पियाजियो ने खेसारी लाल यादव को अपना ब्रैंड एंबेसेडर बनाने के साथ ही लॉन्च किया न्यू आपे एनएक्सटी+



जुलाई 2022 : इटली के पियाजियो ग्रुप की 100 फीसदी सहायक कंपनी और भारत में छोटे कमर्शल वाहनों की प्रमुख निर्माता पियाजियो व्हीइकल्स प्राइवेट लिमिटेड (पीवीपीएल) ने यात्री श्रेणी में अपना नया प्रॉडक्ट – ऑल-न्यू: आपे एनएक्सटी+ लॉन्च किया। यह पेशकश पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लोकप्रिय अभिनेता खेसारी लाल यादव की उपस्थिति में की गई।  

आपे एनएक्सटी+हाई माइलेज देने वाला थ्री व्हीपलर है, जो इंडस्ट्री में सबस ज्यादा ईंधन की बचत की क्षमता रखता है। यह क्षमता वाहन के सीएनजी वर्जन के लिए 50 किमी प्रति किलोग्राम है। स्वदेशी स्तर पर शोध कर विकसित किए गए इस वाहन को स्टाइलिश और खूबसूरत तत्वों से सजाया गया है। इसले इंडस्ट्री में इसका लुक समकालीन और ताजगी से भरपूर है। 

पियाजियो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक श्री डिएगो ग्रैफी ने कहा, “पियाजियो में हम सीएनजी, एलपीजी और पेट्रोल वर्जन के साथ एक अन्य थ्री व्हीलर पैसेंजर व्हीमकल लॉन्च कर काफी उत्साहित हैं। वैकल्पिक ईंधन से चलने वाले वाहनों की बढ़ती मांग और भारत में प्रदूषण पर नियंत्रण की जरूरत ने सीएनजी से चलने वाले वाहनों को बढ़ावा दिया है। सरकार ईंधन के अन्य विकल्पों को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है, जिससे हमारे जैसे ओईएम को भी मदद मिल रही है। इससे हमें अपने प्रॉडक्ट्स में नवीनता लाकर उपभोक्ताओं के बड़े वर्ग की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी। आपे एनएक्सटी+ को भारतीय बाजारों के लिए विकसित और डिजाइन किया गया है।

श्री खेसारी दर्शकों के प्रति उच्च दर्जे की प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह पियाजियो आपे की तरह अपनी हर परफॉर्मेंस में ताजगी बिखेर देते हैं। उन पर उनके फैंस उसी तरह भरोसा करते हैं और खेसारी को प्यार करते हैं, जिस तरह पियाजियो के प्रति उपभोक्ता वफदार हैं। खेसारी की परफॉर्मेंस और स्टाइल मार्केट में हमारे सबसे ज्यादा स्टाइलिश थ्री व्हीदलर आपे एनक्सटी+  से मेल खाती है।  आपे एनक्सटी+ की परफॉर्मेंस और ईंधन की खपत की क्षमता जबर्दस्त है।  

खेसारी लाल यादव ने इस साझेदारी के बारे में बताते हुए कहा, “मैं पियाजियो जैसे ब्रैंड से जुड़कर बहुत खुश हूं, जिसने पूरे भारत में और विशेषकर बिहार, झारखंड और यूपी के पूर्वी भागों में उपभोक्ताओं का दिल जीत लिया है। पियाजियो के पास भरोसा है, विविधता है, स्टाइल है, जो पूरी तरह मेरी पर्सनैलिटी से मेल खाती है। यह वाहन बाजार में अपनी प्रतिबद्धता का सच्चा प्रतीक है।”

आपे एनएक्सटी+ अपनी श्रेणी में उपभक्ताओं को सबसे ज्यादा जगह प्रदान करने वाला वाहन है। इसमें किसी भी तरह की सड़कों पर शान से चलने की क्षमता है। आपे एनएसटी+ यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने वाला वाहन है। यह वाहन के ठोस अधिग्रहण के फायदों के साथ मार्केट में बेहतर स्वा मित्वा लागत अदा करता है।

पियाजियो आक्रामक ढंग से ईंधन की बचत करने वाला भारत का एकमात्र थ्री व्हीरलर ब्रैंड है। कार्गो और पैसेंजर दोनों श्रेणियों में पेट्रोल, डीजल, सीएनजी, एलपीजी  और इलेक्ट्रिक वर्जन में मिलने वाला प्रॉडक्ट है। 


आपे एनक्सटी+ के सीएनजी वैरिएंट को 2,50,187 रुपये  की शुरुआती एक्सशोरूम प्राइस पर लॉन्च किया गया है। यह भारत में पियाजियो की सभी अधिकृत डीलरशिप्से के पास उपलब्ध है।

Popular posts
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image
Unlocking the Power of Homeopathy: Naturally Treat PCOS-Induced Hair Loss Without Side Effects
Image