फ्रेंचाइज़ी, डीलर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स अपॉइंट करने के लिए ग्रोथ एक्सपो की इंदौर में दस्तक मध्य प्रदेश में अब आ गए हैं बिज़नेस के अच्छे दिन; नए ज़माने के फ्रेंचाइज़ी एक्सपो में 10 प्रमुख ब्रांड्स ने पार्टिसिपेट किया - ग्रोथ एक्सपो में 10 ब्रांड्स ने अपनी हिस्सेदारी दर्शाई - 100 से अधिक विज़िटर्स और इन्वेस्टर्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई - मध्य प्रदेश में अपनी तरह के पहले आयोजन में 600 से अधिक रजिस्ट्रेशन्स इंदौर, 12 जून, 2022: भारत के अग्रणी फ्रैंचाइज़ी बी2बी शो, ग्रोथ एक्सपो द्वारा मध्य प्रदेश में बिज़नेस के अच्छे दिन लाने और इसमें विस्तार के लक्ष्य को अपनाते हुए नए ज़माने के मेगा अपॉर्च्युनिटी एक्सपो का आयोजन किया गया। उक्त एक्सपो का आयोजन प्रदेश के कमर्शियल शहर, इंदौर में 12 जून, 2022 रविवार को मैरियट होटल में किया गया। इसके अंतर्गत 10 ब्रांड्स ने अपनी हिस्सेदारी दर्शाई। इसके साथ ही 100 से अधिक विज़िटर्स और इन्वेस्टर्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। शो में उपस्थित सभी इन्वेस्टर्स अपने बिज़नेस को नई दिशा देते हुए इसमें विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मध्य प्रदेश में ग्रोथ एक्सपो द्वारा किए गए अपनी तरह के पहले आयोजन में 600 से अधिक रजिस्ट्रेशन्स प्राप्त हुए। इंदौर के अलावा ग्रोथ एक्सपो का आगामी आयोजन 14 जून को ग्वालियर में होगा। वहीं भोपाल में यह 11 जून को आयोजित हो चुका है। इस प्रकार इस मेगा शो के माध्यम से प्रदेश के तीन बड़े शहरों में फ्रैंचाइज़ी अपॉर्च्युनिटी ने दस्तक दी है, जिससे शहर और इसके आसपास के क्षेत्रों के ब्रांड्स और बिज़नेस लाभान्वित होंगे। अहमदाबाद स्थित नेशनल टेंडर्स डॉट कॉम, इंदौर स्थित इज़ी मेडिको और मुंबई स्थित बिज़ नेक्स्ट, ग्रोथ एक्सपो के को-स्पॉन्सर्स रहे। साथ ही इंदौर स्थित पीआर 24x7 इसका मीडिया पार्टनर रहा। मध्य प्रदेश में इस ग्रैंड एक्सपो के आगाज़ को लेकर उत्साहित यशेष शाह, फाउंडर, ग्रोथ एक्सपो कहते हैं, "इंदौर में ग्रोथ एक्सपो की दस्तक के बाद मध्य प्रदेश में अब बिज़नेस के अच्छे दिनों की किरण हम देख पा रहे हैं। मध्य प्रदेश एक ग्रोइंग मार्केट है, जिसमें बिज़नेस के प्रति सम्भावनाएँ बहुत अधिक हैं। शहर और इसके आसपास के क्षेत्रों से ग्रोथ एक्सपो की इस पहल को लाजवाब प्रतिक्रिया मिली है। एक्सहिबीटर्स और विज़िटर्स दोनों ही सेक्टर्स में इंदौर के रिस्पॉन्स उम्दा रहे हैं, और यही उम्मीद हमें ग्वालियर में होने वाले प्रोग्राम से भी है। उम्मीद करते हैं कि वन-टू-वन मीट के हमारे प्रयास जरूर रंग लाएँगे और मध्य प्रदेश में बिज़नेस को एक नई दिशा की सौगात मिलेगी।" फ्रैंचाइज़ी, डीलर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स की तलाश में और उन्हें अपॉइंट करने के लिए मुख्य रूप से एजुकेशन और एड्यूटेक; रिटेल; फूड और बेवरेजेस; हेल्थ और वैलनेस; फाइनेंशियल और बिज़नेस सर्विसेस तथा आईटी सहित एफएमसीजी और ई-कॉमर्स; इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स, सोलर; प्लास्टिक और पैकेजिंग तथा रियल एस्टेट जैसी कई श्रेणियों के एक्सहिबीटर्स अपने बिज़नेस का विस्तार करने के उद्देश्य से ग्रोथ एक्सपो में मौजूद रहे। ग्रोथ एक्सपो के बारे में: ग्रोथ एक्सपो एक अनूठा शो है, जो स्टार्टअप्स और उभरते ब्रांड्स द्वारा फ्रैंचाइज़ी, डीलरशिप और पार्टनरशिप में रुचि रखने वाले इन्वेस्टर्स को अपने बिज़नेस मॉडल्स और कॉन्सेप्ट्स का प्रदर्शन करने के लिए प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। यह उनके मौजूदा बिज़नेस को विकसित करने और विस्तार करने के अवसर प्रदान करते हैं। इस महामारी ने अपडेटेड कॉन्सेप्ट्स और पेशकशों के साथ मौजूदा बिज़नेस मॉडल्स की समीक्षा करने की आवश्यकता पैदा कर दी है। ग्रोथ एक्सपो का उद्देश्य ब्रांड्स और इन्वेस्टर्स के बीच की दूरी को समाप्त करना है। ग्रोथ एक्सपो का उद्देश्य आंत्रप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देना है, जो अंततः देश के आर्थिक विकास में योगदान देगा।



