हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर झुठा फसाने का लगाया आरोप।


उज्जैन  विगत दिनों नागदा थाना क्षेत्र अंतर्गत रोहल खुर्द में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर लगाया बेटे को झूठा फंसाने का आरोप।
उज्जैन मनोहर पिता उदय सिंह भाटी की हत्या के मामले में गिरफ्तार विनोद पिता शंकरलाल  के परिजनों ने सैकड़ों ग्रामीणो  के साथ आकर पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि नागदा पुलिस द्वारा उनके पुत्र को झूठा फंसाया जा रहा है ।
क्योंकि मृतक मनोहर की लाश करंदी रोड पर मिलने की खबर  के बाद पुलिस व मृतक के परिजन तथा ग्रामवासी घटनास्थल पर पहुंचे थे, मृतक की पहचान के समय उसके हाथों में सफेद बाल व चाकू देखा गया था जबकि उनके पुत्र के बाल काले हैं।
 पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि हमें धमकी दी गई थी कि हम बाल व खून के धब्बे बदलकर विनोद को फंसा देंगे पुलिस द्वारा जप्त किए गए विनोद के शर्ट पर खून के दाग नहीं थे। पुलिस ने हत्या के मामले में कई ग्राम वासियों के साथ विनोद को भी पूछताछ के लिए बुलाया था किंतु सभी को छोड़ दिया और विनोद को नहीं छोड़ा।
  *नागदा मंडी थाना प्रभारी श्याम शर्मा *
के अनुसार आरोपी विनोद और मृतक के बीच संबंध थे ,किंतु पूछताछ में पहले तो आरोपी ने मृतक को पहचानने से ही इनकार कर दियाथा, किंतु कड़ी पूछताछ में उसने बताया कि दोनों ने साथ बैठकर शराब पी थी इसी दौरान विवाद हो जाने पर मृतक ने उस पर चाकू निकाल लिया था ।जिसको छीन कर उसने मृतक पर वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।


Popular posts
मिलिए एंडटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की नई दबंग दुल्हनिया 'राजेश' उर्फ ​​गीतांजलि मिश्रा से!
Image
एण्डटीवी की नई प्रस्तुति ‘अटल‘ अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की अनकही कहानियों का होगा विवरण्
Image
"मैं अपने किरदार से गहराई से जुड़ा हूं क्योंकि उसी की ही तरह मैं भी कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता हूं" ज़ी थिएटर के टेलीप्ले 'तदबीर' में वे एक पूर्व सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं
Image
ताइक्वांडो प्रीमियर लीग की द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन दिसंबर 2023 में किया जाएगा • पुरुषों के लिए वेट कैटेगरी 55.1 किलोग्राम से 60.9 किलोग्राम होगी, जबकि महिलाओं के लिए 48.1 किलोग्राम से 53.9 किलोग्राम वेट कैटेगरी निर्धारित है • द्वितीय श्रेणी वेट कैटेगरी का आयोजन 5, 6 और 7 दिसंबर 2023 को किया जाएगा
Image
दीनदयाल बंदरगाह प्राधिकरण को क्वालिटी मार्क अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया
Image