साल के सबसे भव्य सेलिब्रेशन में शामिल हो गई है भारत की जनता, क्योंकि ज़ी सिनेमा पर होने जा रहा है मेगा ब्लॉकबस्टर सूर्यवंशी का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर*



इस होली, ज़ी सिनेमा पर 19 मार्च को रात 8 बजे होने जा रहे फिल्म 'सूर्यवंशी' के साल के सबसे बड़े प्रीमियर के जश्न में शामिल हुआ सारा देश 


सायरन बजा दीजिए क्योंकि ज़ी सिनेमा पर होगी धमाकेदार एंट्री साल की सबसे बड़े ब्लॉकबस्टर सूर्यवंशी की! एक फिल्म जिसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए की जबर्दस्त कमाई करके के साथ बड़े पर्दे पर नई जान फूंक दी! एक फिल्म जिसने थिएटरों में परिवारों के चेहरों पर खुशियां  बिखेर दीं! जी हां, हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की, जो बड़े पर्दे पर धूम मचाने के बाद अब टीवी स्क्रीन्स पर अपना रंग जमाने आ रही है। इस होली पर अपने दोस्तों और फैमिली के साथ साल के सबसे बड़े सेलिब्रेशन के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि ज़ी सिनेमा पर 19 मार्च को रात 8 बजे होने जा रहा है साल की बहुप्रतीक्षित मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर!  इस प्रीमियर से पहले देश के कोने-कोने से लोगों ने सूर्यवंशी का जश्न मनाया, जहां उनके शहरों में इस फिल्म की जबर्दस्त चर्चा को देखते हुए अपनी तरह के अनोखे थीम आधारित कार्यक्रम आयोजित किए गए।


अलग-अलग शहरों में रहने वाले तमाम लोगों के बीच खुशियां और उमंग फैलाने के साथ-साथ उन्हें इस फिल्म के खास स्वाद का एहसास कराने के उद्देश्य से देश के कोने-कोने में मौजूद कुछ मशहूर फूड स्टॉल्स ने अपने स्थानीय स्पेशलिटी फूड को एक मसालेदार ट्विस्ट दे दिया। इस फिल्म की खास तिकड़ी के तगड़े पंच को देखते हुए इंदौर के विश्व प्रसिद्ध 'जॉनी हॉट डॉग', भोपाल के बेहद लोकप्रिय 'आनंद नमकीन' और वाराणसी की मशहूर 'दीना चाट भंडार' ने अपने पॉपुलर आइटम्स जैसे हॉट डॉग, क्रिस्पी समोसा और टमाटर चाट को सूर्यवंशी स्पेशल डिश बनाकर अपने ग्राहकों को परोसा। जब हम फूड के साथ सेलिब्रेट कर रहे हों, तो ऐसे में मुंबई का मशहूर 'पार्ले वड़ा पाव सम्राट', लखनऊ की 'शर्मा जी की चाय' और कानपुर के 'ठग्गू के लडडू' भला कैसे पीछे रह जाते! वहां भी दुकानदारों ने अपने ग्राहकों को स्वादिष्ट सूर्यवंशी स्पेशल वड़ा पाव, कड़क चाय-समोसा कॉम्बो और लड्डू का स्वाद चखाया, क्योंकि मुंह मीठा करना तो बनता है! रोहित शेट्टी के दमदार पुलिसवालों की खूबियां अपनाते हुए इन स्टॉल्स पर आने वाले सभी लोगों को इस सेलिब्रेशन के दौरान मुफ्त में सूर्यवंशी स्पेशल पकवानों का स्वाद चखाया जा रहा है।


लेकिन इतना ही नहीं! अलग-अलग शहरों की सड़कों पर सूर्यवंशी थीम वाले कैंटर्स भी घूमेंगे और कुछ खास गतिविधियों और स्पेशल गिफ्ट्स के साथ दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर #HoliWithSooryavanshiToli चैलेंज भी होगा, जहां खुशियों के रंग बिखेरने के लिए दर्शकों को अपनी मस्ती भरी टोली के साथ ‘आईला रे आईला’ का हुक स्टेप रीक्रिएट करके उसे ज़ी सिनेमा पर टैग करना होगा।


