अहमदाबाद ब्लास्ट केसः वर्ष 2008 में मचे आतंक की दहशत भरी चीखें अब जाकर शांत हुईं




वर्ष 2008 में मचे आतंक की दहशत भरी चीखें अब जाकर शांत हुई हैं। अहमदाबाद सीरियम बम ब्लास्ट केस में विशेष कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। विशेष अदालत ने 49 में से 38 दोषियों को मौत की सजा सुनाई है। इसके अलावा अदालत ने 11 अन्य दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। अदालत ने इन लोगों को पहले ही दोषी करार दे दिया था और आज सजा का ऐलान किया।


स्वदेश माइक्रोब्लॉगिंग मंच, कू पर आज कोर्ट के इस फैसले की कई नेताओं आदि ने सराहना की है। 


प्रसार भारती न्यूज़ सर्विसेस ने कू करते हुए कहा है:

यह विशेष अदालत 2005 के सीरियल बम विस्फोट मामले में 3 दोषियों में से अगर मौत की सजा सुनाती है।

भाजपा के सोशल मीडिया सह-संयोजक मनन दानी ने कू के माध्यम से कहा:

"सत्यमेव जयते"

अहमदाबाद विस्फोट मामले में 49 दोषियों में से 38 को मौत की सजा और 11 को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने का फैसला काबिले तारीफ है।

"जय श्री राम"

गुजरात के भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल कू करते हुए कहा:

अहमदाबाद विस्फोट मामले में 49 दोषियों में से 38 को मौत की सजा और 11 को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। इस फैसले से न्यायपालिका ने एक मिसाल कायम की है। मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं।

राष्ट्रवादी तथा भाजपा कार्यकर्ता गिरिराज सिंह ने कू के माध्यम से कहा:

ऐतिहासिक वराडिक्ट - हमीदाबाद विस्फोट मामले में 3 दोषियों को मौत की सजा।

परिचित नाम

मालूम हो कि वर्ष 2008 में इन धमाकों की गूंज से पूरा देश हिल गया था। इस सीरियल ब्लास्ट मामले में 2 फरवरी को फैसला सुनाया जाना था, लेकिन 30 जनवरी को ही स्पेशल कोर्ट के जज एआर पटले कोरोना संक्रमित हो गए और इस मामले पर फैसला 8 फरवरी तक टल गया।   


26 जुलाई 2008 में अहमदाबाद में सिलसिलेवार कुल 21 ब्‍लास्‍ट हुए थे। दिल दहला देने वाली यह सबसे बड़ी घटना थी, जिसने सबको हिलाकर रख दिया था। देश में इतने कम समय में इतने धमाके पहले कभी नहीं हुए थे। एक घंटे के अंदर अहमदाबाद में एक दो-नहीं, बल्कि पूरे 21 धमाके हुए। इस मामले में अहमदाबाद पुलिस ने 20 प्राथमिकी दर्ज की थी, जबकि सूरत में 15 अन्य प्राथमिकी दर्ज की गईं।


अदालत की ओर से सभी 35 प्राथमिकी को मर्ज करने के बाद मुकदमा चलाया गया। दरअसल पुलिस ने अपनी जांच में इस बात का दावा किया था कि सभी एक ही साजिश का हिस्सा थे। ऐसे में सभी प्राथमिकी को मिलाकर केस की सुनवाई शुरू की गई।


अदालत ने इस मामले में सजा सुनने के दौरान 49 दोषसिद्ध आरोपियों में से 48 पर दो लाख 85 हजार रुपए (प्रत्येक) का जुर्माना भी लगाया। अदालत ने इस घटना के सभी 56 मृतकों के लिए एक-एक लाख रुपए, 240 घायलों में से गम्भीर के लिए 50-50 हजार और हल्के के लिए 25-25 हजार के मुआवजे का भी प्रावधान किया। ज्ञातव्य है कि यहाँ सिविल अस्पताल और एलजी अस्पताल समेत 23 भीड़भाड़ वाले स्थानों पर उस दिन शाम साढ़े छह बजे से पौने आठ बजे के बीच धमाके हुए थे, जिनमें 56 लोगों की मौत हुई थी और 240 लोग घायल हुए थे। इसके बाद उसी साल 28 से 31 जुलाई के बीच सूरत शहर से 29 वैसे ही बम बरामद हुए थे, जैसे अहमदाबाद के धमाकों में इस्तेमाल किए गए थे।


गुजरात पुलिस की जांच के बाद इस मामले में 15 अगस्त 2008 को पहले 11 लोगों को पकड़ा गया। बाद में अन्य अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी हुई थी। जांच के दौरान पता लगा कि इन धमाकों के पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआई, अंडरवर्ल्ड और प्रतिबंधित संगठन सिमी से परिवर्तित हुए इंडियन मुजाहिदीन और अन्य आतंकी संगठनों का हाथ था। इन लोगों ने कथित तौर पर 2002 के गुजरात दंगों का बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया था। जांच में यह भी पता चला था कि इस घटना के लिए मई में अहमदाबाद के निकट वटवा इलाके में षड्यंत्र रचा गया था।

Popular posts
कल की सेहत के लिए स्वस्थ होने के लिए उपयुक्त हैं
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
by any Indian at the World Series of Poker (WSOP) Creates history at the prestigious WSOP and makes India proud of his achievement by bagging 16th rank at the main event
Image