इमरान नज़ीर खान ने ‘भाबीजी घर पर हैं’ में कदम रखा




इमरान नज़ीर खान, कई टेलीविजन शोज, ओटीटी, विज्ञापनों और म्यूजिक एलबम्स में नजर आ चुके हैं और अब यह अभिनेता एण्डटीवी के कल्ट क्लासिक कॉमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में एंट्री करने के लिए तैयार है। इमरान विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख) के छोटे कज़िन और भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान टिम्मी की भूमिका निभायेंगे।


अपने किरदार टिम्मी के बारे में इमरान नज़ीर खान ने बताया, ‘‘मेरा किरदार टिम्मी एक खिलाड़ी और भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान है। वह उसका बहुत सम्मान करता है क्योंकि उसके शुरूआती दिनों में उसने ही उसे क्रिकेट खेलना सिखाया और उसके ही कारण, अब उसका कॅरियर बेहद सफल है। वह एक मैच के लिये कानपुर आता है और अपने कज़िन विभूति नारायण मिश्रा के यहाँ ठहरता है। माॅडर्न काॅलोनी में हर कोई उसके आने से रोमांचित है। वह अंगूरी (शुभांगी अत्रे) को देखता है, उसकी मासूमियत में खो जाता है और उससे इश्कबाज़ी शुरू कर देता है, जिसे देखकर उसके भाई को जलन होती है।’’ बेहद लोकप्रिय शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ से जुड़ने पर उन्होंने कहा, ‘‘यह एक बेहतरीन मौका है और मुझे ‘भाबीजी घर पर हैं’ का हिस्सा बनने की बड़ी खुशी है। मैं नियमित रूप से यह शो देखता रहा हूँ और विभूति मुझे हमेशा से अच्छे लगते हैं। मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं इस बेहतरीन शो का हिस्सा बनूंगा और आसिफ शेख सर के साथ स् क्रीन शेयर करूंगा। मैं पिछले पाँच सालों से इस इंडस्ट्री का हिस्सा हूँ, लेकिन पहली बार मेरा परिवार मुझे इस शो के एपिसोड्स में देखने के लिये उत्सुक है। वे भी इस शो के बड़े प्रशंसक हैं। यह निश्चित तौर पर भारतीय टेलीविजन के सबसे मजेदार और दमदार शोज में से एक है और मैं इसका हिस्सा बनकर सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। इस शो में हर एक्टर की कॉमिक टाइमिंग कमाल की है और सभी एक अजीबोगरीब, मजेदार और दिलचस्प किरदार निभा रहे हैं, जिसे देखकर मेरी भी शो में काम करने की इच्छा हुई।’’ 



इमरान नज़ीर खान को ‘भाबीजी घर पर हैं’ में टिम्मी का किरदार निभाते  देखिये, हर सोमवार से शुक्रवार रात 10:30 बजे!

Popular posts
कोका-कोला फाउंडेशन ने मध्य प्रदेश के पन्ना में सस्टेनेबल वेस्ट मैनेजमेंट के लिए साहस को अनुदान दिया पन्ना नेशनल पार्क और इस क्षेत्र के 30 गांवों में स्थानीय सरकार की पहल 'क्लीन डेस्टिनेशंस' का समर्थन करने वाली यह पहली मल्टी-स्टेकहोल्डर्स पार्टनरशिप है
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
उद्यमिता के लिए सशक्तिकरण: कैसे तिरोदा की महिलाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था चला रही हैं
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image