एसबीआई जनरल इंश्योवरेन्सस ने इस योग दिवस पर स्व।स्थ भारत के निर्माण और विकास के लिये अपनी प्रतिबद्धता दोहराई


 

मुंबई, 21 जून, 2022: भारत की अग्रणी सामान्य  बीमा कंपनियों में से एक एसबीआई जनरल इंश्यो्रेन्सम देशभर में जन-साधारण के बीच अच्छे  स्वा स्य्ान  और  तंदुरूस्तीन की आदत को बढ़ावा देने में सबसे आगे रही है। दुनिया में योग के सबसे पुराने केन्द्र  ‘द योगा इंस्टिट्यूट’ के साथ भागीदारी में एसबीआई जनरल ने स्वादस्य् क  पर जागरूकता की एक देशव्याोपी पहल “7 मिनट्स टु गुड हेल्थे’’ लॉन्चर करने के लिये एक आसान और प्रभावी मार्गदर्शित स्वा स्य् इ  कार्यक्रम तैयार किया था। 


एक आसान से मार्गदर्शित वीडियो में ब्राण्डक एम्बेइसेडर, एक्टतर और योग को लेकर उत्सादही विद्या मलावडे सांस लेने की सही तकनीकें दिखाती हैं, जिनसे आपका मस्तिष्कइ और शरीर केवल 7 मिनट में तरोताजा हो सकता है। इस वीडियो को व्याैपक तौर पर कंपनी के साझीदार समूहों के बीच साझा किया गया है, ताकि वे रोजाना योग करने की आदत डालने के लिये प्रोत्सातहित और प्रेरित हों और योग को अपनी दैनिक चर्या में शामिल करें।


कंपनी के देशभर में जितने भी कार्यालय हैं, वहाँ इंटरवल होते हैं, जो कर्मचारियों को सही से सांस लेने के लिये 7 मिनट के ब्रेक की याद दिलाते हैं। कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिये विभिन्न, जगहों पर 137 शाखाओं में शिविर भी आयोजित किये थे, ताकि वे योग को अपनी दैनिक जीवनशैली में अपनाएं। इसके अलावा, एसबीआई जनरल ने 7 शहरों में विभिन्न  साझीदारों और उनके परिवारों के लिये 10 शिविर भी आयोजित किये थे। मार्गदर्शन वाले सत्रों में कंपनी के मध्यमस्थोंन को भी आमंत्रित किया गया था और ग्राहकों के लिये ऑनलाइन सत्र भी आयोजित हुए थे, ताकि वे वीडियो को फॉलो करें।


इससे आगे, कंपनी ने स्‍कूली बच्चोंक में योग करने की आदत डालने के लिये स्कूहलों तक भी पहुंच बनाई, क्योंआकि योग सभी आयु समूहों और क्षेत्रों के लोगों के लिये सही व्या याम के कुछ ही रूपों में से एक है। इसके अलावा, अंतर्राष्ट्री य योग दिवस के अवसर पर एसबीआई जनरल मुंबई की मशहूर जगहों पर योग के सत्र संचालित करने के लिये के‍न्द्रीयय विद्यालय संगठन (केवीएस) के साथ साझेदारी करेगी।


इन पहलों पर अपनी बात रखते हुए, एसबीआई जनरल इंश्यो रेन्सु में ब्राण्डे एवं कॉर्पोरेट संवाद की प्रमुख शेफाली खालसा ने कहा, “एसबीआई जनरल इंश्योररेन्सम को ऐसा ब्राण्डं होने पर गर्व है, जो राष्ट्रं–निर्माण में योगदान देता है। यह सभी के लिये अच्छेए शारीरिक और मानसिक स्वा स्य्सा  को बढ़ावा देने के लिये हमारे कई प्रयासों में से एक है, चाहे लोगों की दिनचर्या व्य्स्तथ हो या वे केवल इसका इंतजार कर रहे हों कि कोई उन्हें् स्वेस्थ, जीवनशैली की ओर पहला कदम बढ़ाने में मदद दे। #7MinutesToGoodHealth कैम्पेनन का इरादा ज्या‍दा से ज्यावदा लोगों पर लंबे समय के लिये सकारात्मeक प्रभाव डालना है। हमारा वीडियो सोशल मीडिया पर उपलब्ध् है, जिसे कोई भी देख सकता है और जमीनी-स्‍तर पर भागीदारियों के माध्याम से हम देशभर में अच्छी् सेहत का संदेश फैलाना जारी रखना चाहते हैं।”

Popular posts
Image
एक विशेष अभियान के माध्यम से ल्यूमिनस महिलाओं के लिए एनर्जी सेक्टर में क्राँति ला रहा है ~ ल्यूमिनस ने एक विशेष फिल्म निर्मित की है, जो एनर्जी सेक्टर से जुड़ने के लिए अधिक से अधिक महिलाओं को प्रोत्साहित करती है और इंडस्ट्री में महिलाओं द्वारा निभाई जा सकने वाली महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालती है
Image
ऑन द स्पॉट पूरी होगी विदेश में पढ़ने की चाहत, इंटरनेशनल स्टूडेंट्स एजुकेशन फेयर 2023 में मिलेंगे कई मौके मैरियट होटल इंदौर में रविवार 19 मार्च 2023 सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मेगा फेयर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन, विदेशी यूनिवर्सिटीज में स्कॉलरशिप व इंटर्नशिप के भरपूर अवसर 50 से अधिक इंटरनेशनल यूनिवर्सिटीज में सीधे प्रवेश का मौका
Image
दानापानी; भूख-प्यास मिटाने के लिए मेहमानों का छत पर स्वागत या मेरे घर भी प्यास बुझाने आएँगे मेहमान..... "बेज़ुबान हैं, तो क्या हुआ! प्यास हमें भी लगती है गर्मी आ चुकी है, अपनी छत पर हम पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करना भूलिएगा नहीं"
Image
साइट्रोन ने लॉन्च की नई ई-सी 3(Ë-C3) ऑल-इलेक्ट्रिक अब जयपुर के ला मेसन सिट्रोन फिजीटल शो में उपलब्ध है।
Image