'द क्यू' चैनल कर रहा है अनोखे कॉन्टेस्ट- 'द क्यू देखो, सोना जीतो' का आगाज़ अब टीवी देखना हो सकता है सोने पर सुहागा


 

शहर, 20 जनवरी, 2022:  2022: यह तथ्य है कि विगत वर्षों में एंटरटेनमेंट, सेल्फी लेने और सोना एकत्रित करने के प्रति भारत के युवा वर्ग का काफी रुझान बढ़ा है। सेल्फी लेकर सोशल मीडिया आदि पर इसे पोस्ट करना, सोना एकत्रित करने की चाह और फ्री टाइम में एंटरटेनमेंट संबंधी गतिविधियाँ करना, जैसे-टीवी देखना तथा वीडियो ब्लॉग्स पोस्ट करना या देखना इस आयु वर्ग द्वारा काफी पसंद किया जाता है। इसे प्रखरता से लेते हुए देश का तेजी से उभरता हिंदी टीवी चैनल 'द क्यू' अपने दर्शकों के लिए इसका बखूबी तालमेल लेकर आया है, जिसके चलते चैनल एक दिलचस्प कॉन्टेस्ट 'द क्यू देखो, सोना जीतो' का आगाज़ करने जा रहा है।


टेलीविज़न के चहेते अभिनेता रवि दुबे, जो उक्त ब्रांड कैम्पेन के लिए 'द क्यू' से जुड़े हैं, इस अवधारणा को लेकर कहते हैं, "भले ही हम अलग अलग क्षेत्रों से ताल्लुक रखते हों, लेकिन कुछ बातें हैं, जो हम में एक समान होती हैं। चाहे वह जीत की खुशी हो, सोना, सेल्फी या एंटरटेनमेंट हो, ये विषय सभी को रास आते हैं और हमें अपने से बाँधे रखते हैं। इन सभी मोतियों को एक धागे में पिरोने का तरीका 'द क्यू' ने निकाल लिया है। अब घर के सदस्यों के साथ बैठकर टीवी देखने के साथ ही सोना जीतने का सुनहरा अवसर आपके पास है। मैं यही कहूँगा कि यह सोने पर सुहागा है और इसे हाथ से जाने न दें।" कॉन्टेस्ट प्रोमो के माध्यम से भी उन्होंने दर्शकों को इस गोल्डन अपॉर्चुनिटी का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।

गौरतलब है कि इस कॉन्टेस्ट का आयोजन 24 जनवरी से लेकर 6 फरवरी तक प्रतिदिन शाम 7 बजे से रात 10 बजे के बीच 'द क्यू' चैनल पर किया जाएगा। इन दौरान चैनल पर एक अनोखी सुनहरी वस्तु दिखाई देगी। यह वस्तु सोने का सिक्का, सोने का टिकट या सोने का बिस्किट हो सकती है। दर्शकों को इस सुनहरी वस्तु को देखना है, इसके साथ एक सेल्फी क्लिक करना है और फिर इसे टीवी स्क्रीन पर फ्लैश होने वाले नंबर पर व्हाट्सएप करना है, जो कि 8989 699 993 है। 'द क्यू देखो, सोना जीतो' कॉन्टेस्ट के चलते हर दिन एक से अधिक विजेताओं की घोषणा की जाएगी, जिन्हें 4 लाख रूपए से अधिक मूल्य के सोने के पुरस्कार दिए जाएँगे। 'द क्यू', अपने चैनल पर प्रोमो प्रदर्शित करने के साथ ही इस अभियान का आगाज़ करेगा।

Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा • पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है • द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
Image