फिर हुआ सूरज सम्राट का बड़ा धमाका किन्नर प्रधान फिल्म में मिला एंटर10 का साथ।



मुंबई : भोजपुरी फिल्म अभिनेता सूरज सम्राट अभिनीत फिल्म पॉवर ऑफ किन्नर के राइट्स एंटर10 के द्वारा ली गई।जिसमें ऑडियो,वीडियो,डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स शामिल हैं।बताया जा रहा हैं कि नवोदित कलाकारों में से सूरज सम्राट की यह फिल्म सबसे ऊंचे कीमत में बिकी हैं।इस उपलब्धि से सूरज सम्राट काफी खुश हैं।उनकी और भी कई फिल्में हैं,जो बहुत जल्द रिलीज के कगार पर हैं।उम्मीद की जा रहीं हैं कि उनकी बाकी फिल्में भी बड़े चैनल से ही रिलीज की जाएगी।

ज्ञात हो कि ट्रैलर रिलीज के पहले दिन ही एक लाख व्यूज मिलें। जबकि,फिल्म के गाने और पूरी फिल्म भी बहुत जल्द रिलीज की जाएगी।पावर ऑफ किन्नर एक अलग कांसेप्ट और कहानी पर आधारित हैं।जो पूर्ण रूप से किन्नरों के जीवन पर आधारित हैं।कहा जा सकता हैं कि यह फिल्म किन्नरों के जीवन से प्रेरित हैं और उनके जीवन संघर्ष को दिखाया गया हैं।जैसा कि सूरज सम्राट नारी प्रधान फिल्म अर्धांगिनी कर चुके हैं और अब किन्नर प्रधान फिल्म भी।इस तरह से समझा जा सकता हैं कि सूरज सम्राट अलग कांसेप्ट पर काम करने की इच्छा ज्यादा रखते हैं।

सूरज सम्राट इस फिल्म की मुख्य भूमिका में हैं।साथ ही अन्य प्रमुख कलाकार माही खान,राज कपूर  साही,अनूप अरोड़ा,श्रद्धा नवल,शशि भूषण,साहिल शेख,राहुल तोमर,विनय प्रताप सिंह,अजित कुमार,विनय कुमार,श्याम सिंह,जयकांत पांडेय,आशुतोष चौबे,साहब लाल धारी और अन्य हैं।

 गद्दी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता निर्देशक हसन गद्दी,सह निर्माता जयकांत पांडेय और श्याम सिंह,सह निर्देशक अरविंद कुमार व विनय कुमार हैं।फाइट मास्टर शहाबुद्दीन शेख,संगीतकार अमन श्लोक,छायाकार सनी शर्मा,एडिटर दीपक जौल, गीतकार राजेश मिश्रा और पवन मिश्रा,कोरियोग्राफर ज्ञान सिंह,गीतकार प्यारे लाल यादव,सचिंदा पांडे कवच,शेखर मधुर व दीपिका,लेखक रामचंद्र सिंह,पीआरओ रामचंद्र यादव व युधिष्ठिर महतो हैं।

Popular posts
Image
साइट्रोन ने लॉन्च की नई ई-सी 3(Ë-C3) ऑल-इलेक्ट्रिक अब जयपुर के ला मेसन सिट्रोन फिजीटल शो में उपलब्ध है।
Image
दानापानी; भूख-प्यास मिटाने के लिए मेहमानों का छत पर स्वागत या मेरे घर भी प्यास बुझाने आएँगे मेहमान..... "बेज़ुबान हैं, तो क्या हुआ! प्यास हमें भी लगती है गर्मी आ चुकी है, अपनी छत पर हम पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करना भूलिएगा नहीं"
Image
आईसीआईसी प्रूडेंशियल आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ़ एसेसमेंट स्टडी में पाया गया है कि उपभोक्ताओं के अबाधित होने के बाद लोग अब जीवन के प्रति अधिक आशावादी अपना रवैया अपनाते हैं 65.4 रुपये मिलियन का कॉर्पस घृणा के लिए आदर्श माना जाता है कुल आय का 11% अनाचार से संबंधित बचत के लिए संपर्क किया जाता है जो किसी व्यक्ति के अपमान के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं वे 40 साल होने से पहले ही निवेश करना शुरू कर देते हैं 65% उत्तरदाताओं ने अभी तक वार्षिक योजनाओं (वार्षिकी योजनाओं) में निवेश नहीं किया है, जबकि वे ऐसा करने का इरादा रखते हैं
Image
फॉरएवरमार्क आइकन कलेक्शन के आकर्षक नए डिज़ाइन्स के साथ बनाएँ इस वैलेंटाइन्स डे को विशेष
Image