रामकृष्ण परमहंस के जीवन एवं वायर्ड पर आधारित फिल्म जगतगुरु श्री रामकृष्ण का ट्रेलर और गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।



हजारीबाग : झारखंड स्वामी विवेकानन्द के गुरु श्री रामकृष्ण परमहंस के जीवन एवं वचन पर आधारित एक अच्छी फिल्म तैयार की गई है। फिल्म की स्क्रिप्ट श्री रामकृष्ण परमहंस के शिष्यों द्वारा लिखित पुस्तक श्री रामकृष्ण वचनामृत एवं श्री रामकृष्ण लीलाप्रसंग से तैयार की गई है। जिस्का ट्रेलर और गाने इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर और म्यूजिक यूट्यूब के साथ-साथ फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया। अब तक काफी अच्छे व्यूज मिल रहे हैं और लगातार व्यूज बढ़ रहे हैं।

भारत जिस समय आध्यात्मिक और भौतिक पतन की गति में था, तब एक ऐसा संत का जन्म भारत की धरती पर होता है जो त्याग ,कठिन तपस्या और आध्यात्मिक साधना से वेद ज्ञान की उपलब्धि हासिल करते हैं और भारत की दिशा दृष्टि ग्लोरी घोषणा तक पहुंच जाते हैं। कार्य अपने शिष्यों को आगे बढ़ाते हैं। उनके फैसलों को स्वामी विवेकानंद अमेरिका के साथ मिलकर कई देशों तक पहुंचने का काम करते हुए भारत की झलक दिखाते हैं।

 फिल्म जगतगुरु श्री रामकृष्ण में इसी सत्य को दिखाने का काम किया गया है। फिल्म के निर्माता गजानंद पाठक और निर्देशक बिमल कुमार मिश्र हैं। हजारीबाग के कलाकारों ने बहुत खूबसूरत अभिनय किया है। इस फिल्म में भजन सम्राट अनूप जलोटा एवं सुरस्व वाडकर ने भी गाने गाए हैं।

अनूप जलोटा के गाए गीत को स्वामी विवेकानंद जयंती के शुभ अवसर पर वीईसी फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। झारखंड राज्य के लिए यह एक गौरव की बात है कि इस फिल्म का सूटिंग झारखंड में हुआ है। झारखंड के कलाकारों में अमरकांत, चांदनी, श्रेष्ठा, चंचला राय, मुकेश राम प्रजापति, मनोज पांडेय, गजानंद पाठक, संजय तिवारी, अभयांश, सुहान, ने बहुत ही सुन्दर अभिनय किया है। फिल्म का संगीत अजय मिश्रा ने दिया है और छायांकन राहुल पाठक हैं। वह फिल्म के पीआरओ युधिष्ठिर महतो हैं।

Popular posts
Image
साइट्रोन ने लॉन्च की नई ई-सी 3(Ë-C3) ऑल-इलेक्ट्रिक अब जयपुर के ला मेसन सिट्रोन फिजीटल शो में उपलब्ध है।
Image
दानापानी; भूख-प्यास मिटाने के लिए मेहमानों का छत पर स्वागत या मेरे घर भी प्यास बुझाने आएँगे मेहमान..... "बेज़ुबान हैं, तो क्या हुआ! प्यास हमें भी लगती है गर्मी आ चुकी है, अपनी छत पर हम पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करना भूलिएगा नहीं"
Image
आईसीआईसी प्रूडेंशियल आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ़ एसेसमेंट स्टडी में पाया गया है कि उपभोक्ताओं के अबाधित होने के बाद लोग अब जीवन के प्रति अधिक आशावादी अपना रवैया अपनाते हैं 65.4 रुपये मिलियन का कॉर्पस घृणा के लिए आदर्श माना जाता है कुल आय का 11% अनाचार से संबंधित बचत के लिए संपर्क किया जाता है जो किसी व्यक्ति के अपमान के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं वे 40 साल होने से पहले ही निवेश करना शुरू कर देते हैं 65% उत्तरदाताओं ने अभी तक वार्षिक योजनाओं (वार्षिकी योजनाओं) में निवेश नहीं किया है, जबकि वे ऐसा करने का इरादा रखते हैं
Image
फॉरएवरमार्क आइकन कलेक्शन के आकर्षक नए डिज़ाइन्स के साथ बनाएँ इस वैलेंटाइन्स डे को विशेष
Image