मुसोपोलिस यूट्यूब चैनल और एंड्रॉयड एप किया गया लॉन्च



रांची : झारखंड बंगाल के लोगों के लिए मुसोपोलिस यूट्यूब चैनल और एंड्रॉयड एप लॉन्च किया गया।बताया जाता हैं कि मुसोपोलिस झारखंड का टेक्निकल इंस्टीट्यूट हैं। मुसोपोलिस टेक्निकल यूट्यूब चैनल पर यूट्यूब और डिजिटल मार्केटिंग के कोर्स के बारे में बताया जाएगा।साथ ही इसमें इंटरव्यू और फोटोग्राफी कोर्स के बारे में भी बताया जाएगा। मुसोपोलिस एंड्रॉयड एप पर एडवांस कोर्स के बारे में बताया जाएगा।जहां विभिन्न कोर्स के लिए फीस निर्धारित किया गया हैं।मुसोपोलिस यूट्यूब चैनल और एप के एंकर झारखंड व बंगाल के कंटेंट क्रिएटर और एजुकेटर यशराज सुनेजा हैं।जिनका अपना म्यूजिक चैनल शिवा म्यूजिक हैं।जिसके लिए 3 गोल्ड प्ले बटन,6 यूट्यूब सिल्वर प्ले बटन मिल चुका हैं।ज्ञात हो कि झारखंड बिहार बंगाल में यशराज सुनेजा से ज्यादा यूट्यूब अवॉर्ड्स अन्य किन्हीं को नहीं मिला हैं।वहीं नागपुरी और बांग्ला गानों के लिए यशराज सुनेजा को कई सम्मान भी मिल चुका हैं।

Popular posts
भारती एक्सा लाइफ ने राष्ट्रीय बीमा जागरूकता दिवस से पहले लगातार दूसरे साल अपनी #SawaalPucho पहल को जारी रखा ~ इस कैंपेन की मदद से कंपनी का मकसद बीमा को लेकर ग्राहकों के सभी सवालों का जवाब देना, उन्‍हें बीमा के बारे में शिक्षित करना और जागरुकता बढ़ाना है ~
Image
कूकु ओटीटी ऐप को जनवरी, 2020 में लॉन्च होने के सिर्फ 15 महीनों में रिकॉर्ड एक करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया
Image
थम्सश अप के साथ शाहरुख खान की तूफानी साझेदारी ने प्रशंसकों को रोमांचित किया
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा • पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है • द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
Image