पैंडमिक के बाद लॉरेन गॉटलिब सबसे बड़े शूट पर की वापसी - शूट के दौरान हुआ ऐसा हादसा जिससे उनका पूरा चेहरा लाल हो गया


लॉरेन गॉटलिब सालों से हमें अपनी अदाओं से लोगों को  अट्रैक्ट करती आई हैं, और उनका सोशल मीडिया अपने आप में एक डांस थेरेपी की तरह है। डांसर से अभिनेत्री बनी लॉरेन ने महामारी के बाद अपने सबसे बड़े शूट में से एक, हुनरबाज़ के सेमी फिनाले में दमदार परफॉर्मेंस दी। जब उनकी एनर्जी और एक्साइमेंट पीक पर थी तब उनके साथ एक जबरदस्त घटना घट गई परंतु वे उसे नज़र अंदाज कर आगे बढ़ीं। 

इस घटना को साझा करते हुए, लॉरेन ने बताया, "मैं अपना मेकअप शुरू करने के लिए बैठ गई थी और लंबे समय से मेरे मेकअप आर्टिस्ट रहे ऋषभ खन्ना मुझ पर सिर्फ मूल मॉइस्चराइजर लगा रहे थे, और अचानक मेरा चेहरा और मेरी पूरी गर्दन पूरी  लाल हो गई। मैं इतने बड़े प्रदर्शन से पहले घबरा जाती हूं कि मेरा पेट मुझे ज्यादा खाना खाने की अनुमति नहीं देता है इसलिए उस सुबह मुझे लगा कि मैं अपने विटामिन ले लेती हूं ताकि कम से कम मेरे शरीर में कुछ अच्छी एनर्जी आ जाए। मैंने अपने विटामिन बी, सी, के, मैग्नीशियम, और इत्यादि लिए, और ये सारे विटामिन मैंने खाली पेट लिए जिसका रिएक्शन मेरे बॉडी पर पड़ा। मेरी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक डॉक्टर ने इसे देखा और उन्होंने कहा कि यह नियासिन फ्लैश है जो बहुत ही आम है। मैं श्योर नहीं थी क्योंकि मैं डॉक्टर नहीं हूं। मुझे बस इतना पता है कि जब चैनल वाले मुझसे शो फ्लो शेयर कर रहे थे तब ये सब ड्रामा चल रहा था। हालाकि ये सारे लम्हे बहुत ही स्केरी थे परंतु अंत में हमें इसपर बहुत हंसी आ रही थी। इमेजिन कीजिए कि निर्माताओं से निर्देशन मिल रहा है और आपका चेहरा ऊम्पा-लूंपा हो गया हो।”

हालांकि, डांसर-एक्ट्रेस ने साझा किया कि वे अब सब कुछ बेहतर कर रही है और शूटिंग बहुत अच्छी रही। वे आगे कहती हैं कि, "यह सबसे अजीब चीज है जैसा कि मुझे लगता है कि पिछले कुछ दिनों में, मेरे साथ हुई इंजरी और इंसीडेंट बहुत ही हंसाने वाली रही है। पैंडेमिक के बाद से यह मेरा अब तक का सबसे बड़ा शूट है। मैं वास्तव में इस सुबह बहुत खुश थी मेरी आंखों में खुशी के आंसू थे क्योंकि काफी समय के बाद इस ग्रैंड स्टेज पर वापसी कर रही थी और  जिसे मैं अपने जीवन में करना सबसे ज्यादा पसंद करती हूं, यह वाकई में मेरे लिए बहुत ही इमोशनल अनुभव था। मैं कभी भी स्टेज को फॉर ग्रांटेड नहीं लेती, और मेरे दिल और आत्मा ने इसे बहुत ज्यादा याद किया है।

यह देखना बहुत अच्छा है कि लॉरेन अब सब कुछ बेहतर कर रही है और शूटिंग के दौरान सोशल मीडिया पर साझा की गई झलक को देखने के बाद, हम सभी उनके दमदार परफॉर्मेंस को देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

Popular posts
जितेन्द्र न्यू ईवी टेक अब बिहार में भी; नालंदा और रोहतास में नए डीलरशिप्स की शुरुआत
Image
ज़नपल्स (ज़नरूफ टेक प्राइवेट लिमिटेड) ने एनर्जी सेक्टर में स्टार्टअप इंडिया द्वारा नेशनल स्टार्टअप अवॉर्ड 2021 किया अपने नाम
Image
नर्मदा परिक्रमा पथ को सर्व सुविधा युक्त बनाया जाएगा-- मंत्री श्री वर्मा
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा • पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है • द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
Image