भारत के अपने एक्शन एंटरटेनर रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी ‘सूर्यवंशी’ में एक मेगा ब्लॉकबस्टर होने के सारे गुण हैं - एक शानदार कास्ट, जिसमें मेगास्टार अक्षय कुमार, खूबसूरत कैटरीना कैफ, हाजिरजवाबी में माहिर सिम्बा उर्फ रणवीर सिंह और बाजीराव सिंघम उर्फ अजय देवगन के अलावा 'टिप टिप बरसा पानी' और 'आईला रे आईला' जैसे बेहद पॉपुलर चार्टबस्टर गाने और कुछ जबर्दस्त एक्शन कोरियोग्राफी भी शामिल है। हालांकि, जो बात सूर्यवंशी को सबसे बड़ी फैमिली एंटरटेनर बनाती है, वो है इस फिल्म की रोमांचक कहानी, जिसमें सूर्यवंशी, सिंघम और सिम्बा की जबर्दस्त तिकड़ी साथ मिलकर देश के दुश्मनों से टकराते हैं।


इस फिल्म की शूटिंग का अनुभव बताते हुए अक्षय कुमार ने कहा, “मैंने अपने करियर में कई एक्शन फिल्में की हैं, लेकिन सूर्यवंशी इन सबसे अलग है। वैसे वीर सूर्यवंशी के किरदार की तैयारी में फिटनेस रिजाइम और एक्शन कोरियोग्राफी सीखने के अलावा और भी बहुत कुछ था। मुझे इन असली हीरोज़ की जिंदगी को गहराई से जानने का मौका मिला, जिसके लिए मैंने आईपीएस ऑफिसर विश्वास नांगरे पाटिल जी से प्रेरणा ली। रोहित शेट्टी दर्शकों को भव्य ब्लॉकबस्टर मनोरंजन देने के लिए जाने जाते हैं, और मुझे लगता है कि सूर्यवंशी एक ऐसी फिल्म है, जो इस पैमाने पर पूरी तरह खरी उतरती है। कुल मिलाकर सूर्यवंशी की शूटिंग करना ज़िंदगी का सबसे यादगार अनुभव था। मैं उम्मीद करता हूं कि दर्शक अपने परिवारों के साथ इस फिल्म को देखेंगे और इसका मजा लेंगे।”


कैटरीना कैफ कहती हैं, "सूर्यवंशी को दुनिया भर में जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला और अब अपने वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ हम इस फिल्म को और आगे ले जा रहे हैं। मैं दर्शकों से मिले ढेर सारे प्यार की आभारी हूं और इस बात को लेकर उत्साहित हूं कि यह फिल्म अब ज्यादा से ज्यादा फैंस तक पहुंचेगी। फराह खान के साथ 'टिप टिप बरसा पानी' जैसा आइकॉनिक गाना करना बड़ा मस्ती भरा अनुभव था और अक्षय कुमार के साथ काम करके हुए बहुत मजा आया! सूर्यवंशी के सेट पर हमने बहुत मस्ती की और रोहित शेट्टी ने हम सभी के अंदर से बेस्ट बाहर लाया!"


इस रोमांचक थ्रिलर में उस वक्त अफरा-तफरी मच जाती है, जब मुंबई शहर को आतंकवादियों से धमकी मिलती है और फिर तुरंत सुरक्षा कदम उठाने की जरूरत पड़ती है। इसकी जिम्मेदारी हमारे डीसीपी वीर सूर्यवंशी को सौंपी जाती है, जो रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में नए शामिल हुए हैं। जहां सूर्यवंशी अपनी निजी जिंदगी और इस शहर को बचाने की अपनी ड्यूटी के बीच तालमेल बनाने की कोशिश करते हैं, वहीं दो मशहूर पुलिसवाले – सिंघम और सिम्बा भी उनके साथ शामिल हो जाते हैं और इस जबर्दस्त लड़ाई को अंजाम देते हैं।

 

तो इस होली आप भी लीजिए सूर्यवंशी स्पेशल का स्वाद और देखिए इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, 19 मार्च को रात 8 बजे, ज़ी सिनेमा पर।

Popular posts
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
Cadbury Dairy Milk Fans create over 1 million versions of their Favourite Chocolate through Madbury 2020
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image