विधानसभा रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे, मनीष झा। राजस्थान में तैनात की टीम 2023 में होने वाले राजस्थान विधान सभा चुनाव को मद्देनज़र रखते हुए जाने माने प्सेफ़ोलॉजिस्ट, राजनीतिक सलाहकार एवं कुशल रणनीतिकार मनीष झा ने राजस्थान में सभी 200 विधान सभा का रिपोर्ट कार्ड बनाने के लिए अपनी टीम उतार दी है।



राजस्थान में विधान सभा चुनाव का बिगुल बज चूका है। नवम्बर 2023 में कौन सी पार्टी की बनेगी सरकार, क्या उत्तराखंड की तरह रिवाज़ टूटेगा, या फिर हिमाचल प्रदेश की तरह जनता अपनी शर्तों पर सत्ता पलट देगी। जनता को अपना एक मज़बूत निर्णय लेने में सहायक होगा विधान सभा का रिपोर्ट कार्ड, 5 करोड़ वोटर्स 200 विधान सभा में करीब हजारों उम्मीदवार अपनी जनता को जीतने की कोशिश करेंगे।

यह रिपोर्ट कार्ड जनता को विधान सभा का एक दर्पण दिखायेगा. इस विश्लेषण में सभी प्रमख पैरामीटर्स जैसे की, विधायक का प्रदर्शन, उम्मीदवारों का कम्पटीशन एनालिसिस, मुख्य मुद्दे, मुख्यमंत्री का प्रदर्शन, जातिगत समीकरण आदि होंगे जो वोटर्स एवं राजनितिक पार्टियों को अपना सही निर्णय लेने में सहायक हो सकते हैं।

क़रीब 100 से भी अधिक ग्राउंड इंटेलिजेंस ऑफ़िसर्स दो चरणों (फरवरी-मार्च और जुलाई-सितंबर) में राजस्थान के हर विधान सभा पर जनता के बीच जाकर 5-10 मानको पर एक रिपोर्ट कार्ड तैयार करेगी। विधान सभा का रिपोर्ट कार्ड मांगने पर उपलब्ध होगा।

मनीष झा ने कहा, “22 से अधिक राज्य विधान सभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव में सटीक एनालिसिस देने के बाद इस बार हम जनता को जागरुक बनाये रखने के लिये विधान सभा स्तर पर एक रिपोर्ट कार्ड तैयार कर रहे हैं। ग़ौरतलब है कि वर्तमान में इस तरह का रिपोर्ट कार्ड आसानी से जनता के लिये उपलब्ध नहीं है। यह रिपोर्ट कार्ड राजनीतिक पार्टियों को भी सही उम्मीदवार चुनने में सहायक साबित हो सकता है। विधान सभा रिपोर्ट कार्ड के साथ साथ हम इस बार वालंटियर नेटवर्क मैनेजमेंट का एक टूल भी लांच करने जा रहे हैं, जो रियल-टाइम में जनता, समर्थकों एवं विधायकों के बीच में जन संवाद स्थापित करने में सहायक है।“

मनीष झा और उनकी संस्था जनाधार इंडिया ने अभी हाल ही में कई राज्यों के विधान सभा चुनावों में सर्वे, रिसर्च एवं राजनीतिक विश्लेषण करके उम्मीदवारों एवं राजनीतिक पार्टियों को सही चुनावी अभियान नियोजित करने में अहम भूमिका निभायी है। 

अबाउट: 

मनीष झा एक कुशल राजनीतिक विश्लेषक एवं जनाधार इंडिया के संस्थापक हैं। मनीष झा ने जयपुर से अपनी शिक्षा प्राप्त की है और आज राजनीतिक विश्लेषक के तौर पर भारत भर में अपनी एक पहचान बनायी है। 

मनीष झा  कई नेशनल न्यूज़ चैनल्स पर भी अपनी सटीक एनालिसिस और वाकचातुर्य से अच्छी ख़ासी लोकप्रियता हासिल की हैं। इन्होंने कई राज्यों में मुख्यमंत्री एवं मंत्री स्तर के राजनीतिज्ञ को अपनी कुशल सलाह एवं चुनाव प्रबंधन कर चुके हैं। 

वेबसाइट: manishkjha.in; janadharindia.com | फ़ोन: 0120-6850588 | ट्विटर: saidbymanishjha

Popular posts
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
Cadbury Dairy Milk Fans create over 1 million versions of their Favourite Chocolate through Madbury 2020
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image