डालमिया भारत ने झारखंड में श्रावणी मेले के दौरान सामाजिक परिवर्तन की पहल से अपनी क्षेत्रीय उपस्थिति मजबूत की* सीमेंट क्षेत्र की नेतृत्वकारी कंपनी ने मेले में आने वाले भक्तों के स्वागत के लिए भगवान शिव के 16 फुट ऊंचे प्रतिरुप व दो कांवर स्थापित किया सामुदायिक प्रयासों में धैर्य व कौशल का प्रदर्शन करने वाले देवघर के नायकों के लिए जय कांवर अवार्ड की स्थापना कर कंपनी ने स्थानीय विशेषज्ञों को सलाम किया



रांची,  झारखंड, 14 जुलाई 2022: डालमिया भारत लिमिटेड (डीबीएल)  फिर से बहाल हुए देवघर के श्रावणी मेले में भागीदारी करते हुए अपनी क्षेत्रीय उपस्थिति को मजबूत कर रहा है। कंपनी ने कांवर की अदम्य भावना का सम्मान करते हुए जय कांवर अवार्ड व शिक्षा को प्रोत्साहित करने जैसे कई सामाजिक परिवर्तन की पहल की शुरुआत की है।


श्रावणी मेले के दौरान डीबीएल विशेषज्ञों को सलाम जैसी पहल के साथ अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता का नवीनीकरण कर रहा है। देवघर के सामाजिक नायकों के साथ साक्षा तालमेल बिठाते हुए पूर्वी क्षेत्र को डालमिया डीएसपी—ढलाई विशेषज्ञ जैसे विषय विशेष की प्रवीणता का लाभ देने के साथ कंपनी ने स्थानीय नायकों को अपने नवस्थापित जय कांवर अवार्ड से सम्मानित कर उनका मान बढ़ाया है।


अपनी विशेषज्ञता के क्षेत्र में अदम्य धैर्य व प्रवीणता का परिचय देकर सामुदायिक प्रयासों में योगदान देने वाले श्री मयंक राय, श्रीमती सानिया सुमन व श्री कुमार गौरव को अवार्ड सेरेमनी के दौरान सम्मानित किया गया। कंपनी ने उत्सव के आने वाले संस्करण में मेले में आने वाले भक्तों के स्वागत के लिए भगवान शिव की 16 फुट ऊंचे प्रतिरुप व दो कांवर स्थापित कर अपनी मजबूत स्थानीय उपस्थिति को दर्शाया है। डीबीएल के वरिष्ठ एक्जीक्यूटिव्स व चैनल पार्टनरों के द्वारा आधिकारिक रुप से उद्घाटन की गयी जीवंत विशाल प्रतिमा के साथ ही देबारग्राम में निर्मित एक विशेष रुप से तैयार गेट भी शामिल है जहां से पूरे भारत व दुनिया भर से भगवान शिव के दर्शन को आ रहे व पवित्र जल चढ़ाने वाले भक्तों का विंहगम दृश्य नजर आएगा। इसके अतिरिक्त अन्य अभिनव प्रतिष्ठान देवघर शहर के चकाई, चोपा मोर व बासुकीनाथ में स्थापित किए गए हैं।


उक्त पहलों के अतिरिक्त कंपनी देवघर में एक विशेष कार्यक्रम में अपने 20 टाप कांट्रैक्टरों को उनके परिवारों के साथ सम्मानित करेगी। साथ ही संस्था इस क्षेत्र में शिक्षा को प्रोत्साहित करने की मुहिम के तहत इन कांट्रैक्टरों के बच्चों को स्कूल बैग आदि के सहित स्कूल किट भी प्रदान करेगी।

Popular posts
Image
एक विशेष अभियान के माध्यम से ल्यूमिनस महिलाओं के लिए एनर्जी सेक्टर में क्राँति ला रहा है ~ ल्यूमिनस ने एक विशेष फिल्म निर्मित की है, जो एनर्जी सेक्टर से जुड़ने के लिए अधिक से अधिक महिलाओं को प्रोत्साहित करती है और इंडस्ट्री में महिलाओं द्वारा निभाई जा सकने वाली महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालती है
Image
ऑन द स्पॉट पूरी होगी विदेश में पढ़ने की चाहत, इंटरनेशनल स्टूडेंट्स एजुकेशन फेयर 2023 में मिलेंगे कई मौके मैरियट होटल इंदौर में रविवार 19 मार्च 2023 सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मेगा फेयर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन, विदेशी यूनिवर्सिटीज में स्कॉलरशिप व इंटर्नशिप के भरपूर अवसर 50 से अधिक इंटरनेशनल यूनिवर्सिटीज में सीधे प्रवेश का मौका
Image
दानापानी; भूख-प्यास मिटाने के लिए मेहमानों का छत पर स्वागत या मेरे घर भी प्यास बुझाने आएँगे मेहमान..... "बेज़ुबान हैं, तो क्या हुआ! प्यास हमें भी लगती है गर्मी आ चुकी है, अपनी छत पर हम पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करना भूलिएगा नहीं"
Image
साइट्रोन ने लॉन्च की नई ई-सी 3(Ë-C3) ऑल-इलेक्ट्रिक अब जयपुर के ला मेसन सिट्रोन फिजीटल शो में उपलब्ध है।
Image