जल्द बॉलीवुड में तहलका मचाने को तैयार मध्य प्रदेश की हसीन बाला निकिता शर्मा* _प्रतिभाओं का गढ़ बना मध्य प्रदेश, निकिता ने किया विज्ञापनों से वेब सीरीज और अब बॉलीवुड का रुख_

 *जल्द बॉलीवुड में तहलका मचाने को तैयार मध्य प्रदेश की हसीन बाला निकिता शर्मा*


_प्रतिभाओं का गढ़ बना मध्य प्रदेश, निकिता ने किया विज्ञापनों से वेब सीरीज और अब बॉलीवुड का रुख_




भोपाल 18/10/22: अपनी जटिल प्रतिभाओं से नित्य नई उपलब्धियों को प्राप्त करने वाले भोपाल के युवाओं ने प्रदेश के साथ-साथ देश को गौरवान्वित होने के कई अवसर दिए हैं। इसी कड़ी में अपनी बेमिसाल अदाकारी के लिए कई विज्ञापनों और वेब सीरीज में नजर आ चुकीं अभिनेत्री निकिता शर्मा का नाम भी जुड़ गया है, जो जल्द ही भोपाल की गलियों से निकलकर, बॉलीवुड के रास्ते बड़े पर्दे पर तहलका मचाते नजर आएगी। अपनी क्यूटनेस और बोल्डनेस के बेजोड़ मिक्सचर के लिए चर्चा का विषय रहीं निकिता, 10 से अधिक विज्ञापन और 3 वेब सीरीज में छोटे बड़े किरदार निभा चुकीं हैं। उन्होंने थियेटर से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की, साथ में मॉडलिंग भी जारी रखी। निकिता के पोर्टफोलियो में कई कास्टिंग डायरेक्टर्स रुचि दिखा रहे हैं। 


स्थानीय सूत्रों की मानें तो निकिता का पोर्टफोलियो, उनकी दिलकश तसवीरें और अदाकारी में मासूमियत के लहजे को कई डायरेक्टर्स पसंद कर रहे हैं, वहीं दो प्रोजेक्ट पर उनकी गंभीर बातचीत जारी है। एक स्थानीय मीडिया से बातचीत में निकिता ने कहा, "मैं सभी प्रक्रियाएं पूरी हो जाने के बाद जल्द ही आधिकारिक रूप से सभी को इसकी जानकारी दूंगी।"  


ऐसे में हम उम्मीद करते हैं कि निकिता माया नगरी की दुनिया में खूब नाम कमाएं और अपने साथ-साथ परिवार वालों और प्रदेश के साथ देश का नाम रोशन करती रहें।