इंदौर, 12 जून, 2022: भारत के अग्रणी फ्रैंचाइज़ी बी2बी शो, ग्रोथ एक्सपो द्वारा मध्य प्रदेश में बिज़नेस के अच्छे दिन लाने और इसमें विस्तार के लक्ष्य को अपनाते हुए नए ज़माने के मेगा अपॉर्च्युनिटी एक्सपो का आयोजन किया गया। उक्त एक्सपो का आयोजन प्रदेश के कमर्शियल शहर, इंदौर में 12 जून, 2022 रविवार को मैरियट होटल में किया गया। इसके अंतर्गत 10 ब्रांड्स ने अपनी हिस्सेदारी दर्शाई। इसके साथ ही 100 से अधिक विज़िटर्स और इन्वेस्टर्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। शो में उपस्थित सभी इन्वेस्टर्स अपने बिज़नेस को नई दिशा देते हुए इसमें विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मध्य प्रदेश में ग्रोथ एक्सपो द्वारा किए गए अपनी तरह के पहले आयोजन में 600 से अधिक रजिस्ट्रेशन्स प्राप्त हुए। 


इंदौर के अलावा ग्रोथ एक्सपो का आगामी आयोजन 14 जून को ग्वालियर में होगा। वहीं भोपाल में यह 11 जून को आयोजित हो चुका है। इस प्रकार इस मेगा शो के माध्यम से प्रदेश के तीन बड़े शहरों में फ्रैंचाइज़ी अपॉर्च्युनिटी ने दस्तक दी है, जिससे शहर और इसके आसपास के क्षेत्रों के ब्रांड्स और बिज़नेस लाभान्वित होंगे। अहमदाबाद स्थित नेशनल टेंडर्स डॉट कॉम, इंदौर स्थित इज़ी मेडिको और मुंबई स्थित बिज़ नेक्स्ट, ग्रोथ एक्सपो के को-स्पॉन्सर्स रहे। साथ ही इंदौर स्थित पीआर 24x7 इसका मीडिया पार्टनर रहा।


मध्य प्रदेश में इस ग्रैंड एक्सपो के आगाज़ को लेकर उत्साहित यशेष शाह, फाउंडर, ग्रोथ एक्सपो कहते हैं, "इंदौर में ग्रोथ एक्सपो की दस्तक के बाद मध्य प्रदेश में अब बिज़नेस के अच्छे दिनों की किरण हम देख पा रहे हैं। मध्य प्रदेश एक ग्रोइंग मार्केट है, जिसमें बिज़नेस के प्रति सम्भावनाएँ बहुत अधिक हैं। शहर और इसके आसपास के क्षेत्रों से ग्रोथ एक्सपो की इस पहल को लाजवाब प्रतिक्रिया मिली है। एक्सहिबीटर्स और विज़िटर्स दोनों ही सेक्टर्स में इंदौर के रिस्पॉन्स उम्दा रहे हैं, और यही उम्मीद हमें ग्वालियर में होने वाले प्रोग्राम से भी है। उम्मीद करते हैं कि वन-टू-वन मीट के हमारे प्रयास जरूर रंग लाएँगे और मध्य प्रदेश में बिज़नेस को एक नई दिशा की सौगात मिलेगी।"   


फ्रैंचाइज़ी, डीलर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स की तलाश में और उन्हें अपॉइंट करने के लिए मुख्य रूप से एजुकेशन और एड्यूटेक; रिटेल; फूड और बेवरेजेस; हेल्थ और वैलनेस; फाइनेंशियल और बिज़नेस सर्विसेस तथा आईटी सहित एफएमसीजी और ई-कॉमर्स; इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स, सोलर; प्लास्टिक और पैकेजिंग तथा रियल एस्टेट जैसी कई श्रेणियों के एक्सहिबीटर्स अपने बिज़नेस का विस्तार करने के उद्देश्य से ग्रोथ एक्सपो में मौजूद रहे।


ग्रोथ एक्सपो के बारे में:

ग्रोथ एक्सपो एक अनूठा शो है, जो स्टार्टअप्स और उभरते ब्रांड्स द्वारा फ्रैंचाइज़ी, डीलरशिप और पार्टनरशिप में रुचि रखने वाले इन्वेस्टर्स को अपने बिज़नेस मॉडल्स और कॉन्सेप्ट्स का प्रदर्शन करने के लिए प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। यह उनके मौजूदा बिज़नेस को विकसित करने और विस्तार करने के अवसर प्रदान करते हैं। इस महामारी ने अपडेटेड कॉन्सेप्ट्स और पेशकशों के साथ मौजूदा बिज़नेस मॉडल्स की समीक्षा करने की आवश्यकता पैदा कर दी है। ग्रोथ एक्सपो का उद्देश्य ब्रांड्स और इन्वेस्टर्स के बीच की दूरी को समाप्त करना है। ग्रोथ एक्सपो का उद्देश्य आंत्रप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देना है, जो अंततः देश के आर्थिक विकास में योगदान देगा।