सासाकावा-इंडिया लेप्रोसी फाउंडेशन और ओरिएंटल यूनिवर्सिटी ने महात्मा गांधी के 'कुष्ठ मुक्त भारत' के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए क्षेत्रीय युवा महोत्सव का शुभारंभ किया



 


इंदौर, 15 अक्टूबर 2022: सासाकावा-इंडिया लेप्रोसी फाउंडेशन (एस-आईएलएफ), ओरिएंटल यूनिवर्सिटी, इंदौर के सहयोग से तीन दिवसीय 'यूथ अगेंस्ट लेप्रोसी' महोत्सव का आयोजन कर रहा है। इस क्षेत्रीय युवा महोत्सव का उद्देश्य कुष्ठ रोग (लेप्रोसी) को लेकर देश में जागरूकता अभियान चलाना है, जिसका आयोजन 15, 16 और 17 अक्टूबर को ओरिएंटल विश्वविद्यालय परिसर, इंदौर में किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री पुष्यमित्र भार्गव, मेयर- इंदौर और श्री प्रवीण ठकराल, चांसलर, ओरिएंटल यूनिवर्सिटी उपस्थित रहेंगे। 


 


कुष्ठ रोग या लेप्रोसी एक जीवाणु के कारण होता है, जिसका इलाज संभव है, जो कि नि:शुल्क उपलब्ध है। कुष्ठ रोग को लेकर जागरूकता बढ़ाने के कई अभियानों के बावजूद, कई मिथक और गलत धारणाएँ आज भी समाज में देखने को मिलती हैं। ऐसे में इस बीमारी के संबंध में युवा पीढ़ी, जागरूकता संदेश फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। एस-आईएलएफ का 'यूथ अगेंस्ट लेप्रोसी' महोत्सव, गैर-कुष्ठ पृष्ठभूमि (विभिन्न कॉलेजों/विश्वविद्यालयों के छात्र) के युवाओं को कुष्ठ कॉलोनियों के युवाओं के साथ मिलनसार होने और बातचीत करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। प्रतिभागी इस तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान, प्रदर्शन कलाओं के तहत कई रचनात्मक गतिविधियों को उजागर करेंगे।


 


गौरतलब है कि दुनिया में कुष्ठ रोग के नए मामलों की सबसे बड़ी संख्या भारत में देखी गई है। ऐसे में इस कार्यक्रम से देश बहुत उम्मीदें हैं। अभियान के माध्यम से कुष्ठ रोग को लेकर दिए जा रहे सकारात्मक संदेश से समाज में इसके मिथकों पर न सिर्फ विराम लग सकेगा, बल्कि एक अधिक समावेशी समाज के सृजन में भी मदद मिलेगी। साथ ही साथ महात्मा गाँधी के 'कुष्ठ मुक्त भारत' के सपने को पूरा करते हुए कलंक और भेदभाव से निपटने में मदद मिल सकेगी।

Popular posts
Revolutionize your hair growth journey with the Latest Hair Booster technology
Image
डाइजेस्टिव हेल्थ पर नियंत्रण: जानिए विशेषज्ञों द्वारा पित्त नली विकार के बारे में
Image
एफएमसी कॉरपोरेशन ने मध्य प्रदेश में सोयाबीन की फसलों के लिए नए खरपतवारनाशक और किसानों के लिए स्प्रे सेवाओं की शुरुआत की नया गैलेक्सी® एनएक्सटी खरपतवारनाशक दो तरफ़ा प्रहार के द्वारा सोयाबीन की फसलों में घास और चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार दोनों का प्रबंधन करता है।
Image
फॉरएवरमार्क आइकन कलेक्शन के आकर्षक नए डिज़ाइन्स के साथ बनाएँ इस वैलेंटाइन्स डे को विशेष
Image
*जयगुरुदेव आश्रम उज्जैन में राष्ट्रीय स्तर पर हुआ लोकतंत्र सेनानियों का स्वागत सम्मान* *नौजवानों का चरित्र बिगड़ रहा, तुरंत ध्यान देने की जरूरत*
Image