बड़नगर में _बड़नगर में हास्य कवि संदीप शर्मा द्वारा संचालित कवी सम्मलेन में, जाने-माने कवियों ने छेड़ी कविताओं की तान_


 


*बड़नगर,  अक्टूबर, 2022:* देश को अपनी बेशकीमती कला की सौगात देने वाले मशहूर हास्य कवि व अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों के संचालक, संदीप शर्मा द्वारा 2 अक्टूबर, 2022 रविवार को बड़नगर में, श्री कलिका माता नवरात्रि मेला 2022 के अंतर्गत, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। मेले में आयोजित इस कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न हिस्सों से ताल्लुक रखने वाले जाने-माने कवियों ने हाजिरी लगाई और अपनी कला के माध्यम से बेशकीमती कविताओं के तान छेड़ी। इन कवियों में मुख्य रूप से रमेश शर्मा (गीतकार), चित्तौड़गढ़, राजस्थान; डॉ. भुवन मोहिनी, उदयपुर (श्रृंगार रस); दिनेश देशी घी, बेरछा (हास्य रस); कमल आग्नेय, लखनऊ (वीर रस); राहुल शर्मा, उज्जैन (वीर रस); पंकज प्रसून, मांडव, गीतकार और रोहित झनाट, इंदौर (हास्य रस) मौजूद रहे। इन्होने एक से बढ़कर एक कविताओं के माध्यम से श्रोताओं का मन मोह लिया। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजक नगर पालिका परिषद, बड़नगर रहा, वहीं सूत्रधार पुष्पेंद्र जोशी 'पुष्प' रहे। 


धार से ताल्लुक रखने और प्रसिद्द कवि सम्मेलनों के सूत्रधार रहने वाले, संदीप शर्मा ने अपनी कविताओं में हास्य रस का बघार लगाकर सम्मेलन में जान डाल दी। कला प्रेमी बड़नगर की तारीफ में संदीप शर्मा कहते हैं, "बड़नगर प्रसिद्ध कवि प्रदीप की धरती है और यहां कवि सम्मेलन का संचालन करना गर्व का विषय है। यहाँ की यात्रा ही मेरे लिए तीर्थ यात्रा की तरह है। बड़नगर की जनता कला को अपने दिलों में सबसे ऊपर स्थान देती है। सम्मलेन में वाह भाई वाह की गूँज और तालियों के शोर ने हमें कविताओं की महफिल को निरंतर जारी रखने के लिए प्रेरित किया। शहर में कवि सम्मेलन का संचालन, हर मायने में सार्थक सिद्ध हुआ है।"


गौरतलब है कि कवि संदीप शर्मा का कविताओं से नाता लगभग 30 वर्ष पुराना है। देश के विभिन्न हिस्सों में आयोजित सम्मेलनों में शामिल हुए लाखों लोग कवि शर्मा के काव्य पाठ में गगन भेदी तालियों की गूँज के गवाह बने हैं। सोनी टीवी के अत्यधिक लोकप्रिय धारावाहिक 'वाह वाह' में संदीप शर्मा जज रहे। जी टीवी के धारावाहिक 'क्योंकि यह है हास्य कवि मुकाबला' में संदीप शर्मा ने विजेता होकर अद्भुत सफलता प्राप्त की। इसके अलावा एनडीटीवी के धारावाहिक 'अर्ज किया है', एशियन टीवी के धारावाहिक 'हँस गुल्ले', ईटीवी के धारावाहिक 'गुदगुदी', 'कबीरा खड़ा बाजार में', 'होली हंगामा' और 'कलांजली', लाइव इंडिया के धारावाहिक 'क्या बात है' और 'बहुत खूब' के अनेक भागों में करोड़ों दर्शकों द्वारा संदीप शर्मा को खूब सराहा गया। कविता जगत में अनूठी लोकप्रियता प्राप्त संदीप शर्मा के संचालन में हुए अखिल भारतीय कवि सम्मेलन को धार में भी खूब प्रशंसा प्राप्त हुई है।अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के दौरान गूँजा वाह भाई वाह का शोर*

Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image
न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल और लॉस एंजिल्स फिल्म अवार्ड्स में प्रशंसा बटोरने के बाद, रजित कपूर, मानव विज और साहिल मेहता अभिनीत 'बिरहा-द जर्नी बैक होम' अब 'द ओटावा इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स' में चुनी गई है_
Image
The impact of stress on Psoriasis
Image