घट्टिया में सरपंच पद के प्रत्याशी पर कूट रचित दस्तावेज के आधार पर नामांकन दाखिल करने का लगाया आरोप।


उज्जैन घट्टिया ग्राम पंचायत के सरपंच पद हेतु अनुसूचित जाति आरक्षित सीट पर घटिया निवासी बालकिशन किताब बद्री प्रसाद सहित दर्जनभर उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं इसी बीच शनिवार को घटिया पंचायत से ही सरपंच पद के एक अन्य उम्मीदवार दशरथ पिता बंसी दास ने पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से रूबरू होकर बताया कि बालकिशन पिता बद्री प्रसाद जो कि सामान्य वर्ग की श्रेणी में आता है तथा ब्राह्मण जाति का है इसके द्वारा नामांकन पत्र के साथ फर्जी जाति प्रमाण पत्र रैदास जिसका जाति क्रमांक 14 पर अंकित है इसके द्वारा लगाए गए सभी दस्तावेज फर्जी होने की बात कही तथा जिलाधीश को शिकायत की गई जिसमें उक्त दस्तावेजों का अवलोकन के पश्चात नामित व्यक्ति जो कि वर्तमान में सरपंच पद का प्रत्याशी है के निर्वाचन आयोग के समक्ष प्रस्तुत नामांकन आवेदन की जांच कराई जा कर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध षड्यंत्र व धोखाधड़ी एवं छल किए जाने संबंधी प्रकरण दर्ज कराने की बात कही।

इधर इस संबंध में बाल किशन से चर्चा करने पर उसके द्वारा बताया गया कि जिस व्यक्ति ने शिकायत की है वह स्वयं भी मेरी समाज का है मैंने जो भी दस्तावेज संलग्न किए हैं प्ले पूर्णता सत्य है।

Popular posts
Image
एक विशेष अभियान के माध्यम से ल्यूमिनस महिलाओं के लिए एनर्जी सेक्टर में क्राँति ला रहा है ~ ल्यूमिनस ने एक विशेष फिल्म निर्मित की है, जो एनर्जी सेक्टर से जुड़ने के लिए अधिक से अधिक महिलाओं को प्रोत्साहित करती है और इंडस्ट्री में महिलाओं द्वारा निभाई जा सकने वाली महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालती है
Image
ऑन द स्पॉट पूरी होगी विदेश में पढ़ने की चाहत, इंटरनेशनल स्टूडेंट्स एजुकेशन फेयर 2023 में मिलेंगे कई मौके मैरियट होटल इंदौर में रविवार 19 मार्च 2023 सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मेगा फेयर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन, विदेशी यूनिवर्सिटीज में स्कॉलरशिप व इंटर्नशिप के भरपूर अवसर 50 से अधिक इंटरनेशनल यूनिवर्सिटीज में सीधे प्रवेश का मौका
Image
दानापानी; भूख-प्यास मिटाने के लिए मेहमानों का छत पर स्वागत या मेरे घर भी प्यास बुझाने आएँगे मेहमान..... "बेज़ुबान हैं, तो क्या हुआ! प्यास हमें भी लगती है गर्मी आ चुकी है, अपनी छत पर हम पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करना भूलिएगा नहीं"
Image
साइट्रोन ने लॉन्च की नई ई-सी 3(Ë-C3) ऑल-इलेक्ट्रिक अब जयपुर के ला मेसन सिट्रोन फिजीटल शो में उपलब्ध है।
Image