मध्यप्रदेश में शुरू हुआ स्वच्छ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी चैलेंज, जीतने पर मिलेंगे नगद इनाम

 



कटनी। स्वच्छता के मामले में देश में तमाम नई पहल हो रही हैं और हर शहर-गांव स्वच्छता की रैंकिंग में अव्वल आना चाहता है। हालाँकि, नई सोच, प्रोत्साहन और कहीं-कहीं संसाधनों की कमी के चलते प्रत्याशित सफलता नहीं मिल पा रही है। लेकिन इन सबके बीच कई ऐसे उदाहरण भी हैं जो कुछ न कुछ नया करके सफ़ाई की अलख जगाने में जुटे हुए हैं। अब ऐसा ही एक नया तरीक़ा अपनाया है कटनी नगर पालिका निगम ने और इसके लिए इसने स्वच्छ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी चैलेंज नामक एक प्रतियोगिता शुरू की है, जिसमें जीतने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार दिए जाएँगे।


नगर पालिका निगम, कटनी ने  इस प्रतियोगिता की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट कू (Koo App) पर पोस्ट देते हुए एक पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में बताया गया है कि स्वच्छ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी चैलेंज में हिस्सा लेने के लिए ऐसे लोगों को आमंत्रित किया जाता है, जिनके पास गीले व सूखे कचरे के प्रबंधन और उसकी निगरानी के लिए कोई टेक्नोलॉजी या ऐप है। इस तरह की टेक्नोलॉजी या ऐप वाले व्यक्ति इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं और शीर्ष तीन पायदान पर आने वाले नगद पुरस्कार से सम्मानित किए जाएँगे।



विजेताओं को मिलेगा इनाम

प्रथम पुरस्कार: ₹3100/-

द्वितीय पुरुस्कार: ₹2100/-

तृतीय पुरुस्कार: ₹1100/- से सम्मानित किया जावेगा।

प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 है।


कैसे ले सकते है हिस्सा

इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 है। जबकि पहले पुरस्कार के रूप में 3100 रुपये नगद, दूसरे पुरस्कार स्वरूप 2100 और तीसरे पुरस्कार के रूप में 1100 रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। जो भी व्यक्ति इस संबंध में ज़्यादा जानकारी हासिल करना चाहते हैं, वे 7999923162 फ़ोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं, अपनी प्रविष्टि भेजने के लिए swachhkatni@gmail.com पर मेल कर सकते हैं। जबकि https://docs.google.com/.../1FAIpQLSfNBjIczpI.../viewform... गूगल फ़ॉर्म भरकर भी प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं। यह प्रतियोगिता स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए आयोजित कराई जा रही है।

Popular posts
Image
एक विशेष अभियान के माध्यम से ल्यूमिनस महिलाओं के लिए एनर्जी सेक्टर में क्राँति ला रहा है ~ ल्यूमिनस ने एक विशेष फिल्म निर्मित की है, जो एनर्जी सेक्टर से जुड़ने के लिए अधिक से अधिक महिलाओं को प्रोत्साहित करती है और इंडस्ट्री में महिलाओं द्वारा निभाई जा सकने वाली महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालती है
Image
ऑन द स्पॉट पूरी होगी विदेश में पढ़ने की चाहत, इंटरनेशनल स्टूडेंट्स एजुकेशन फेयर 2023 में मिलेंगे कई मौके मैरियट होटल इंदौर में रविवार 19 मार्च 2023 सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मेगा फेयर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन, विदेशी यूनिवर्सिटीज में स्कॉलरशिप व इंटर्नशिप के भरपूर अवसर 50 से अधिक इंटरनेशनल यूनिवर्सिटीज में सीधे प्रवेश का मौका
Image
दानापानी; भूख-प्यास मिटाने के लिए मेहमानों का छत पर स्वागत या मेरे घर भी प्यास बुझाने आएँगे मेहमान..... "बेज़ुबान हैं, तो क्या हुआ! प्यास हमें भी लगती है गर्मी आ चुकी है, अपनी छत पर हम पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करना भूलिएगा नहीं"
Image
साइट्रोन ने लॉन्च की नई ई-सी 3(Ë-C3) ऑल-इलेक्ट्रिक अब जयपुर के ला मेसन सिट्रोन फिजीटल शो में उपलब्ध है।
Image