*सलमान खान बताते हैं कि उनके फिटनेस ट्रेनर कैसे उन्हें और ‘आरआरआर’ के लिए रामचरण को ट्रेनिंग देने की जद्दोजहद करते थ*



जहां हम सभी ने फिल्म आरआरआर की भव्यता और शानदार कहानी को लिए पसंद किया है, वहीं एक्शन एक ऐसी खूबी है जो इस फिल्म को अच्छी तरह बांधे रखती है। चाहे राम का अकेले गांव वालों की भीड़ से लड़ना हो या फिर जंगल के शेर के साथ भीम का रोमांचक संघर्ष हो, हमने रामचरण और जूनियर एनटीआर को अपनी हदों को एक नए स्तर पर पहुंचाते हुए देखा। राजामौली की हर प्रस्तुति में रोमांचक फाइट सीन्स दर्शकों की धड़कनें तेज कर देते हैं। इस स्तर की कला के साथ दर्शकों की उम्मीदों पर खरे उतरने वाले रामचरण और जूनियर एनटीआर ने इसके लिए बेहद थका देने वाली ट्रेनिंग की थी। आरआरआर के एक समारोह में बॉक्स ऑफिस सुपरस्टार सलमान खान ने बताया कि उनके ट्रेनर राकेश उदियर किस तरह उन्हें और फिल्म आरआरआर के लिए रामचरण को ट्रेनिंग देने की जद्दोजहद में लगे रहते थे। उस समय सलमान खान एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और राकेश के साथ एक कठिन ट्रेनिंग सेशन से गुजर रहे थे।


इस बारे में बताते हुए आरआरआर लॉन्च इवेंट में सलमान खान ने कहा था, "मुझे पता है इन लोगों ने कितनी मेहनत की है। मेरा खुद का ट्रेनर मुझे छोड़कर चरण के पास जाता था। मैं तारक (जूनियर एनटीआर) को जानता हूं और मैं समझ सकता हूं कि वो किस दौर से गुजरे होंगे। तारक कमाल के हैं।"


जब सलमान से एसएस राजामौली के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि वो हमारे बेस्ट फिल्मकार हैं, और मैं अपने सभी फैंस से निवेदन करना चाहूंगा कि आरआरआर देखो आप सब।"


तो आप भी जबर्दस्त एक्शन और इस शानदार मास्टरपीस का मजा लेने के लिए देखिए आरआरआर का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, 14 अगस्त को रात 8 बजे, ज़ी सिनेमा पर।

Popular posts
Focus on ‘rethinking’, World Tourism Day celebrations to be held at Ahmedabad and Mumbai airports
Image
थम्सश अप के साथ शाहरुख खान की तूफानी साझेदारी ने प्रशंसकों को रोमांचित किया
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा • पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है • द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
Image