पूजा अर्चना के साथ निर्देशन गुड्डू जान ने अपनी दो फिल्म राज - नंदिनी और बकरा का प्री प्रोडक्शन शुरू किया।



कलकत्ता :झल्लीवुड टीवी का बैनर बनते जा रहा है नागपुरी फिल्म राज नंदिनी और बकरा का प्री प्रोडक्शन शुरू हुआ। जीएससी द्वारा निर्देशित फिल्म गुड्डू जान ने अपने कलकत्ता स्तिथ कार्यालय में पूजा अर्चना के साथ की। ईश्वर के आशीर्वाद के साथ इन दोनों फिल्मों को शुरू किया गया हैं। जिसका मुहूर्त मार्च में पूरा होना तय है। पहली फिल्म बकरा बनेगी तत्पश्चात राजनंदिनी का निर्माण होगा। निर्देशक का निर्देशन गुडडू जान ने बताया कि प्री प्रोडक्शन के बाद मार्च में इन दोनों फिल्मों का प्रोडक्शन शुरू होगा। दोनों फिल्मों के साथ शूटिंग की जाएगी और दोनों की स्टोरी मॉडर्न आज के समय को देखते हुए देशी अंदाज में बनाए जाएंगे। जो दर्शकों को बहुत पसंद आएंगे। यह दोनों फिल्म नागपुरी भाषा मे बनाई जाएगी। गुड्डू जान कलकत्ता में के बावजूद हमेशा झल्लीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बारे में कुछ न कुछ करते व। लगता रहता है।फिलहाल गुड्डू जान का यूट्यूब चैनल झल्लीवुड टीवी में एक से बढ़कर एक शानदार जबरदस्त मनोरंजक संगीतवीडियो हैं। जो झल्लीवुड को एक अलग पहचान का दावा है। दर्शकों की रिलीज म्यूजिक वीडियो काफी पसंद किए जा रहे हैं। यह दोनों फिल्में भी झल्लीवुड टीवी प्राइवेट लिमिटेड के बैनर बनाए जा रहे हैं। जिस के निर्देशक गुड्डू जान व निर्माता विजय जुमनानी, फिल्म पीआरओ युधिष्ठिर महतो है। जल्दी ही गुडू जान इन फिल्मों से झल्लीवुड में कुछ बड़ी और शानदार करने की कोशिश में हैं। जो झल्लीवुड को एक अलग भविष्य पर ले जाती हैं।

Popular posts
कल की सेहत के लिए स्वस्थ होने के लिए उपयुक्त हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image