उज्जैन घट्टिया ग्राम पंचायत के सरपंच पद हेतु अनुसूचित जाति आरक्षित सीट पर घटिया निवासी बालकिशन किताब बद्री प्रसाद सहित दर्जनभर उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं इसी बीच शनिवार को घटिया पंचायत से ही सरपंच पद के एक अन्य उम्मीदवार दशरथ पिता बंसी दास ने पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से रूबरू होकर बताया कि बालकिशन पिता बद्री प्रसाद जो कि सामान्य वर्ग की श्रेणी में आता है तथा ब्राह्मण जाति का है इसके द्वारा नामांकन पत्र के साथ फर्जी जाति प्रमाण पत्र रैदास जिसका जाति क्रमांक 14 पर अंकित है इसके द्वारा लगाए गए सभी दस्तावेज फर्जी होने की बात कही तथा जिलाधीश को शिकायत की गई जिसमें उक्त दस्तावेजों का अवलोकन के पश्चात नामित व्यक्ति जो कि वर्तमान में सरपंच पद का प्रत्याशी है के निर्वाचन आयोग के समक्ष प्रस्तुत नामांकन आवेदन की जांच कराई जा कर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध षड्यंत्र व धोखाधड़ी एवं छल किए जाने संबंधी प्रकरण दर्ज कराने की बात कही।
इधर इस संबंध में बाल किशन से चर्चा करने पर उसके द्वारा बताया गया कि जिस व्यक्ति ने शिकायत की है वह स्वयं भी मेरी समाज का है मैंने जो भी दस्तावेज संलग्न किए हैं प्ले पूर्णता सत्य है।