एक्सपे डॉट लाइफ ने भोपाल बाजार के लिए यूपीआई लॉन्च पर चर्चा की; कंपनी की नजर मध्य प्रदेश में डिजिटल फाइनेंशियल इंक्लूजन पर कंपनी ने अपनी खास ऑफरिंग और आगामी पहलों के बारे में बताया



भोपाल, 18 अप्रैल 2022: एक्सपे डॉट लाइफ ने आज भोपाल में एक इंटरैक्टिव मीडिया मीटिंग का आयोजन किया, जिसमें कंपनी ने ग्राहकों को यूपीआई जैसी नई आकर्षक सेवाएं देने और अपनी अनूठी वर्तमान ऑफरिंग दर्शाने की योजना पेश की। यह कार्यक्रम एक्सपे डॉट लाइफ के संस्थापक एवं सीईओ, श्री रोहित कुमार और सीओओ, श्री दीपक अनंत की मौजूदगी में संपन्न हुआ। 


एक्सपे डॉट लाइफ भुगतान विधियों को डिजिटाइज़ करने और ग्राहकों को कई तरह के विकल्प प्रदान करने के लिए काम कर रहा है, जिसमें ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार अपने बिलों का भुगतान कर सकते हैं। यह विशेष रूप से गांवों में काम कर रहे स्थानीय उद्यमियों को सशक्त बनाएगा और उनको अवसर प्रदान करने पर भी ध्यान केंद्रित करेगा। ब्लॉकचेन ट्रांजेक्शनल फ्रेमवर्क का उपयोग करते हुए डिजिटलीकरण तीन तरीकों से होगा।


भुगतान करने का पहला तरीका सेल्श मशीन के इंटेलिजेंस पॉइंट्स के ज़रिये होगा जहां ग्राहक कैश या यूपीआई, किसी भी माध्यम से अपने बिलों का भुगतान कर सकते हैं। दूसरे तरीके में, टच स्क्रीन कियोस्क को विभिन्न स्थानों पर रखा जाएगा, ताकि ग्राहक भुगतान करने का अपना समय और तरीका स्वयं तय कर सकें।


ग्राहकों के लिए भुगतान करने का तीसरा तरीका बैंक ऑन व्हील्स है, जो सबसे नया है और जहां ग्राहक को बैंक काउंटरों पर नहीं आना पड़ेगा, बल्कि सेवाएं ही ग्राहक तक पहुंचेंगी। सप्ताह के चुनिंदा दिनों में एक्सपे डॉट लाइफ की मोबाइल वैन ग्राहकों तक पहुंचेंगी, और वैन के अंदर स्थापित टच स्क्रीन कियोस्क और मोबाइल पीओएस दोनों के ज़रिये भुगतान किया जा सकेगा। मोबाइल वैन संपूर्ण संवाएं प्रदान करने वाली सर्विस प्रोवाइडर होगी जिसमें ग्राहक एलपीजी बुकिंग, मोबाइल बिल भुगतान, बिजली बिल भुगतान, बीमा भुगतान, डीटीएच रिचार्ज और अन्य कई सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। ये मोबाइल वैन विभिन्न डीसीसीबी और आरआरबी को दी जाती हैं और अब तक एक्सपे डॉट लाइफ ने भारत के विभिन्न राज्यों में 100 से अधिक मोबाइल वैन स्थापित की हैं। मोबाइल वैन सॉल्यूशन से ग्राहकों का समय बचेगा और सेवाएं हासिल करने के लिए, उन्हें प्रयास भी कम करना पड़ेगा। मोबाइल वैन सॉल्यूशन ग्राहकों को विभिन्न सरकारी पहलों के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने के तरीके बताने में भी मदद करेगा। इसमें सबसे बड़ी विशेषता यह भी है कि मोबाइल वैन के अंदर मौजूद सभी मशीनें सौर ऊर्जा और एक यूपीएस द्वारा संचालित होती हैं जो यात्रा के दौरान चार्ज होता रहता है। यह सही मायने में ग्रीन इनिशिएटिव है!


इस अवसर पर एक्सपे डॉट लाइफ के संस्थापक एवं सीईओ श्री रोहित कुमार ने कहा कि “हम देश के सबसे उद्यमी फिनटेक स्टार्ट-अप्स में से एक हैं। हमारा उद्देश्य सुरक्षित ट्रांजैक्शंस और इनोवेशंस के जरिये जीवन को आसान बनाना है। हमारी इंटेलिजेंस पीओएस मशीनें और मोबाइल वैन हमारी सबसे नई और सार्थक ऑफर्स में शामिल हैं। यह वित्तीय रूप से समावेशी डिजिटल भारत का समर्थन करता है और इस दिशा में यह हमारी इनिशिएटिव की शुरुआत है, और उम्मीद है कि इस इनिशिएटिव को अधिक सक्षम बनाने के लिए हम जल्द ही अन्य नए ऑफर्स पेश करेंगे।”


एक्सपे डॉट लाइफ के सीओओ श्री दीपक अनंत ने कहा कि “हम भोपाल बाजार के लिए अपने खास  ऑफर्स को लेकर उत्साहित हैं और आम जनता के लिए भुगतान और अधिक वित्तीय लेनदेन को आसान बनाते हुए, हमारा जोर इस बाजार में पूरे समर्पण के साथ मौजूद रहने पर है। अपने पार्टनर्स और टेक्नोलॉजी को साथ लेते हुए, हमारा लक्ष्य फाइनेशियल इंक्लूजन के अंतर को दूर करना और विभिन्न फाइनेंशियल ऑफरिंग्स को सही मायने में डिजिटाइज करना है। 


एक्सपे डॉट लाइफ के बारे में:

एक्सपे डॉट लाइफ डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशंस के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन है। इसकी मुख्य विशेषता अपने एटीपी कियोस्क, पीओएस मशीनों और मोबाइल वैन के ज़रिये उपयोगिता बिल भुगतान करना है जहां क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई, नेट बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग आदि के साथ कैश पेमेन्ट स्वीकार किया जाता है। एक्सपे डॉट लाइफ के माध्यम से भुगतान बीबीपीएस/एनपीसीआई-एश्योर्ड है और इसलिए भुगतान के मामले में भरोसा और विश्वसनीयता प्रदान करता है। जल्द ही अपनी डिसरप्टिव पेशकश को लॉन्च करने के लिए, एक्सपे डॉट लाइफ भारत में बैंकिंग के दायरे से बाहर मौजूद और वित्तीय रूप से बहिष्कृत ग्राहकों तक, खासकर ग्रामीण भारत में पहुंचने पर पमुखता से ध्यान दे रहा है।

Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image
न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल और लॉस एंजिल्स फिल्म अवार्ड्स में प्रशंसा बटोरने के बाद, रजित कपूर, मानव विज और साहिल मेहता अभिनीत 'बिरहा-द जर्नी बैक होम' अब 'द ओटावा इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स' में चुनी गई है_
Image
The impact of stress on Psoriasis
Image