अनुष्का कौशिक ने 'क्रैश कोर्स' की शूटिंग के पहले दिन अन्नू कपूर के साथ अपने कंफ्रन्टेशन सीन को किया याद, कहा- लिविंग लेजेन्ड के साथ शूट करना अच्छा अनुभव था






अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'घर वापसी' की भारी सफलता और आलोचनात्मक प्रशंसा को एंजॉय कर रहीं यंग और टैलेंटेड एक्ट्रेस अनुष्का कौशिक ज्ल्दी ही अमेज़न प्राइम वीडियो पर बहुप्रतीक्षित सीरीज 'क्रैश कोर्स' में नजर आएंगी। ऐसे में वो अब इस सीरीज की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।

 

हाल में इस स्लाइन ऑफ ड्रामा सीरीज का ट्रेलर जारी किया गया था। इसमें कोटा के स्टूडेंट लाइफ की झलक दिखाई गई है, जिसे इंडिया की कोचिंग कैपिटल कहा जाता है। ये ट्रेलर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। एक्टर और राइटर विजय मौर्य द्वारा निर्देशित इस शो में शानदार अभिनेता अन्नू कपूर के साथ भानु उदय, प्रणय पचौरी, हेतल गड़ा और रिद्धि कुमार जैसे कुछ और नाम शामिल हैं।


ऐसे में अनुष्का कौशिक इस दमदार शो का हिस्सा बनकर काफी ब्लेस्ड फील कर रही हैं। ऐसा इसलिए भी क्योंकि इस शो के जरिए अनुष्का को अपने एक पंसदीना एक्टर अन्नू कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने का मौका मिला हैं। सेट के अनुभवी अभिनेता के साथ काम करने का एक दिलचस्प किस्सा शेयर करते हुए, अनुष्का ने बताया, "शूट पर यह मेरा पहला दिन था और मुझे नहीं पता था कि मैं निर्देशक और बाकी लोगों के साथ कैसे बातचीत करने जा रही हूं। इस अलावा मुझे पता चला कि मुझे अन्नू सर के साथ एक सीन शूट करना है। यह अन्नू सर और मेरे बीच शूट किए जाने वाले मेजर सीन्स में से एक था। यह एक कन्फ्रंटेशन सीन था और वो भी सुबह 6 बजे, मैं नर्वस नहीं थी लेकिन मेरे पेट में बटरफ्लाई्ज थीं क्योंकि मैं अन्नू सर के साथ सीन की शूटिंग को लेकर बेहद एक्साइटेड थी।"


उन्होंने आगे कहा, "एक बार जब मैंने अन्नू सर को देखा, तो मुझे लगा कि यह ऐसा होगा जैसे कोई सितारे अपने लोगों के साथ कमरे में एंटर कर रहे हों, लेकिन ऐसा नहीं था। बल्कि, यह एक ऐसी आभा थी जहां हम सभी बेहद सहज थे। और उसी पल से वो मेरे लिए को-एक्टर के बजाए मिस्टर जिंदल बन गए (वह किरदार जो वह निभा रहे हैं)। निर्देशक इस सीन से इतने खुश थे कि कट के बाद, वह रूम में डांस करते हुए आए। ऐसे में शूटिंग के बाद जहां मुझे अपने को-एक्टर्स को स्पेट देने पसंद है, मैं एक कोने में बैठी थी जहां अन्नू सर ने मुझे बुलाया और पूछा, 'बेटा, तुम क्या कर रहे हो, तुम कहां से हो ... मुझे तुम्हारा प्रदर्शन पसंद आया'। बाद में, हम बैठे और उन्होंने मुझे कई दिलचस्प कहानियां और कविताएं सुनाईं, जो वह अपने थिएटर के दिनों में सुनाया करते थे। हम ब्रेक के दौरान सिनेमा और जीवन पर बातें करते थे और लिविंग लेजेंड के साथ काम करना यह वाकई एक बेहद शानदार अनुभव था। "


अनुष्का लोकप्रिय शो 'महारानी' के दूसरे सीजन में भी एक अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी।

Popular posts
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा • पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है • द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image