*सूफीस्कोर और शेखर रवजियानी का बहुप्रतीक्षित नॉन-फिल्मी हिंदी पॉप सॉन्ग 'रंग' हुआ रिलीज़



आखिर वह पल आ ही गया, जिसका सभी म्यूजिक लवर्स को बेसब्री से इंतजार था। हिट रिकॉर्ड सिंगर-कम्पोज़र शेखर रवजियानी ने अपना पहला नॉन-फिल्मी हिंदी पॉप सॉन्ग 'रंग' रिलीज़ कर दिया है और यह निश्चित रूप से आपका दिल जीत लेगा।


क्लासिकल रूप से ट्रेनर वोकलिस्ट और कुशल प्लेबैक सिंगर ने म्यूजिक की एक अलग शैली में प्रवेश किया है और इसे अपने पहले नॉन-फिल्मी हिंदी पॉप म्यूजिक के साथ जोड़ा है। 'रंग' का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक रवि जाधव ने किया है, जिसके बोल प्रिया सरैया के हैं और गायन शेखर ने किया है। इस सॉन्ग में बेहद प्रतिभाशाली डांसर ऐश्वर्या राधाकृष्णन और उपासना मदन भी अभिनय कर रहे हैं। 'रंग' के साथ अपने अनुभव पर बात करते हुए शेखर कहते हैं, "सूफीस्कोर, रवि और मैंने तय किया कि हम पुराने कोलाबा और प्रतिष्ठित ताजमहल होटल के बैकड्रॉप पर सॉन्ग के क्लासिक अनुभव को जीवंत करेंगे। सॉन्ग में ध्वनिक गिटार, मैंडोलिन और मेरे पसंदीदा इंस्ट्रूमेंट्स में से एक, अकॉर्डियन जैसे इंस्ट्रूमेंट्स का उपयोग करते हुए यूरोपीयन म्यूजिक का सुंदर फ्लेवर है। मुझे विश्वास है कि म्यूजिक लवर्स इस सॉन्ग को खूब पसंद करेंगे।"

Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image
न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल और लॉस एंजिल्स फिल्म अवार्ड्स में प्रशंसा बटोरने के बाद, रजित कपूर, मानव विज और साहिल मेहता अभिनीत 'बिरहा-द जर्नी बैक होम' अब 'द ओटावा इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स' में चुनी गई है_
Image
The impact of stress on Psoriasis
Image