मध्यप्रदेश में शुरू हुआ स्वच्छ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी चैलेंज, जीतने पर मिलेंगे नगद इनाम

 



कटनी। स्वच्छता के मामले में देश में तमाम नई पहल हो रही हैं और हर शहर-गांव स्वच्छता की रैंकिंग में अव्वल आना चाहता है। हालाँकि, नई सोच, प्रोत्साहन और कहीं-कहीं संसाधनों की कमी के चलते प्रत्याशित सफलता नहीं मिल पा रही है। लेकिन इन सबके बीच कई ऐसे उदाहरण भी हैं जो कुछ न कुछ नया करके सफ़ाई की अलख जगाने में जुटे हुए हैं। अब ऐसा ही एक नया तरीक़ा अपनाया है कटनी नगर पालिका निगम ने और इसके लिए इसने स्वच्छ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी चैलेंज नामक एक प्रतियोगिता शुरू की है, जिसमें जीतने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार दिए जाएँगे।


नगर पालिका निगम, कटनी ने  इस प्रतियोगिता की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट कू (Koo App) पर पोस्ट देते हुए एक पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में बताया गया है कि स्वच्छ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी चैलेंज में हिस्सा लेने के लिए ऐसे लोगों को आमंत्रित किया जाता है, जिनके पास गीले व सूखे कचरे के प्रबंधन और उसकी निगरानी के लिए कोई टेक्नोलॉजी या ऐप है। इस तरह की टेक्नोलॉजी या ऐप वाले व्यक्ति इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं और शीर्ष तीन पायदान पर आने वाले नगद पुरस्कार से सम्मानित किए जाएँगे।



विजेताओं को मिलेगा इनाम

प्रथम पुरस्कार: ₹3100/-

द्वितीय पुरुस्कार: ₹2100/-

तृतीय पुरुस्कार: ₹1100/- से सम्मानित किया जावेगा।

प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 है।


कैसे ले सकते है हिस्सा

इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 है। जबकि पहले पुरस्कार के रूप में 3100 रुपये नगद, दूसरे पुरस्कार स्वरूप 2100 और तीसरे पुरस्कार के रूप में 1100 रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। जो भी व्यक्ति इस संबंध में ज़्यादा जानकारी हासिल करना चाहते हैं, वे 7999923162 फ़ोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं, अपनी प्रविष्टि भेजने के लिए swachhkatni@gmail.com पर मेल कर सकते हैं। जबकि https://docs.google.com/.../1FAIpQLSfNBjIczpI.../viewform... गूगल फ़ॉर्म भरकर भी प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं। यह प्रतियोगिता स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए आयोजित कराई जा रही है।

Popular posts
फॉरएवरमार्क आइकन कलेक्शन के आकर्षक नए डिज़ाइन्स के साथ बनाएँ इस वैलेंटाइन्स डे को विशेष
Image
Vinati Organics and Samhita -CGF to empower 5,380 women in Maharashtra
Image
मनोज तिवारी, रवि किशन और सपना चौधरी करेंगे एण्डटीवी की सबसे दिलचस्प क्राइम सीरीज, 'मौका-ए-वारदात' में सबसे बड़े रहस्यमयी अपराधों का खुलासा
Image
एमवे इंडिया 'नारी शक्ति' पहल के माध्यम से आर्थिक अवसर प्रदान करके वंचित महिलाओं को सशक्त बना रहा है कोर्स पूरा करने पर 272 वंचित लड़कियों और महिला लाभार्थियों को सम्मानित करने के लिए नई दिल्ली में एक कार्यक्रम का आयोजन किया
Image
Pro Kabaddi League की तैयारी में जुटी यूपी योद्धा टीम* *यूपी टीम बोली- योद्धा हैं हम, सांस रोक सीना ठोक*1
Image