परदेस, कर्मा, राम लखन जैसी फिल्मों से भारतीय सिनेमा का मान बढ़ाने के बाद सुभाष घई ने अपनी सीरीज में एक और शानदार अचीवमेंट जोड़ी बनाई है। सुभाष घई ने व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल के छात्रों के साथ मिलकर हाल ही में भारत के चुनाव आयोग के लिए 'मैं भारत हूं' गीत को कम्पोज़ किया है। भारत के अनुबंध के लिए यह गीत एक विशेष सम्मान है, जो न केवल उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए बढ़ावा देता है, बल्कि लोकतंत्र के लिए महज़ एक वोट का महत्व रखता है। इस गाने को अब तक सिर्फ सिनेमा में ही जगह मिली थी, लेकिन इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए यह गाना अब पूरे देश के तमाम रेलवे स्टेशनों पर सुना जा सकता है।
भारत के चुनाव आयोग की मूल्यवान टीम को धन्यवाद् देते हुए सुभाष घई ने कहा, "मेरा मानना है कि किसी राष्ट्र विशेष या समाज को कविता या संगीत के माध्यम से दिया जाने वाला सामाजिक संदेश अन्य माध्यमों की तुलना में बेहद कारगर होता है। हर एक भारतीय की भावनाओं से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ने वाला और उसे गर्व महसूस कराने वाला गीत 'मैं भारत हूँ' किसी जादू से कम नहीं है, जो तमाम भारतवासियों को अपने देश के लिए वोट करने हेतु प्रेरित करता है। मुझे खुशी है कि यह गीत विभिन्न प्लेटफॉर्म्स के जरिए हर भारतीय तक पहुँच रहा है। भारत के चुनाव आयोग की मूल्यवान टीम को मेरा विशेष धन्यवाद्।"
यह इंटरनेट गीत खूब वायरल हो रहा है, जो कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लगभग 5 लाख दर्शकों के साथ लगातार देश के चाहने वालों को जीत रहा है।