बधिरों के लिए आयोजित 6वीं आईडीसीए टी20 नेशनल क्रिकेट चैंपियनशिप 2022 के फाइनल मुकाबले में हरियाणा ने मारी बाजी पावरपैक चैंपियनशिप में 17 राज्यों की टीमों ने लिया हिस्सा, क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हरियाणा, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्णाटक, तेलंगाना, जम्मू & कश्मीर, मध्य प्रदेश, और महाराष्ट्र विल्लू पूनावाला फाउंडेशन ने किया मेगा टी20 नेशनल क्रिकेट चैम्पियनशिप का पूर्ण समर्थन



आगरा , रविवार 20/11/22: बधिरों के लिए आयोजित 6वीं आईडीसीए टी20 नेशनल क्रिकेट चैंपियनशिप 2022 के फाइनल मुकाबले में  हरियाणा  ने  महाराष्ट्र  के ऊपर 7 विकिट  से  जीत हासिल कर, खिताब अपने नाम किया। विल्लू पूनावाला फाउंडेशन के सहयोग से आगरा के एकलव्य स्टेडियम में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता के सेमीफइनल मुकाबले में हरियाणा  और  महाराष्ट्र  के टीमों ने जगह बनाई थी। वहीं क्वार्टर फाइनल में हरियाणा, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्णाटक, तेलंगाना, जम्मू & कश्मीर, मध्य प्रदेश, और महाराष्ट्र  टीम ने अपनी जगह सुनिश्चित की थी। 14 नवंबर से शुरू हुई इस में मेगा प्रतियोगिता में मैन ऑफ़ द मैच  अमित यादव (हरियाणा)  ,मैन ऑफ़ बेस्ट बैटमैन आकाश सिंह (हरियाणा) , मैन ऑफ़ बेस्ट बॉलर कुलदीप सिंह और मैन ऑफ़ सीरीज को दिया गया। रनर अप टीम को ट्रॉफी और मेडल्स, साथ ही विनिंग टीम  हरियाणा  को चैम्पियंस ट्रॉफी और मेमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मुख्य अथिति के रूप में निर्मल गिरी (कैलाश मंदिर महंत )अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 

इस अवसर पर बोलते हुए, इंडियन डेफ क्रिकेट एसोसिएशन (आईडीसीए) की प्रेसिडेंट सुमित जैन ने कहा कि उनको यह खेल खेल कर बहुत ज्यादा अच्छा लगा और उन्होंने कहा कि उनकी फैमिली इस प्रोग्राम को लाइव देख रही होगी तो यह देखकर काफी मन में प्रशंसा हो रही है सुमित जैन ने आगे यह भी कहा कि हम कोशिश करेंगे आगे और बढ़ने की हम पीएम प्रधानमंत्री से भी मिले हैं और आगे भी कई खेल खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे 

विल्लू पूनावाला चैरिटेबल फाउंडेशन के सीईओ जसविंदर नारंग ने कहा, “हम बधिरों के लिए आगामी नेशनल क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए आईडीसीए के साथ सहयोग करके खुश हैं। खेलों में लोगों को प्रेरित करने और एकजुट करने की शक्ति होती है। इंडियन डेफ क्रिकेट एसोसिएशन के 'सपोर्ट पार्टनर' होने के नाते, हम देश के दिव्यांग युवाओं के बीच खेलों को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम हैं।"

बधिरों के लिए आयोजित छठवें आईडीसीए टी20 नेशनल क्रिकेट चैंपियन-2022 में मुख्य अथितियों में विल्लू पूनावाला फाउंडेशन के सीईओ श्री नारंग, दयालबाग संस्थान के रजिस्ट्रार प्रो. आनंद मोहन, कोर्टयार्ड बाय मैरियट आगरा के जीएम श्री सौरभ खन्ना, यूपीडीसीए, महासचिव श्री संतोष श्रीवास्तव, पूर्व क्रिकेटर के के शर्मा व आईडीसीए सीईओ रोमा बलवानी उपस्थित रहीं।

आईडीसीए की सीईओ रोमा बलवानी ने कहा, विजेता टीम  व उपविजेता टीम को बधाई...मैं इस विशाल टूर्नामेंट के पैमाने और आकार से प्रभावित हु। 350 प्रतिभाशाली बधिर क्रिकेट खिलाड़ियों को एक दूसरे के साथ खेलने के लिए लाने के लिए आईडीसीए के अध्यक्ष सुमित जैन को बधाई। यह जीतने और हारने के बारे में नहीं है। प्रत्येक खिलाड़ी एक नायक है और समाज में अपनी पहचान बनाने के लिए प्रयास करने के लिए हमें उन सभी पर गर्व है।

Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
कल की सेहत के लिए स्वस्थ होने के लिए उपयुक्त हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image