आईक्रिएट (iCreate) और सीओईपी के भाऊ इंस्टिट्यूट ऑफ इनोवेशन, आंत्रप्रेन्योरशिप एंड लीडरशिप ने पुणे में भारत के सबसे बड़े ईवी इनोवेशन चैलेंज रोड शो- ईवैन्जेलाइज'22 को होस्ट किया



पुणे के इनोवेटर्स और स्टार्टअप्स ने सफलता के समाधान दर्शाए

ईवैन्जेलाइज'22 1.12 करोड़ रूपए के पुरस्कारों के साथ भारत का सबसे बड़ा ईवी इनोवेशन चैलेन्ज है


15 सितंबर, 2022, पुणे: भारत के अग्रणी टेक इनोवेशन-आधारित स्टार्ट-अप इनक्यूबेटर, आईक्रिएट (इंटरनेशनल सेंटर फॉर आंत्रप्रेन्योरशिप एंड टेक्नोलॉजी) ने कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग पुणे (सीओईपी) के भाऊ इंस्टिट्यूट ऑफ इनोवेशन, आंत्रप्रेन्योरशिप एंड लीडरशिप के सहयोग से एक रोड शो को होस्ट किया। इसका उद्देश्य पुणे में स्टार्टअप और इनोवेटर्स इकोसिस्टम के साथ जुड़ना है, जिससे कि इसके प्रमुख ईवी इनोवेशन चैलेंज- ईवैन्जेलाइज'22 के लिए भागीदारी को आकर्षित किया जा सके। इनक्यूबेशन सपोर्ट, मार्केट लीडर्स से मेंटॉरशिप, इंडस्ट्री कनेक्ट और नेटवर्क और रणनीतिक साझेदारी स्थापित करने के अवसरों के अलावा नकद और अनुदान में 1.12 करोड़ रूपए तक के पुरस्कार शामिल हैं।


इस कार्यक्रम में अपने सफल समाधानों को दर्शाने के चलते शहर भर के इनोवेटर्स, स्टूडेंट्स और स्टार्टअप्स ने हिस्सा लिया। मौके पर इवेंट में मौजूद इनोवेटर्स को एक विशिष्ट पैनल के सामने अपने समाधानों की पेशकश करने का अवसर मिला, जिसमें डॉ. धनंजय कुमार, एमेरिटस प्रो., इलेक्ट्रिकल मोबिलिटी में पीजीडी, सीओईपी; श्री शांतनु चतुर्वेदी, हेड ईवी-सीओई, आईक्रिएट और श्री शांतनु पोद्दार, हेड-सेल्स एंड प्रमोशन, आईक्रिएट शामिल थे। शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों ने 50,000 रूपए का नकद पुरस्कार जीता, जिन्हें ईवैन्जेलाइज'22 में प्रत्यक्ष प्रवेश का मौका मिला।


हिस्सा लेने वाले छात्रों और इनोवेटर्स को श्री शांतनु चतुर्वेदी और श्री शांतनु पोद्दार द्वारा ईवैन्जेलाइज'22 और आईक्रिएट के ईवी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल इकोसिस्टम में सफलताओं को बढ़ावा देने संबंधित प्रयासों से अवगत कराया गया। 


कार्यक्रम में श्री श्रीपद चंद्रचूड़, प्रिंसिपल एप्लीकेशन इंजीनियर- इलेक्ट्रिफिकेशन टेक्नोलॉजीस मैथवर्क्स द्वारा मुख्य भाषण दिया गया, जिन्होंने आईक्रिएट के साथ अपनी टेक्नोलॉजी पार्टनरशिप के बारे में चर्चा की। साथ ही डॉ. धनंजय कुमार, एमेरिटस प्रो., इलेक्ट्रिकल मोबिलिटी में पीजीडी, सीओईपी; डॉ. संजय डंभरे, हेड- सीओई, स्मार्ट रिन्यूएबल एनर्जी सिस्टम, सीओईपी ने आंत्रप्रेन्योरियल स्किल्स को बढ़ावा देने की आवश्यकता और भारत में ईवी इकोसिस्टम के महत्व पर अपने विचार साझा किए।


इससे पहले जून 2022 में, आईक्रिएट ने ईवी इंडस्ट्री में वास्तविक दुनिया की चुनौतियों को हल करने के उद्देश्य से स्टार्टअप इंडिया और इनोवेशन, आंत्रप्रेन्योरशिप और स्टार्ट-अप्स (सीआईआई-सीआईईएस) के लिए सीआईआई-सीओई के साथ साझेदारी में ईवैन्जेलाइज'22 की घोषणा की। उक्त चुनौती कुछ सबसे प्रमुख इंडस्ट्री प्लेयर्स को एक साथ लाती है, जो इसे लागू करने वाले इनोवेटर्स को उनके परामर्श समर्थन और रणनीतिक साझेदारी की पेशकश करते हैं।


ईवैन्जेलाइज के माध्यम से देश भर में होनहार इनोवेटर्स से जुड़ने और इन्हें पहचानने के प्रयास में, आईक्रिएट ने दिल्ली, बैंगलोर, हैदराबाद, आगरा, मथुरा, कानपुर और नोएडा सहित अपने संबंधित परिसरों में रोड शो को होस्ट करने के लिए प्रमुख इंस्टिट्यूट्स के साथ भागीदारी की है।


देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेजी लाने की अवधारणा के साथ लॉन्च किया गया, ईवैन्जेलाइज इलेक्ट्रिक व्हीकल सब-कंपोनेंट्स सेगमेंट में अगली पीढ़ी के सफल इनोवेटर्स की पहचान करने के लिए आईक्रिएट द्वारा आयोजित एक एन्युअल इवेंट है। ईवैन्जेलाइज'22 के लिए आवेदन 25 सितंबर, 2022 को बंद होंगे। आवेदन व्यक्तिगत इनोवेटर्स, स्टार्ट-अप्स, छात्रों, शोधकर्ताओं और ईवी उत्साही लोगों के लिए खुले हैं, जो टेक इनोवेशन के जुनून और ईवी इंडस्ट्री में बदलाव लाने की महत्वाकांक्षा से प्रेरित हैं।


ईवैन्जेलाइज'22 के बारे में अधिक जानकारी के लिए विजिट करें: https://www.evangelise.org.in/

Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image
न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल और लॉस एंजिल्स फिल्म अवार्ड्स में प्रशंसा बटोरने के बाद, रजित कपूर, मानव विज और साहिल मेहता अभिनीत 'बिरहा-द जर्नी बैक होम' अब 'द ओटावा इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स' में चुनी गई है_
Image
The impact of stress on Psoriasis
Image