फिर हुआ सूरज सम्राट का बड़ा धमाका किन्नर प्रधान फिल्म में मिला एंटर10 का साथ।



मुंबई : भोजपुरी फिल्म अभिनेता सूरज सम्राट अभिनीत फिल्म पॉवर ऑफ किन्नर के राइट्स एंटर10 के द्वारा ली गई।जिसमें ऑडियो,वीडियो,डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स शामिल हैं।बताया जा रहा हैं कि नवोदित कलाकारों में से सूरज सम्राट की यह फिल्म सबसे ऊंचे कीमत में बिकी हैं।इस उपलब्धि से सूरज सम्राट काफी खुश हैं।उनकी और भी कई फिल्में हैं,जो बहुत जल्द रिलीज के कगार पर हैं।उम्मीद की जा रहीं हैं कि उनकी बाकी फिल्में भी बड़े चैनल से ही रिलीज की जाएगी।

ज्ञात हो कि ट्रैलर रिलीज के पहले दिन ही एक लाख व्यूज मिलें। जबकि,फिल्म के गाने और पूरी फिल्म भी बहुत जल्द रिलीज की जाएगी।पावर ऑफ किन्नर एक अलग कांसेप्ट और कहानी पर आधारित हैं।जो पूर्ण रूप से किन्नरों के जीवन पर आधारित हैं।कहा जा सकता हैं कि यह फिल्म किन्नरों के जीवन से प्रेरित हैं और उनके जीवन संघर्ष को दिखाया गया हैं।जैसा कि सूरज सम्राट नारी प्रधान फिल्म अर्धांगिनी कर चुके हैं और अब किन्नर प्रधान फिल्म भी।इस तरह से समझा जा सकता हैं कि सूरज सम्राट अलग कांसेप्ट पर काम करने की इच्छा ज्यादा रखते हैं।

सूरज सम्राट इस फिल्म की मुख्य भूमिका में हैं।साथ ही अन्य प्रमुख कलाकार माही खान,राज कपूर  साही,अनूप अरोड़ा,श्रद्धा नवल,शशि भूषण,साहिल शेख,राहुल तोमर,विनय प्रताप सिंह,अजित कुमार,विनय कुमार,श्याम सिंह,जयकांत पांडेय,आशुतोष चौबे,साहब लाल धारी और अन्य हैं।

 गद्दी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता निर्देशक हसन गद्दी,सह निर्माता जयकांत पांडेय और श्याम सिंह,सह निर्देशक अरविंद कुमार व विनय कुमार हैं।फाइट मास्टर शहाबुद्दीन शेख,संगीतकार अमन श्लोक,छायाकार सनी शर्मा,एडिटर दीपक जौल, गीतकार राजेश मिश्रा और पवन मिश्रा,कोरियोग्राफर ज्ञान सिंह,गीतकार प्यारे लाल यादव,सचिंदा पांडे कवच,शेखर मधुर व दीपिका,लेखक रामचंद्र सिंह,पीआरओ रामचंद्र यादव व युधिष्ठिर महतो हैं।

Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image
न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल और लॉस एंजिल्स फिल्म अवार्ड्स में प्रशंसा बटोरने के बाद, रजित कपूर, मानव विज और साहिल मेहता अभिनीत 'बिरहा-द जर्नी बैक होम' अब 'द ओटावा इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स' में चुनी गई है_
Image
The impact of stress on Psoriasis
Image