सदर्न ट्रैवल्स ने छत्तीसगढ़ में नई शाखा के साथ किया अपना विस्तार


 

रायपुर, 19 दिसम्बर, 2022: पर्यटन एवं आतिथ्य सेवाएं उपलब्ध कराने वाली देश की अग्रणी कंपनी सदर्न ट्रैवल्स ने छत्तीसगढ़ में अपनी पहली शाखा के साथ मध्य भारत में विस्तार किया है। भरोसेमंद एवं प्रतिष्ठित ट्रैवल पार्टनर की यह नई शाखा रायपुर की मेन हाई स्ट्रीट पर मौजूद लोकप्रिय शॉपिंग गंतव्य लालगंगा शॉपिंग मॉल में खोली गई है। इसका लॉन्च 15 दिसम्बर को श्री अलापति प्रवीण कुमार, जॉइन्ट मैनेजिंग डायरेक्टर, सदर्न ट्रैवल्स और श्री अभिजीत सेन रीजनल-मैनेजर- ईस्ट ऑफ सदर्न ट्रैवल्स की मौजूदगी में किया गया। 

छत्तीसगढ़ में नए आउटलेट के लॉन्च के साथ सदर्न ट्रैवल्स मध्य भारत के उपभोक्ताओं को यात्रा का बेजोड़ अनुभव प्रदान करेगी। पाया गया है कि छत्तीसगढ़ के यात्री यूरोप, दुबई, थाईलैण्ड, वियतनाम, सिंगापुर, मलेशिया और मालदीव्स जैसे अन्तर्राष्ट्रीय गंतव्यों की यात्रा पसंद करते हैं, वहीं भारत में वे कश्मीर, गोवा, केरल, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, सिक्किम, दार्जिलिंग, चार धाम, केदारनाथ, वैष्णो देवी और मध्यप्रदेश में जंगल सफारी का लुत्फ़ उठाना पसंद करते हैं। 

‘‘हमारा मानना है कि छत्तीसगढ़ में हमारी नई शाखा क्षेत्र में यात्रा एवं पर्यटन संबंधी सभी ज़रूरतों को पूरा करेगी। इसके साथ हमने देश में अपना विस्तार किया है और देश के हर कोने में यात्रियों के लिए यात्रा के अनुभव को यादगार बनाया है।’’ सदर्न ट्रैवल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अलापति कृष्णा मोहन ने कहा।

छत्तीसगढ़ में इस नई शाखा के साथ कंपनी उपभोक्ताओं को कई सेवाएं प्रदान करेगी जैसे डोमेस्टिक एवं इंटरनेशनल टूर, बजट ग्रुप टूर, हनीमून और पिलग्रिम टूर आदि। हाल ही में सदर्न ट्रैवल्स ने कोलकाता में नई शाखा के साथ पूर्वी भारत में अपनी मौजूदगी का विस्तार किया था।

‘‘आने वाले समय में हमने विदेशी गंतव्यों में भी विस्तार की योजनाएं बनाई है- हम दक्षिण भारत से आगे बढ़कर 2024 तक दक्षिण पूर्व एशिया तक अपना विस्तार करेंगे, इसके बाद अन्य देशों में भी अपनी पहुंच बढ़ाएंगे। सदर्न ट्रैवल्स ने अन्तर्राष्ट्रीय गंतव्यों के लिए भी नई योजनाएं बनाई हैं।’’ सदर्न ट्रैवल्स के जॉइन्ट मैनेजिंग डायरेक्टर अलापति प्रवीण कुमार ने बताया।

Popular posts
कोका-कोला फाउंडेशन ने मध्य प्रदेश के पन्ना में सस्टेनेबल वेस्ट मैनेजमेंट के लिए साहस को अनुदान दिया पन्ना नेशनल पार्क और इस क्षेत्र के 30 गांवों में स्थानीय सरकार की पहल 'क्लीन डेस्टिनेशंस' का समर्थन करने वाली यह पहली मल्टी-स्टेकहोल्डर्स पार्टनरशिप है
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
उद्यमिता के लिए सशक्तिकरण: कैसे तिरोदा की महिलाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था चला रही हैं
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image