सुभाष घई की मुक्ता आर्ट्स ने अपने पहले प्रोडक्शन 'जानकी' के साथ टेलीविजन में किया प्रवेश



आईकॉनिक फिल्म मेकर सुभाष घई टेलीविजन पर जादू बिखेरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं! उनकी कंपनी मुक्ता आर्ट्स ने हाल ही में प्रसार भारती के सीईओ के साथ 'जानकी' नामक महिला सशक्तिकरण पर आधारित डेली सोप बनाने के लिए एक एग्रीमेंट को अंतिम रूप दिया है।  

यह शो मई 2023 में ऑन एयर होने वाला है और शो के 208 एपिसोड की शूटिंग इस फरवरी से शुरू होगी।


सुभाष घई ने कहा, "टेलीविजन सबसे शक्तिशाली माध्यम है जो हमारे देश में मनोरंजन को रिफार्म करने व पुनः परिभाषित करने की ताकत रखता है। 'जानकी' के साथ हमारा लक्ष्य महिला सशक्तिकरण के आंदोलन को मजबूत करना है। जैसा कि 'दूरदर्शन' भारत में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला चैनल है, हमारे पहले डेली सोप के लिए इस तरह के आइकॉनिक ब्रांड के साथ जुड़ना सम्मान की बात है।"


मुक्ता आर्ट्स द्वारा प्रस्तुत 'जानकी' को जैनेश इजारदार, वंदना तिवारी, रेखा बब्बल ने लिखा है। रुतुजा काठे शो की क्रिएटिव डायरेक्टर हैं और शो का निर्देशन जिग्नेश वैष्णव और धर्मेश करेंगे वहीं राहुल पुरी और एसोसिएट प्रोड्यूसर विशाल गांधी इस शो को प्रोड्यूस करेंगे।

Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image
न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल और लॉस एंजिल्स फिल्म अवार्ड्स में प्रशंसा बटोरने के बाद, रजित कपूर, मानव विज और साहिल मेहता अभिनीत 'बिरहा-द जर्नी बैक होम' अब 'द ओटावा इंडियन फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स' में चुनी गई है_
Image
The impact of stress on Psoriasis
Image