सासाकावा-इंडिया लेप्रोसी फाउंडेशन और ओरिएंटल यूनिवर्सिटी ने महात्मा गांधी के 'कुष्ठ मुक्त भारत' के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए क्षेत्रीय युवा महोत्सव का शुभारंभ किया



 


इंदौर, 15 अक्टूबर 2022: सासाकावा-इंडिया लेप्रोसी फाउंडेशन (एस-आईएलएफ), ओरिएंटल यूनिवर्सिटी, इंदौर के सहयोग से तीन दिवसीय 'यूथ अगेंस्ट लेप्रोसी' महोत्सव का आयोजन कर रहा है। इस क्षेत्रीय युवा महोत्सव का उद्देश्य कुष्ठ रोग (लेप्रोसी) को लेकर देश में जागरूकता अभियान चलाना है, जिसका आयोजन 15, 16 और 17 अक्टूबर को ओरिएंटल विश्वविद्यालय परिसर, इंदौर में किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री पुष्यमित्र भार्गव, मेयर- इंदौर और श्री प्रवीण ठकराल, चांसलर, ओरिएंटल यूनिवर्सिटी उपस्थित रहेंगे। 


 


कुष्ठ रोग या लेप्रोसी एक जीवाणु के कारण होता है, जिसका इलाज संभव है, जो कि नि:शुल्क उपलब्ध है। कुष्ठ रोग को लेकर जागरूकता बढ़ाने के कई अभियानों के बावजूद, कई मिथक और गलत धारणाएँ आज भी समाज में देखने को मिलती हैं। ऐसे में इस बीमारी के संबंध में युवा पीढ़ी, जागरूकता संदेश फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। एस-आईएलएफ का 'यूथ अगेंस्ट लेप्रोसी' महोत्सव, गैर-कुष्ठ पृष्ठभूमि (विभिन्न कॉलेजों/विश्वविद्यालयों के छात्र) के युवाओं को कुष्ठ कॉलोनियों के युवाओं के साथ मिलनसार होने और बातचीत करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। प्रतिभागी इस तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान, प्रदर्शन कलाओं के तहत कई रचनात्मक गतिविधियों को उजागर करेंगे।


 


गौरतलब है कि दुनिया में कुष्ठ रोग के नए मामलों की सबसे बड़ी संख्या भारत में देखी गई है। ऐसे में इस कार्यक्रम से देश बहुत उम्मीदें हैं। अभियान के माध्यम से कुष्ठ रोग को लेकर दिए जा रहे सकारात्मक संदेश से समाज में इसके मिथकों पर न सिर्फ विराम लग सकेगा, बल्कि एक अधिक समावेशी समाज के सृजन में भी मदद मिलेगी। साथ ही साथ महात्मा गाँधी के 'कुष्ठ मुक्त भारत' के सपने को पूरा करते हुए कलंक और भेदभाव से निपटने में मदद मिल सकेगी।

Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image
न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल और लॉस एंजिल्स फिल्म अवार्ड्स में प्रशंसा बटोरने के बाद, रजित कपूर, मानव विज और साहिल मेहता अभिनीत 'बिरहा-द जर्नी बैक होम' अब 'द ओटावा इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स' में चुनी गई है_
Image
The impact of stress on Psoriasis
Image