एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने सड़क सुरक्षा पर शुरू किया एक विशिष्ट और अनूठा जागरूकता अभियान




मुंबई, जनवरी 13, 2022 : भारत की प्रमुख सामान्य बीमा कंपनियों में से एक एसबीआई जनरल ने सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाने के लिए एक मनोरंजक और विचित्रतापूर्ण अपील के साथ जागरूकता अभियान आरंभ किया। यह प्रचार अभियान भारत में सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों के व्यवहार में परिवर्तन लाने और हर किसी को इसका पालन करने के आग्रह में विश्वास रखता है। भारत में 2019 की सड़क दुर्घटनाओं की रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना की वजह से 1,51,113 मौतें हुई थीं। यह निश्चित रूप से एक डरावनी संख्या है जो अत्यधिक चिंता उत्पन्न करती है। इसलिए यातायात नियमों और विनियमों का पालन सुनिश्चित करना और इसके द्वारा विनाशकारी दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करना अनिवार्य हो जाता है ।

 

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस का उद्देश्य दर्शकों को प्रभावशाली तरीके से आकर्षित करने के लिए कॉमिक स्ट्रिप्स, लघु वीडियो और स्टिकर की एक श्रृंखला के माध्यम से जागरूकता उत्पन्न करना है। यह अभियान भारत में सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के अवसर पर 11 से 17 जनवरी, 2022 तक चलेगा। 

इस बात को ध्यान में रखते हुए कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किस तरह सामग्री को मुख्य रूप से विडियो के माध्यम से प्रयुक्त/उपभोग किया जा रहा है एसबीआई जनरल ने एक साक्षात सड़क सुरक्षा अवयवों पर केन्द्रित लघु विडियो की एक श्रृंखला आरम्भ की है। ये वीडियो यातायात नियमों, सुरक्षित ड्राइविंग प्रथाओं को बढ़ावा देने और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम जैसे विभिन्न सुरक्षा पहलुओं पर जागरूकता फैलाने में मदद करेंगे । 


एसबीआई जनरल इंश्योरेंस की  हेड - ब्रांड ऐंड कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशंस, शेफाली खालसा ने कहा कि, “एसबीआई जनरल इंश्योरेंस का लक्ष्य इस अभियान के जरिए डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से लाखों भारतीयों के साथ जुड़कर सड़क सुरक्षा के विषय में जागरूकता फैलाने की अपनी जिम्मेदारी का विस्तृत प्रदर्शन करना है। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को सड़कों पर सावधानी पूर्वक यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करना है।


अभियान के वीडियो की झलक : साप्ताहिक सड़क सुरक्षा | हेलमेट और चाभी | एसबीआई जनरल - यूट्यूब

Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
कल की सेहत के लिए स्वस्थ होने के लिए उपयुक्त हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image