंसकों के साथ जुड़ने, अपने खेल जीवन के पलों को साझा करने और कबड्डी के स्वदेशी खेल पर बातचीत शुरू करने के लिए करते हैं। 


अपनी ताज़ा कू पोस्ट में अजय ठाकुर ने गुरुवार को खेले गए मैच की एक तस्वीर पोस्ट कर जीत का जश्न मनाया। दरअसल, गुरुवार को पुनेरी पलटन के ख़िलाफ़ उतरी दबंग दिल्ली की टीम ने 41-30 से मैच अपने नाम कर लिया था। 


बुधवार, 22 दिसंबर 2021 से शुरू हुए वीवो प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 से पहले कू ऐप पर कबड्डी टीमों और खिलाड़ियों की लगातार बढ़ती संख्या और इनसे जुड़ने प्रशंसकों के चलते प्लेटफॉर्म पर बेहद शानदार और इंटरैक्टिव कंटेंट के साथ जीवंत अनुभव मिल रहा है। इससे इस प्लेटफॉर्म पर दिलचस्पी और प्रशंसकों के बीच उत्साह बढ़ गया है। #AbKooPeKabaddi के माध्यम से कू ऐप  फॉलोअर्स को एक व्यापक बहुभाषी कबड्डी अनुभव दे रहा है और ठाकुर की मौजूदगी ने मंच पर इस खेल का रोमांच और बढ़ा दिया है। 


एक मशहूर नायक और आने वाले कबड्डी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बने ठाकुर को कई सम्मान मिल चुके हैं जो उनके शानदार करियर में चार चाँद लगाते हैं। उन्होंने 2016 के कबड्डी विश्व कप में पूरे टूर्नामेंट में अविश्वसनीय प्रदर्शन के साथ भारत को जीत दिलाई, विशेष रूप से फाइनल (स्टैंडर्ड स्टाइल) में उन्हें 'सर्वश्रेष्ठ रेडर' घोषित किया गया था। आगामी वीवो प्रो कबड्डी लीग में ठाकुर दबंग दिल्ली केसी के साथ होंगे और पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले खिलाड़ियों में से एक होंगे।


बता दें कि देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग ऐप कू  से जुड़ने के एक माह के भीतर ही अजय ठाकुर को इतनी भारी संख्या में फॉलोअर्स मिल चुके हैं, जबकि एक अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्हें जुड़े हुए पाँच वर्ष से ज़्यादा का वक़्त हो चुका है और अब तक वहाँ पर उनके फॉलोअर्स की संख्या अपेक्षाकृत कम है। जहां कू पर ठाकुर को इतने फॉलोअर्स केवल 30 पोस्ट से ही मिले हैं, दूसरे मंच पर पर वह अब तक क़रीब 900 पोस्ट कर चुके हैं। 


वीवो प्रो कबड्डी लीग सीज़न 8 


यह लीग दो वर्ष के लंबे अंतराल के बाद खेली जा रही है, जिसे लेकर खिलाड़ी मैदान में उतरने को बेताब नज़र आ रहे हैं। बता दें कि यू मुम्बा ने पिछले सीजन का खिताब अपने नाम किया था। प्रो कबड्डी लीग के सीज़न 8 की शुरुआत 22 दिसंबर से हो चुकी है, जो कि 20 जनवरी तक चलेगा। कुल 12 टीमों के बीच ग्रुप स्टेज में 66 मुकाबले खेले जाएँगे। मैच के लिए कबड्डी लवर्स का उत्साह देखते ही बनता है। अब देखना यह है कि 12 टीमों की रेस में कौन-सी टीम बाजी मार ले जाती है।


दो हाफ में होता है 40 मिनट का मैच


पूरे खेल को दो हाफ में बांटा जाता है। एक हाफ 20 मिनट का होता है। एक मैच में हर टीम के अधिकतर पांच खिलाड़ियों की अदला-बदली की जा सकती है। दोनों टीमों के पास एक-एक रिव्यू होता है। सही रिव्यू लेने पर रिव्यू बरकरार रहता है। बोनस पॉइंट, सुपर रेड, सुपर टैकल, सुपर-10, हाई फाइव, डू ऑर डाइ रेड जैसे नियम इस लीग को और रोमांचक बनाते हैं।

Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image
न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल और लॉस एंजिल्स फिल्म अवार्ड्स में प्रशंसा बटोरने के बाद, रजित कपूर, मानव विज और साहिल मेहता अभिनीत 'बिरहा-द जर्नी बैक होम' अब 'द ओटावा इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स' में चुनी गई है_
Image
The impact of stress on Psoriasis
Image