अदाणी फाउंडेशन की टीम ने राजस्थान के मंहगाई राहत शिविर में सहयोग किया अदाणी फाउंडेशन टीम ने राजस्थान मंहगाई राहत शिविर अभियान में प्रशासन के साथ मिलकर किया ग्रमीणो का पंजीकरण



राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी कैम्प प्रशासन गांवों के संग अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत सोरड़ा, सोनेला और मंगरीवाडा में दो-दो दिवसीय मंहगाई राहत शिविर के आयोजन किए गए। आयोजित कैम्प में प्रभारी उपखंड अधिकारी दुदाराम एवं सोरड़ा सरपंच लेहराराम भाट, सचिव रंजीत सिंह, सोनेला संरपच श्री पिराराम, सचिव कमलेश कुमार, मंगरीवाडा ग्राम पंचायत संरपच मफारामजी, सचिन रतन सिंह के सानिध्य मे कैम्प का शुभारंभ किया गया। आयोजित कैम्प में राजस्व विभाग, पंचायतीराज विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, महिला बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग आदि कई विभागों के स्टॉल्स लगाए गए। 


कैम्प में सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करने का आमजन ने लाभ उठाया। विशेषकर 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 200 यूनिट घरेलू बिजली फ्री, 2000 यूनिट कृषि बिजली फ्री, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा सहित करीब 10 योजनाओं में पंजीयन कराया। आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस नेता भैराराम चौधरी ने बताया कि आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने आमजन के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपये का मुफ्त इलाज, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 1000 रुपये से पेंशन शुरू, अन्नपूर्णा फूड पैकेट, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 200 यूनिट तक घरेलू बिजली फ्री जैसी सुविधाओं से आमजन को लाभान्वित करने का उत्कृष्ट कार्य किया गया है, जो वर्तमान में महंगाई से राहत का काम कर रही हैं। शिविर में ग्रामीणो में सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए काफी उत्साह देखा गया। 


इस दौरान शिविर में रेवदर तहसीलदार जगदीश विश्नोई, अतिरिक्त विकास अधिकारी हरीश सोनी, स्कूल प्रिंसिपल अनिल कुमार जी, कृषि अधिकारी पुराराम चौहान, नायब तहसीलदार पारस कुमार राणा, ग्राम विकास अधिकारी रणजीत कुमार वाणिका, कनिष्क लिपिक कांतिलाल, रमेश कुमार,अमृत लाल, किसान नेता सुजान सिंह वड़वज, सहकारी समिति व्यवस्थापक नारायण लाल राणा, रुड़ाराम, आईटी विभाग से बलदेव राम, बिजली विभाग से एईएन कुलदीप शर्मा, जलदाय विभाग से गोविंदलाल मीणा, जेईएन खुशीराम मीणा, आकाश सहित कई कार्मिक एवं ग्रामीण मौजूद थे। आयोजित महंगाई राहत शिविर में अदाणी फाउंडेशन  के राजस्थान CSR हेड श्री गोपाल सिंह देवड़ा के मार्गदर्शन स्वरूप CSR प्रोजेक्ट ऑफिसर चंचल चौधरी के नेतृत्व में महिला (संगीनी) कार्मिकों एवं कम्प्यूटर अनुदेशकों ने काफी उत्कृष्ट कार्य किया, और सोनेला, मंगरीवाडा व सोरडा ग्राम पंचायत शिविर अंर्तगत 3900 से अधिक ग्रामीण वासियों का पंजीकरण कर, उन्हें लाभ पहुंचाने का कार्य किया।

Popular posts
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
येशु एक अनकही और अनसुनी कहानी है, जिसे पहली बार हिंदी के सामान्य मनोरंजन चैनल पर दिखाया जा रहा है‘‘- विवान शाह
Image
Cadbury Dairy Milk Fans create over 1 million versions of their Favourite Chocolate through Madbury 2020
Image