फिल्म जगतगुरु श्री रामकृष्ण हकीकत के काफी करीब हैं।



फिल्म जगत्गुरू श्री रामकृष्ण में बाल रामकृष्ण गदाई के चरित्र में अभियांश, किशोर गदाई सुहान, साधक रामकृष्ण अमरकांत राय एवं जगतगुरू श्री रामकृष्ण के चरित्र में गजानंद पाठक आते हैं। वह मां सारदा श्रेष्ठा, विवेकानन्द मुकेश राम प्रजापति, महाशय मनोज पांडेय, पिता खुदीराम दीपक घोष, हलधारी पंडित अजीत अरोरा, माथुर बाबू संजय तिवारी , मां चंद्रमणि चंचला राय , ह्रदय त्रिदेव, हाजरा प्रसंत कुमार पांडेय, बंकिमचंद्र पुरुषोत्तम कुमार, गुरु तोतापुरी प्रदीप कुमार साहू।

फिल्म की कहानी श्री रामकृष्ण परमहंस के शिष्यों द्वारा लिखित पुस्तकें श्री रामकृष्ण वचनामृत एवं श्री रामकृष्ण लीलाप्रसांग से ली गई है। फिल्म के गाने स्वामी विवेकानंद द्वारा गाएंग्ला दावे का हिंदी रचनानुवाद कर प्रस्तुत किया गया है। गानों को आवाज दी है भजन सम्राट अनूप जलोटा , सुरेश वाडकर ने। संगीत अजय मिश्रा का है। छायांकन राहुल पाठक बिमल कुमार मिश्रण का निर्देशन कर रहे हैं और निर्माता गजानंद पाठक फिल्म में अभिनय और कहानी श्री रामकृष्ण परमहंस के वास्तविक स्वरूप को प्रकट करते हैं।

Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image
न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल और लॉस एंजिल्स फिल्म अवार्ड्स में प्रशंसा बटोरने के बाद, रजित कपूर, मानव विज और साहिल मेहता अभिनीत 'बिरहा-द जर्नी बैक होम' अब 'द ओटावा इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स' में चुनी गई है_
Image
The impact of stress on Psoriasis
Image