क्‍या सोनी सब के ‘ध्रुव तारा- समय सदी से परे’ में तारा को पुलिस से बचा लेगा ध्रुव?



सोनी सब के शो 'ध्रुव स्टार-समय सदी से परे' ने ध्रुव (ईशान जोखिम) और ताराप्रिया (रिया शर्मा) की होती प्रेम कहानी से दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है। इस शो को हर जगह से बहुत उम्मीदें और प्यार मिल रहा है। अपनी समय अवधि में लौटने की यात्रा में तारा को कई बाधाओं का सामना करना पड़ा है, लेकिन उसके निश्चय को ऑडियंस ने सत्यापन किया है। आने वाले एपिसोड में ध्रुव हिमपात तोड़ने वाली एक और रुकावट के लिए स्टार की मदद करेगा। 


सुशीला (नीलिमा सिंह) फैसला करती है कि ध्रुव के कनाडा जाने से पहले वह शादी कर लेती है और यह फैसला एक और बड़ी परेशानी लाता है। ध्रुव लगातार सुशीला से कहता है कि उससे शादी नहीं करता, लेकिन सुशीला उसकी बात को गलत समझती है और उस पर उस लड़की से मिलने का दबाव रहता है, जिसे उसने चुना है। अपनी बात साबित करने की कोशिश में ध्रुव नवरंग वैन जैसी एक जगह पहुंच जाती है और खुश हो जाती है। वह स्टार को यह बात बताता है, लेकिन उसे पता चलता है कि स्टार ने हमेशा के लिए अपना घर बंद कर दिया है। दूसरी ओर, तारा की एक लड़की को गुंडों से बचाने की कोशिश में फंसाया जाता है और उसे पुलिस ले जाती है।


क्या ध्रुव को पता चलता है कि स्टार की जान में खतरा है? क्या वह स्टार को गैलेक्सी?


ध्रुव का किरदार निभा रहे ईशान धवन ने कहा, ‘’ध्रुव के तारा की असलियत के करीब पहुँचने के साथ कथानक ज्‍यादा दिलचस्‍प होता जा रहा है और उन दोनों के बीच एक लगाव दिखाई दे रहा है। तारा के एक और मुसीबत में पड़ने के बाद यह देखना रोमांचक होगा कि इस बार ध्रुव उसे कैसे बचाता है। क्‍या यह ध्रुव और तारा की जिन्‍दगी में एक नये अध्‍याय का संकेत है? मैं यकीन से कह सकता हूँ कि आने वाला हफ्ता पेचीदा ट्विस्‍ट्स और टर्न्‍स से भरा है, इसलिये सोनी सब पर ‘ध्रुव तारा’ देखना न भूलें।‘’


देखते रहिये ‘ध्रुव तारा- समय सदी से परे’, सोमवार से शनिवार रात 8:00 बजे सिर्फ सोनी सब पर

Popular posts
Revolutionize your hair growth journey with the Latest Hair Booster technology
Image
डाइजेस्टिव हेल्थ पर नियंत्रण: जानिए विशेषज्ञों द्वारा पित्त नली विकार के बारे में
Image
एफएमसी कॉरपोरेशन ने मध्य प्रदेश में सोयाबीन की फसलों के लिए नए खरपतवारनाशक और किसानों के लिए स्प्रे सेवाओं की शुरुआत की नया गैलेक्सी® एनएक्सटी खरपतवारनाशक दो तरफ़ा प्रहार के द्वारा सोयाबीन की फसलों में घास और चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार दोनों का प्रबंधन करता है।
Image
फॉरएवरमार्क आइकन कलेक्शन के आकर्षक नए डिज़ाइन्स के साथ बनाएँ इस वैलेंटाइन्स डे को विशेष
Image
*जयगुरुदेव आश्रम उज्जैन में राष्ट्रीय स्तर पर हुआ लोकतंत्र सेनानियों का स्वागत सम्मान* *नौजवानों का चरित्र बिगड़ रहा, तुरंत ध्यान देने की जरूरत*
Image