महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी ने ग्लोबल वेलनेस एंबेसडर डॉ. रेखा चौधरी द्वारा आयोजित वर्ल्ड डिजिटल डिटॉक्स डे पर सेलिब्रिटी आइकॉन को सम्मानित


विश्व डिजिटल डिटॉक्स दिवस 2022 के अवसर पर, महाराष्ट्र सरकार ने प्रसिद्ध मनोरंजन जगत के कई   हस्तियों को सम्मानित करने के लिए  सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम को भारत की ग्लोबल वेलनेस एंबेसडर डॉ. रेखा चौधरी भी शामिल थीं , जिनकी किताब इंडियाज एंशिएंट लिगेसी ऑफ वेलनेस को 2021 में इवेंट के आखिरी संस्करण में लॉन्च किया गया था।


यह समारोह 10 दिसंबर को मुंबई के दरबार हॉल, राजभवन में महाराष्ट्र के माननीय राज्यपाल, श्री भगत सिंह कोश्यारी की उपस्थिति में आयोजित किया गया था । राज्यपाल ने शाम के विजेताओं को भी सम्मानित किया और आज के दिन और युग में एक डिटॉक्स  के महत्व पर जोर दिया, क्योंकि यह आभासी दुनिया से काफी प्रभावित है।


मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के माननीय राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी, विशिष्ट अतिथि के  रूप में मंजू लोढ़ा, पीयूष जायसवाल कुछ प्रमुख गणमान्य ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।


इस कार्यक्रम के विजेताओं में सतीश कौशिक, अमोल पाराशर, दीपक मुकुट, महीप कपूर, सीमा किरण सजदेह, अज़ीम दयानी और सोनम गुप्ता जैसे कुछ प्रसिद्ध नाम थे।


ग्लोबल वैलनेस अम्बेसेडर  के रूप में, डॉ. रेखा चौधरी ने विश्व डिजिटल डिटॉक्स दिवस की स्थापना की और इसका उद्देश्य आज के समय में डिजिटल दुनिया से दूरी बनाये रखने की सलाह दी । महाराष्ट्र सरकार के समर्थन से, उनका यह काम और अच्छा हो रहा है।

Popular posts
भारती एक्साा लाइफ इंश्योरेंस ने राष्ट्रीनय पुरस्कारर विजेता अभिनेत्री विद्या बालन को अपना ब्राण्ड एम्बेेसेडर बनाया इस सहयोग के माध्य म से, भारती एक्सार लाइफ ने ग्राहक से जुड़ाव मजबूत करने और जीवन बीमा के मामले में सोच-समझकर ज्या दा स्मावर्ट तरीके से आर्थिक फैसले लेने की जरूरत पर जोर देने का लक्ष्य तय किया है
Image
नर्मदा परिक्रमा पथ को सर्व सुविधा युक्त बनाया जाएगा-- मंत्री श्री वर्मा
ज़नपल्स (ज़नरूफ टेक प्राइवेट लिमिटेड) ने एनर्जी सेक्टर में स्टार्टअप इंडिया द्वारा नेशनल स्टार्टअप अवॉर्ड 2021 किया अपने नाम
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image