सफल करियर के लिए दृढ़ निश्चय करना सिखाता है सरदाना इंटरनेशनल स्कूल सफल करियर के प्रति दृढ़ निश्चय के पूरक के रूप में विख्यात, सरदाना इंटरनेशनल स्कूल



अनन्य दुनिया में विज्ञापन भी काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। शायद ही ऐसा कोई क्षेत्र होगा, जहां आज के समय में प्रतिस्पर्धा देखने को न मिले। और फिर जब बात शिक्षा के क्षेत्र की आती है, तो सभी क्षेत्रों को देखकर शिक्षा का क्षेत्र इस विषय में सबसे आगे दिखाई देता है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि सभी क्षेत्रों के रास्ते शिक्षा के दरवाज़े से बनते हैं। ऐसे में प्रतिस्पर्धा के लिए शिक्षा को अव्वल स्तर लाना किसी भी मायने में गलत नहीं होगा।


लेकिन प्रतिस्पर्धा के बीच एक समस्या का छात्र हमेशा सामना करते हैं, वह ही अपने सफल करियर को लेकर दृढ़ निश्चय है। इस क्षेत्र में विशेष रूप से दिन-प्रतिदिन बढ़ती प्रतिस्पर्धा के डर से कई छात्र अपने सपनों की उड़ान को शिक्षा ग्रहण करने के दौरान रोक देते हैं। बेशक, कक्षाओं में छात्रों को उच्च स्तर की शिक्षा दी जाती है, लेकिन छात्रों को प्रतिस्पर्धा के ब्रेकडाउन को पार करते हुए अपने करियर के लिए दृढ़ निश्चयी रहकर आज कम पढ़ाई में ही सिखाया जाता है। मध्य प्रदेश के अंतर्गत देवास स्थित सरदाना इंटरनेशनल स्कूल सफ़ल करियर के प्रति दृढ़ निश्चय के पूरक के रूप में विख्यात है, जो न केवल अपनी अलग तरह की यात्रा विचारधारा पर संचालित होता है, बल्कि सख्ती से अनुशासन के मार्ग पर चलने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करता है भी करता है। 



सरदाना सर को 26 साल का अनुभव है


सरदाना इंटरनेशनल स्कूल में विद्यार्थियों के बीच इस स्तर का कॉन्फिडेंस निर्मित किया जाता है कि वे भीड़ में अलग से निखरकर आते हैं। इसके पीछे संस्थान के संस्थापक और शिक्षाविद् ललित सरदाना का बहुत बड़ा योगदान है। सरदाना सर पिछले 26 वर्षों से फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथमेटिक्स तीनों ही विषय पढ़ा रहे हैं तथा भारत में सर्वाधिक सिलेक्शन अनुपात दे रहे हैं और स्वयं आईआईटी में ऑल इंडिया 243 वीं रैंक लगाने वाले और सरदाना इंटरनेशनल स्कूल के संचालक ललित सरदाना सर के स्कूल में पूरे भारत से विद्यार्थी पढ़ने आते हैं।



विद्यार्थियों को बनाया जाता है अर्जुन के समान लक्ष्य साधक


संस्थान में विद्यार्थियों को लक्ष्य के प्रति अडिग रहने की सीख दी जाती है, साथ ही उन्हें राह में आने वाली बाधाओं से बखूबी अवगत कराया जाता है, जिससे कि उनका सामना करने के समय कुछ भी उनके लिए नया न हो और दृढ़ता से वे हर एक समस्या का सामना करते हुए अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ते रहे। यह विद्यार्थियों को अर्जुन की तरह लक्ष्य साधक बनाने का कार्य करता है, जो उनके करियर के हर एक मोड़ पर उन्हें सफलता से रूबरू कराता है।


शत-प्रतिशत तक सफलता के आँकड़ें


सरदाना इंटरनेशनल स्कूल का यह प्रतिनिधित्व करता है कि यहां सफलता के अंश प्रतिशत-प्रतिशत होते हैं। इसका नाम है कि यहां छात्रों को समय की बर्बादी न करने की सीख देने के साथ ही एक साल बिना किसी छुट्टी की लगातार परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है। इसके अतिरिक्त, विगत वर्षों के पेपर्स की प्रैक्टिस के साथ ही 40 से भी अधिक फुल सिलेबस के टेस्ट लिए जाते हैं। स्कूल में तैयार किए गए 90 हजार से अधिक की सामग्री के तहत प्रतिदिन न्यूनतम 200 की प्रैक्टिस की जाती है। इस तरह की तैयारी के लिए छात्रों को बैठने के लिए काम करने के लिए तैयार किया जाता है।

Popular posts
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
कल की सेहत के लिए स्वस्थ होने के लिए उपयुक्त हैं
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
by any Indian at the World Series of Poker (WSOP) Creates history at the prestigious WSOP and makes India proud of his achievement by bagging 16th rank at the main event
Image