जाह्नवी कपूर ने अपनी फिल्म 'मिली' के टेलीविजन प्रीमियर से पहले सभी पिताओं के लिए एक भावपूर्ण पत्र लिखा



हर किसी का एक हीरो होता है। कुछ के लिए वह एक स्पष्ट चरित्र दे सकता है, कुछ के लिए वह वास्तविक जीवन का अरबपति हो सकता है, लेकिन कुछ के लिए वह हमेशा उनके पिता जीवित रहेगा। एक पिता, जो हमेशा आपको दिखाता है और आपकी सुरक्षा करता है।


इस फादर्स डे पर जाह्नवी कपूर ने अपनी फिल्म 'मिली' के अपने अनुभव को याद किया। इसमें पिता और बेटी का दिल को छू लेने वाला रिश्ता देखने को मिलता है और साथ ही इसमें बेटियों का डेयरडेविल रुप भी दिखाया गया है। अपने बच्चों के लिए जो कुछ भी वे करते हैं उसके लिए धन्यवाद देते हुए जाह्नवी ने सभी पिताओं के लिए एक हार्दिक नोट लिखा है। 'मिली' का प्रीमियर जी सिनेमा शनिवार, 24 जून को रात 9 बजे होगा।


जाह्नवी ने लिखा है -

जिंदगी एहसासों से रंगी हुई है, कुछ अच्छा तो कुछ बुरा

पर एक भावना जो हमें स्थिति में गिरने से बचाती है, वो है अपना घर होने का एहसास। 

और वो घर आप हो पापा।


हम अक्सर ये कहते हैं कि कैसे पिता आपके सबसे बड़े चियरलीडर होते हैं; 

वो शायद स्पष्ट ना कर पायें पर हमेशा साथ होते हैं।

जहां एक ओर वो पूरी दुनिया की बुराइयों से हमारी जी जा रही सुरक्षा करते हैं, वहीं दूसरी ओर वे हमारे प्रति व्यक्तिगत और प्यार हमें जीवन की वास्तविकताओं का सामना करने के लिए तैयार भी करते हैं।


आप हमारे दोस्तों को मिलनेवाली ताकतें हैं, हमारे सपनों की उड़ान का सबसे बड़ा लॉन्चिंग पैड

हैं, और हम सभी एक-दूसरे का सामना करने के लिए सबसे मजबूत ढाल हैं।

पर आपको हर वक्त इतना निस्वार्थ होना जरूरी नहीं पापा!


जब मैं 'मिली' के सफर की तरफ मुड़कर देख रही हूं, तो उसके पिता का साथ और विश्वास था जिससे उससे मुश्किल काम से लड़ने का जज़्बा मिला। 

हर निडर बेटी के पीछे उसका साथ देने वाला एक पिता होता है और हम उनके सुखद शब्दों में नहीं कर सकते!


एक बेटी

जाह्नवी कपूर कपूर मिलीं


नोट: देखिए एक पिता और बेटी की खूबसूरत कहानी, 'मिली' की वर्ल्ड टीवी प्रीमियर में, इस शनिवार 24 जून, रात 9 बजे केवल ज़ी सिनेमा पर।


https://instagram.com/stories/janhvikapoor/3127864999056431439?utm_source=ig_story_item_share&igshid=YjgzMjc4YjcwZQ== 


24 जून को रात 9 बजे 'मिली' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर जी सिनेमा पर देखें

Popular posts
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
हर जुबां पर बुंदेली ज़ायके का स्वाद चढ़ाने आ रहा बुंदेली शेफ सीजन-2 18 से 45 वर्ष तक की बुंदेली महिलाएं ले सकती हैं हिस्सा प्रतियोगिता में देश के किसी भी कोने से ले सकते हैं भाग बुंदेली शेफ विजेता को मिलेंगे 50 हजार रुपये तक के आकर्षक उपहार
Image
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा • पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है • द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
Image